Move to Jagran APP

जियो फुटबॉल ऑफर क्या है और किन हैंडसेट्स पर है उपलब्ध, जानें

जियो के फुटबॉल ऑफर में यूजर्स को मिल रहे हैं 2,200 रुपये का कैशबैक

By Shridhar MishraEdited By: Published: Tue, 20 Feb 2018 11:25 AM (IST)Updated: Tue, 20 Feb 2018 01:53 PM (IST)
जियो फुटबॉल ऑफर क्या है और किन हैंडसेट्स पर है उपलब्ध, जानें
जियो फुटबॉल ऑफर क्या है और किन हैंडसेट्स पर है उपलब्ध, जानें

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अपने शानदार टैरिफ पलान्स के बाद रिलायंस जियो अब एक और प्लान के साथ बाजार में उतर गया है। रिलायंस जियो अपने नए कस्टमर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक देगा। जियो ने अपने इस ऑफर का नाम ‘फुटबाल ऑफर’ रखा है।

loksabha election banner

क्या है फुटबॉल ऑफर

जियो के फुटबॉल ऑफर के तहत कंपनी 22 स्मार्टफोन कंपनियों के प्रोडक्ट पर कैशबैक ऑफर दे रही है। इस कैशबैक के तहत नए स्मार्टफोन पर जियो का सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

किन कंपनियों पर मिलेगा ऑफर

जियो का फुटबॉल ऑफर सैमसंग, शाओमी, आसुस, 10.or, एलकाटेल, मोटोरोला, पैनासोनिक, हुवावे, नोकिया, एलजी, माइक्रोमैक्स, ब्लैकबेरी, एलवाईएफ,इंटेक्स, जिवी, कॉमियो, स्वाइप,जेन, जिओक्स, सेलकॉन,आईवूमी और सेंट्रिक जैसी स्मार्टफोन कंपनियों पर मिलेगा।

प्लान की वैद्यता

जियो का फुटबॉल ऑफर 15 फरवरी से 31 मार्च 2018 तक के लिए वैद्य है।

कैसे मिलेगा कैशबैक

इस प्लान के तहत जैसे ही कोई ग्राहक पहली बार 198 रुपये या 299 रुपये का रिचार्ज कराएगा, उसके माईजियो खाते में 50 रुपये के 44 वाउचर डाल दिए जाएंगे।

इन फोन्स पर मिलेगा कैशबैक

एलवाईएफ: वॉटर 2, अर्थ 1, वॉटर 1, वॉटर F1S, वॉटर 8, वॉटर 2, वॉटर 10, वॉटर 11, वॉटर 7s, वॉटर F1, विंड 4S, फ्लेम 8, C 451, फ्लेम 1, विंड 3, विंड 1, फ्लेम 7, विंड 7, वॉटर 5, वॉटर 4, वॉटर 6, वॉटर 7

सैमसंग: गैलेक्सी On8, गैलेक्सी On5 Pro, गैलेक्सी On7 Pro, गैलेक्सी On Max, गैलेक्सी On Nxt, गैलेक्सी J3

शाओमी: मी Max 2, मी Mix 2, मी A1, रेडमी Note 4, रेडमी Y1, रेडमी Y1 Lite, रेडमी 4

मोटोरोला: मोटो C Plus, मोटो E4 Plus, लेनेवो K8 Plus, मोटो G5S, मोटो G5S Plus, मोटो Z2 Play

माइक्रोमैक्स: माइक्रोमैक्स Vdeo 1, Vdeo 2, Vdeo 3, भारत 2, Dual 5, कैनवस 2 (2017), Dual 4, सेल्फी 2 Note, सेल्फी 2, सेल्फी 3, कैनवस 1, भारत 4, Evok Dual Note, भारत 2 Plus, कैनवस इनफिनिटी प्रो, कैनवस इनफिनिटी, भारत 3, स्पार्क 4G 2017, भारत 1, भारत 2 Anniversary, भारत 5, भारत 5 Plus

हुवावे: हॉनर 9i, हॉनर 7x, हॉनर 9 Lite

नोकिया: नोकिया 5, नोकिया 6

10.or: 10.or D, 10.or E, 10.or G

ब्लैकबेरी: ब्लैकबेरी KeyOne

आसुस: जेनफोन 2 Laser 5.5, जेनफोन 3 5.2, जेनफोन 3 5.5, जेनफोन 3 Laser, जेनफोन 3 MAX 5.2, जेनफोन 3 MAX 5.5, जेनफोन 3S MAX, जेनफोन 4 Selfie Lite (IN), जेनफोन 4 Selfie Pro, जेनफोन AR, जेनफोन Deluxe, जेनफोन Go 4.5 LTE, जेनफोन Go 5.0 LTE, जेनफोन Go 5.5 LTE, जेनफोन Live, जेनफोन Live(WW), जेनफोन Max, जेनफोन Selfie, जेनफोन Ultra, जेनफोन Zoom S

पैनासोनिक: एलुगा A2, एलुगा A3, एलुगा A3 Pro, एलुगा I2 Activ, P77, एलुगा I5, एलुगा A4, एलुगा Ray 500, एलुगा Ray 700, एलुगा I9 , एलुगा I2, एलुगा Prim, P88, एलुगा Tapp, P71, एलुगा Mark 2, P85, P100, एलुगा Pulse, एलुगा Pulse X, एलुगा Ray X, एलुगा Ray Max, एलुगा Ray, एलुगा I3 Mega, P9, P55 Max, एलुगा Note, एलुगा Arc 2, P55 Novo 4G, P99, P91, एलुगा Mark, P66, एलुगा Turbo, P90 4G, एलुगा Ray 550, एलुगा I7, P95, एलुगा Icon 2, एलुगा Arc, एलुगा I3, एलुगा I4 , P90 3G

एलजी: एलजी V30+, एलजी G6, एलजी Q6/Q6+, एलजी K7i, G4, एलजी V20, एलजी G3, एलजी G4 Stylus, एलजी G Pro 2, एलजी F70, एलजी Magna, एलजी Spirit, एलजी K10 2017, एलजी F60, एलजी K8, एलजी G3 Beat, एलजी G3 Styls, एलजी L70 Plus, एलजी L80 Plus, एलजी K7 LTE, एलजी K10 LTE, एलजी Stylus 2, एलजी X Screen, एलजी G Flex 2, एलजी G5, एलजी G3 Stylus, एलजी X Power, एलजी C70, एलजी Stylus 2 Plus, एलजी Cam Plus

इंटेक्स: एक्वा Zenith, एक्वा Prime 4G, एक्वा Pro 4G, क्लाउड Q11, एक्वा Note 5.5, क्लाउडQ11 4G , एक्वा Strong 5.1+, क्लाउडStyle 4G, एक्वा Amaze+, Elyt-E1, एक्वा Crystal, एक्वा Lions 4G, एक्वा Supreme+, एक्वा Trend Lite, एक्वा Crystal+, ELYT-E7, एक्वा Selfie, एक्वा Lions 3, एक्वा Power IV, एक्वा 5.5 VR+, एक्वा Style III, Elyt E6,एक्वा Lions X1+, एक्वा Lions X1, एक्वा Jewel 2, एक्वा Lions E1

एलकाटेल: U5HD, A310,A3 XL, A5 LED, A7,POP 410, TCL 562

कॉमियो: कॉमियो S1, C2, C1, P1, S1 Lite, C2 Lite

जिवी: एनर्जी E12 , एनर्जी E3, प्राइम P300, रिवोल्यूशन TnT3 , प्राइम P444, प्राइम P30

स्वाइप: Konnect Star, Strike, एलीट Note , एलीट Plus, एलीट Max, एलीट Star, एलीट 2 Plus , एलीट 3, नियो4G, एलीट Sense , एलीट Power, Razor, एलीट VR, नियो Power, एलीट 4G, स्लेट Pro, एलीट 3T, एलीट dual

जेन: सिनेमैक्स Click, एडमायर Thrill, एडमायर Dragon, एडमायर Swadesh, Cinemax 4G, एडमायर Metal, एडमायर Joy, सेंस Plus, सेंस Duo, एडमायर Duo, एडमायर Strong

जिओक्स: एस्ट्रा Star, Duopix F1, एस्ट्रा Blaze, एस्ट्रा Metal 4G, एस्ट्रा Force 4G, एस्ट्रा Colors 4G, एस्ट्रा Viva 4G, एस्ट्रा NXT 4G, एस्ट्रा NXT Pro, एस्ट्रा Champ+ 4G, एस्ट्रा Young 4G, एस्ट्रा Young PRO, एस्ट्रा Curve 4G, एस्ट्रा Titan 4G, Duopix R1

सेलकॉन: Mega, डायमंड U, UFEEL 4G, CliQ, स्मार्ट 4G, डायमंड 4G Plus, डायमंड 4G Tab 7,डायमंड 4G Plus, डायमंड 4G Tab 8, स्पार्क, ऐस, पॉप, मेगा, स्टार 4G, स्विफ्ट 4G, UniQ, CliQ 2

आईवूमी i: Me4, iV Smart 4G, V5, Me3s, i1s, Me1, Me5, Me3, i1

सेंट्रिक: सेंट्रिक P1, P1+, L1, G1, A1, L3

यह भी पढ़ें:

मोदी से लेकर ट्रंप तक, जानें ये बड़ी हस्तियां किन स्मार्टफोन्स का करते हैं इस्तेमाल

इन 3 एप्स की मदद से करें अपने फोन की स्क्रीन को रिकॉर्ड

घर का हिसाब रखना हुआ आसान, एप रखेगा हर खर्चे का ख्याल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.