Move to Jagran APP

जल्द लॉन्च होगा Jio GigaFiber, जानें छोटी से बड़ी हर डिटेल

Jio कंपनी यूजर्स को कनेक्टेड स्मार्ट होम इकोसिस्टम उपलब्ध कराना चाहती है। इसमें तीन सर्विस यानी एक ब्राडबैंड कनेक्शन टीवी कनेक्शन और लैंडलाइन सर्विस शामिल है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Fri, 21 Jun 2019 04:31 PM (IST)Updated: Fri, 21 Jun 2019 05:08 PM (IST)
जल्द लॉन्च होगा Jio GigaFiber, जानें छोटी से बड़ी हर डिटेल
जल्द लॉन्च होगा Jio GigaFiber, जानें छोटी से बड़ी हर डिटेल

नई दिल्ली, टेक डेस्क। पिछले काफी समय से Reliance Jio GigaFiber के लॉन्च होने की बातें सामने आ रही हैं। इस सर्विस की बीटा टेस्टिंग पिछले वर्ष शुरू कर दी गई थी। वहीं, इसका पब्लिक टेस्टिंग फेज भी शुरू कर दिया गया था। इच्छुक यूजर्स 4,500 रुपये का डिपॉजिट अमाउंट देकर फ्री ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्टिविटी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सर्विस को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। Jio कंपनी यूजर्स को कनेक्टेड स्मार्ट होम इकोसिस्टम उपलब्ध कराना चाहती है। इसमें तीन सर्विस यानी एक ब्राडबैंड कनेक्शन, टीवी कनेक्शन और लैंडलाइन सर्विस शामिल है।

loksabha election banner

जानें Jio GigaFiber के बारे में सब कुछ:

बाकी की ब्रॉडबैंड सर्विसेज के विपरीत, GigaFiber फाइबर ऑप्टिक्स नेटवर्क पर काम करेगी। यह सिग्नल में तेज नेटवर्क स्पीड उपलब्ध कराएगी। अन्य ऑपरेटर्स ऑप्टिकल फाइबर प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल केवल नेटवर्क बैकबोन के फाइबर ऑप्टिक्स के लिए करते हैं। वहीं, घरों को मुख्य नेटवर्क से जोड़ने के लिए स्लो केबलों पर भरोसा करते हैं।

GigaFiber सर्विस यूजर्स को औसत रूप से 100Mbps की स्पीड उपलब्ध कराती है। प्रीव्यू ऑफर के तहत यूजर्स को 100Mbps स्पीड उपलब्ध कराई जा रही है। Netflix अपने नेटवर्क ISP स्पीड इंडेक्स में हमेशा सबसे तेज स्ट्रीमिंग स्पीड के लिए GigaFiber को ही पिक करता है।

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो Pixel सीरीज के हैंडसेट अच्छा विकल्प हैं। Google Pixel 3 XL या Google Pixel 3 खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इन लिंक्स पर क्लिक करें।

बाकी की ब्रॉडबैंड सर्विसेज पारंपरिक वाई-फाई राउटर्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन GigaFiber ड्यूल-बैंड वाई-फाई राउटर्स उपलब्ध कराते हैं। ये ज्यादा स्पीड वाली मॉडर्न डिवाइस होंगी।

GigaFiber के तहत टीवी और लैंडलाइन कनेक्शन भी दिया जाएगा। खबरों की मानें तो, Jio Home TV कनेक्शन पर इंटरनेट के जरिए टीवी चैनल्स को स्ट्रीम किया जा सकेगा। इसमें HD चैनल्स भी देखे जा सकेंगे। वहीं, लैंडलाइन कनेक्शन में फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

खबरों के मुताबिक, अगर यूजर्स को 4,500 रुपये ज्यादा लगते हैं तो कंपनी एक दूसरा प्लान भी उपलब्ध करा रही है। इसमें 2,500 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा जिसमें 50Mbps की स्पीड दी जाएगी।

वीवो के स्मार्टफोन्स यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं इन्हें Amazon से ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है।Vivo Y91iको इस लिंक पर जाकर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

iPhone XR को ₹47,090 में खरीदने का मौका, पढ़ें ऑफर डिटेल्स

अब Google सर्च रिजल्ट को किसी के साथ भी आसानी से कर पाएंगे शेयर

गेमिंग सेगमेंट में इस वर्ष Nubia Red Magic 4 हो सकता है लॉन्च 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.