Move to Jagran APP

सावधान! शाओमी और सैमसंग के स्मार्टफोन्स में सबसे ज्यादा आ रही है खराबी- रिपोर्ट्स

शाओमी के स्मार्टफोन्स भारत में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Thu, 19 Jul 2018 01:48 PM (IST)Updated: Tue, 24 Jul 2018 07:39 AM (IST)
सावधान! शाओमी और सैमसंग के स्मार्टफोन्स में सबसे ज्यादा आ रही है खराबी- रिपोर्ट्स
सावधान! शाओमी और सैमसंग के स्मार्टफोन्स में सबसे ज्यादा आ रही है खराबी- रिपोर्ट्स

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। चीन की निर्माता कंपनी शाओमी भले भी भारत में बेस्ट सेलिंग ब्रैंड्स में नंबर 1 हो लेकिन उसके स्मार्टफोन्स की खराब परफॉर्मेंस उसके लिए चिंता का कारण बन रही है। शाओमी के स्मार्टफोन्स सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।

loksabha election banner

Blancco की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी का बजट स्मार्टफोन Redmi 4 सबसे खराब परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन है। Redmi 4, 9 फीसदी की फेलियर दर से सबसे ऊपर है।

सबसे ज्यादा खराब परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन

  • शाओमी Redmi 4, 9 फीसदी की फेलियर दर से सबसे ऊपर है।
  • मोटो G5S Plus, 6 फीसदी की फेलियर दर से दूसरे स्थान पर है।
  • लेनवो K8 Note, 5 फीसदी की फेलियर दर से दूसरे स्थान पर है।
  • Nokia 6 की फेलियर दर 4 फीसदी है। जो उसे इस लिस्ट में चोथे स्थान पर रख रही है।
  • सैमसंग गैलेक्सी S7 और गैलेक्सी S8 Plus खराब परफॉर्मेंस के मामले में पांचवे और छठे स्थान पर हैं।

सबसे ज्यादा खराब परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन ब्रैंड्स

साउथ कोरिया की निर्माता कंपनी सैमसंग भारत में बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन में दूसरी स्थान पर आती है, लेकिन खराब परफॉर्मेंस के मामले में यह शाओमी को पिछाड़ कर नंबर 1 पर है। सैमसंग 34 फीसदी के साथ खराब परफॉर्मेंस वाली पहली स्मार्टफोन ब्रैंड है।

शाओमी 13 फीसदी की दर से खराब परफॉर्मेंस वाली दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन ब्रैंड है। खराब परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन ब्रैंड्स में मोटोरोला तीसरे स्थान पर है। जबकि एलजी चौथे स्थान पर है। वहीं एचएमडी ग्लोबल(नोकिया) और वनप्लस पांचवे और छठे स्थान पर हैं।

पुराने आईफोन की परफॉर्मेंस है सबसे खराब

खराब परफॉर्मेंस के मामले में आईफोन की हालत दूसरे ब्रैंड्स के मुकाबले अच्छी है, लेकिन इसके फोन भी यूजर्स को निराश कर रहे हैं। दरअसल आईफोन के ट्रैंड को देखा जाए तो पुराने फोन्स की परफॉर्मेंस ज्यादा खराब है।

आईफोन 6, 25 फीसदी से ज्यादा की फेलियर दर से पहले स्थान पर है। आईफोन 6S दूसरे, आईफोन 6S Plus, तीसरे, आईफोन 7S Plus, चौथे, आईफोन 5S पांचवे औऱ आईफोन 8 Plus इस सूची में छठे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें:

Facebook पर अब तक आपने जो भी किया है उसकी यहां मिलती है जानकारी

अब 1 मिनट से भी कम समय में बदलें एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के पोस्टपेड प्लान्स

वाई-फाई नेटवर्क की चोरी पर इस तरह लगाएं रोक, मिनटों में बदले राउटर का पासवर्ड 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.