Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio Bharat 4G की पहली सेल हुई लाइव, स्पेशल ऑफर्स में ऐसे खरीदें नया स्मार्टफोन

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Mon, 28 Aug 2023 03:26 PM (IST)

    Jio Bharat 4G First sale Jio Bharat 4G की पहली सेल आज लाइव हो गई है। फोन की खरीदारी कंपनी की ऑनलाइन की जा सकती है। जियो का ये स्मार्टफोन फिजिकल की-बोर्ड के साथ मिलता है। कंपनी ने Jio Bharat 4G को जुलाई में लॉन्च किया था। फोन को 999 रुपये कीमत पर पेश किया गया है। फोन की खरीदारी अमेजने और जियो मार्ट से कर सकते हैं।

    Hero Image
    Jio Bharat 4G की पहली सेल हुई लाइव

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। रिलायंस जियो ने हाल ही में यूजर्स के लिए Jio Bharat 4G को लॉन्च किया था। Jio Bharat 4G की पहली सेल आज लाइव हो गई है।

    फोन की खरीदारी कंपनी की ऑनलाइन की जा सकती है। जियो का ये स्मार्टफोन फिजिकल की-बोर्ड के साथ मिलता है। कंपनी ने Jio Bharat 4G को जुलाई में लॉन्च किया था। फोन को 999 रुपये कीमत पर पेश किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां से कर सकते हैं Jio Bharat 4G की खरीदारी

    Jio Bharat 4G को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, जियो के इस स्मार्टफोन को जियो मार्ट से भी खरीद सकते हैं।

    Jio Bharat 4G फोन के स्पेसिफिकेशंस

    • Jio Bharat 4G फोन के पीछे कार्बन का लोगो मिलता है।
    • Jio Bharat 4G फोन को काले और लाल रंग में पेश किया गया है।
    • फोन में पीछे की ओर एक कैमरा और टॉर्च की सुविधा मिलती है।
    • Jio Bharat 4G फोन में JioCinema का भी फायदा उठा सकते हैं।
    • फोन 1.77-इंच डिस्प्ले के साथ आता है।
    • रिलायंस ने फोन में 128GB तक एक्सटर्नल माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया है।
    • फोन में 0.3-मेगापिक्सल (वीजीए) सेंसर मिलता है।
    • फोन में 1,000mAh की बैटरी दी गई है।

    जियो मार्ट पर मिल रहे हैं ये ऑफर्स

    • जियो मार्ट से पहली तीन खरीदारी पर 250 रुपये की तक बचत की जा सकती है।
    • इसके अलावा, पहली खरीदारी में 100 रुपये कैशबैक का फायदा मिल रहा है।
    • जियो मार्ट से HDFC Bank Credit Card से खरीदारी करते हैं तो 7500 रुपये की मिनिमम खरीदारी के साथ 15 प्रतिशत तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है।
    • 7500 रुपये की मिनिमम खरीदारी के साथ AU Bank Credit Cards से पेमेंट करने पर 2000 रुपये तक की बचत करने का मौका मिल रहा है।

    बता दें, आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 46वीं वार्षिक बैठक (Reliance AGM 2023) भी शुरू हो चुकी है। एजीएम वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित हुई है।