Move to Jagran APP

Jagran HiTech Awards 2021, बजट स्मार्टफोन ऑफ द ईयर कैटेगरी में अवार्ड के लिए ये हैं दावेदार

इसके प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर Sky247 नेटवर्किंग पार्टनर Koo और पार्टनर BetBarter हैं। अवॉर्ड्स के लिए अलग-अलग कैटगरी में ब्रांड्स को नॉमिनेट किया गया है। जिसमें BUDGET SMARTPHONE OF THE YEAR भी एक कैटगरी है आइए जानते हैं इस साल के सबसे अच्छे बजट स्मार्टफोन नॉमिनी के बारे में।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Tue, 23 Nov 2021 04:28 PM (IST)Updated: Tue, 23 Nov 2021 04:28 PM (IST)
Jagran HiTech Awards 2021, बजट स्मार्टफोन ऑफ द ईयर कैटेगरी में अवार्ड के लिए ये हैं दावेदार
यह Jagran Hi-Tech की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। लीडिंग डिजिटल मीडिया jagran.com आगामी 3 दिसम्बर, को 'Jagran HiTech Awards 2021' का आयोजन करने जा रही है। ये Awards मोबाइल (Tech) और मोबिलिटी (Auto) के क्षेत्र में दिग्गजों को दिए जाएंगे। इसके प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर Sky247, नेटवर्किंग पार्टनर Koo और पार्टनर BetBarter हैं। अवॉर्ड्स के लिए अलग-अलग कैटगरी में ब्रांड्स को नॉमिनेट किया गया है। जिसमें BUDGET SMARTPHONE OF THE YEAR भी एक कैटगरी है, आइए जानते हैं इस साल के सबसे अच्छे बजट स्मार्टफोन नॉमिनी के बारे में।

loksabha election banner

Redmi Note 10 Pro

रेडमी नोट 10 प्रो (Redmi Note 10 Pro) एक बजट स्मार्टफोन है। इसकी 6.67 इंच की AMOLED Dot डिस्प्ले दिया है। इसका प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon है। रेडमी नोट 10 प्रो में 5020 mAH की बैटरी के साथ 33W का फास्ट चार्जर दिया गया है। इसमें 8 GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज है।

Redmi Note 10 Pro में क्वैड रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगा पिक्सल का है। 8MP का सेकेण्ड्री और 5MP टेलीमैक्रो और पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है साथ ही 16 MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी पर्पज से दिया गया है | इस फोन में डार्क नाइट, ग्लेशियल ब्लू और विंटेज ब्रॉन्ज जैसे 3 कलर ऑप्शन मिलते हैं। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 18,999.00 रूपये है।

Realme 8i

आज के समय में फोन सबकी जरूरत बन गया है जिसको ध्यान में रखते हुए Tech Companies ने अनेक प्रकार के बजट फ़ोन लांच किया हैं। Realme 8i एक ऐसा ही बजट स्मार्टफोन है जिसकी डिस्प्ले 6.6 इंच की है। इसका Mediatek Helio G96 प्रोससर है। यह फोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसकी बैटरी 5000 mAH की है।

रियलमी 8आई के अलग अलग वेरिएंट में 64GB+4GB रैम, 128GB+4GB रैम और 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। आप अपनी जरूरत के अनुसार फोन चुन सकते हैं। इस फोन में आपको Space Black और Space Purple दो कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसके 6 GB+128 GB ROM वेरिएंट की कीमत 16,100 रूपये हैं जबकि इसके 4 GB RAM+64 GB ROM वेरिएंट को आप मात्र 13,895 रूपये में खरीद सकते हैं।

samsung galaxy m32

सैमसंग गैलेक्सी एम32 (samsung galaxy m32) अच्छे फीचर वाला एक Budget Smartphone है। इसमें 6.4 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह MediaTek Helio G80 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 6000 mAH की बैटरी दी गयी है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 11 है।

अगर इसके स्टोरेज सिस्टम की बात की जाए तो इसके अलग-अलग वेरिएंट में 64GB+4GB RAM, 128GB+6GB RAM, 128GB+8GB RAM का स्लॉट दिया गया है। Samsung galaxy m32 में क्वैड कैमरा दिया गया है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 MP दूसरा 8MP बाकि दोनों कैमरे 2MP का है। साथ ही इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें आपको Black और Light Blue 2 कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Xiaomi Poco M3 Pro

शाओमी पोको एम3 प्रो (Xiaomi Poco M3 Pro) में 6.5 इंच का 1080 x 2400 पिक्सल के रेसोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर है। Xiaomi Poco M3 Pro ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। जिसका पहला कैमरा 48 MP का है और दूसरा और तीसरा कैमरा 2 MP का है।

इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगा पिक्सल है। साथ ही इस फोन में ड्यूल LED, dual-tone फ्लैश और HDR पैनोरेमा जैसे फीचर मिलते हैं। Xiaomi Poco M3 Pro में 4GB रैम +64GB और 6GB रैम +128GB इंटरनल स्टोरेज के वैरिएंट आते हैं। इसमें 5000 mAh बैटरी दी गयी है। इसके सभी वैरिएंट की कीमत 13,000 से 16,000 रूपये तक है।

Motorola Moto G40 Fusion

मोटोरोला मोटो जी40 फ्यूज़न (Motorola Moto G40 Fusion) एक बजट स्मार्टफोन है जिसमें 6.8 इंच की स्क्रीन दी गयी है। यह Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसका प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 732G है।

इस फोन में 4GB रैम+64GB और 6GB + 128GB स्टोरेज वाले 2 वैरिएंट आते हैं। इसकी बैटरी कैपेसिटी 6000mAH है। मोटोरोला मोटो जी40 फ्यूज़न में Dynamic Gray और Frosted Champagne दो कलर ऑप्शन आते हैं। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 15,499 रुपये है। 

अवॉर्ड और नॉमिनी के बारे में और अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। https://event.jagran.com/events/hitech-awards/mobile.html


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.