Move to Jagran APP

Laptop Bonanza Sale: HP, ASUS समेत इन कंपनियों के लैपटॉप पर मिल रहा है डिस्काउंट

Flipkart पर आज से Laptop Bonanza Sale की शुरुआत हो गई है। इस सेल में HP ASUS Dell Acer समेत कई ब्रांड्स के लैपटॉप की खरीद पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Wed, 10 Jun 2020 04:46 PM (IST)Updated: Wed, 10 Jun 2020 04:51 PM (IST)
Laptop Bonanza Sale: HP, ASUS समेत इन कंपनियों के लैपटॉप पर मिल रहा है डिस्काउंट
Laptop Bonanza Sale: HP, ASUS समेत इन कंपनियों के लैपटॉप पर मिल रहा है डिस्काउंट

नई दिल्ली, टेक डेस्क। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आज से Laptop Bonanza Sale की शुरुआत हो गई है। इस सेल में HP, ASUS, Dell, Acer समेत कई ब्रांड्स के लैपटॉप की खरीद पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। आज से शुरू हुई ये सेल 13 जून तक चलेगी, चार दिनों तक चलने वाली इस सेल में यूजर्स अपने पसंदीदा लैपटॉप्स को डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस सेल में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Citi बैंक क्रेडिट और डेबिड कार्ड यूजर्स को इंस्टैंट 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। आइए, जानते हैं इस सेल में मिलने वाले प्रमुख लैपटॉप्स के बारे में...

loksabha election banner

HP 15q APU Dual Core A9

लॉकडाउन के दौरान घर से काम करने वाले यूजर्स के लिए ये लैपटॉप एक बेसिक डिवाइस हो सकता है। इस डेली यूज लैपटॉप के फीचर्स की बात करें तो ये 4GB RAM + 1TB हार्ड डिस्क के साथ आता है। इसकी कीमत 25,990 रुपये है।

Asus VivoBook S सीरीज

इस सीरीज के लैपटॉप की कीमत 49,990 रुपये है। ये intel core i5 8th Gen प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 8GB RAM + 1TB स्टोरेज वाला हार्ड डिस्क दिया गया है।

ASUS ROG Strix G Core

गेमिंग लवर्स के लिए आने वाले यह लैपटॉप intel Core i5 9th Gen चिप के साथ आता है। इसकी कीमत 67,990 रुपये है। साथ ही, इसमें ग्राफिक्स के लिए NVIDIA GeForce GTX 1650 ग्राफिक्स ड्राइवर दिया गया है।

Lenovo Ideapad S145

स्लिम डिजाइन के साथ आने वाला यह लैपटॉप महज 23,990 रुपये की कीमत में आता है। यह 4GB RAM + 1TB हार्ड डिस्क स्टोरेज के साथ आता है। इसमें APU A6-9225 चिप दिया गया है।

Apple MacBook Air

Apple MacBook Air Core i5 8th Gen चिप के साथ आता है। इसकी कीमत 89,990 रुपये है। इसमें 8GB RAM और 128GB की स्टोरेज दी गई है। यह लैपटॉप खास तौर प्रीमियम यूजर्स के लिए है।

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.