Move to Jagran APP

Jagran HiTech Awards 2020: स्मार्ट वियरेबल ऑफ द ईयर के ये हैं दावेदार

ये पुरस्कार मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के क्षेत्र में दिया जाएगा। इस पुरस्कार समारोह की सबसे खास बात ये है कि यहां मोबाइल और मोबिलिटी के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिया जाएगा। तो चलिए अब स्मार्ट वियरेबल ऑफ द ईयर के दावेदारों के बारे में जानते हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Thu, 26 Nov 2020 09:40 PM (IST)Updated: Thu, 26 Nov 2020 09:40 PM (IST)
Jagran HiTech Awards 2020: स्मार्ट वियरेबल ऑफ द ईयर के ये हैं दावेदार
यह दैनिक जागरण की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली। लीडिंग डिजिटल मीडिया jagran.com 30 नवंबर, 2020 को 'HiTech Awards 2020' का आयोजन कर रहा है। इसका प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर FUN88 और को-स्पॉन्सर Amazon है। ये पुरस्कार मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के क्षेत्र में दिया जाएगा। इस पुरस्कार समारोह की सबसे खास बात ये है कि यहां मोबाइल और मोबिलिटी के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिया जाएगा। तो चलिए अब स्मार्ट वियरेबल ऑफ द ईयर के दावेदारों के बारे में जानते हैं।

prime article banner

Apple Watch Series 6

 

एप्पल वॉच सीरीज 6 (Apple Watch Series 6) को ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत की शुरुआत 40,900 रुपये से है। जिसमें GPS वेरिएंट भी शामिल है। इसके GPS और सेलुलर वेरिएंट की कीमत 49,900 रुपये है। इसके वॉच 40mm और 44mm वाले दो वेरिएंट हैं। इस वॉच के सिल्वर स्टेनलेस स्टील वेरिएंट की कीमत 69,990 रुपये है। जिसके साथ व्हाइट स्पोर्ट्स स्ट्रैप, चार्जिंग केबल, फैमिली सेटअप, फिटनेस प्लस, ECG और ई-सिम के साथ ब्लड ऑक्सीजन सेंसर दिया गया है। इसमें हैंडवॉश रिमाइंडर भी है। सीरीज 6 में 1.78 इंच का रेटिना LTPO OLED डिस्प्ले, मजबूत ग्लास, S6 प्रोसेसर, 64 बिट डुअल कोर प्रोसेसर, W3 वायरलेस चिप मौजूद है। ये वॉच पानी में खराब नहीं होगी। हालांकि इसमें मैग्नेटिक चार्जर से चार्ज करने की सुविधा ही है। 

GOQii Vital 3.0

GOQii वाइटल 3.0 (GOQii Vital 3.0) एक तरह का फिटनेस बैंड है, जो शरीर का तापमान भी जांच सकता है। यह बैंड ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट और सोने के पैटर्न की भी जानकारी देता है। कंपनी ने इस खास बैंड को बनाने के लिए जर्मनी की हेल्थ टेक कंपनी Thryve के साथ साझेदारी की है। इस बैंड की कीमत 3,999 रुपये है। इसमें वाटरप्रूफ कलर डिस्प्ले है, साथ में एक हफ्ते तक चलने वाली बैटरी है। इस बैंड को पहनने के बाद यूजर मोबाइल पर आने वाले फोन, मैसेज और नोटिफिकेशन भी देख सकता है। इसे GOQii ऐप पर आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें हार्ट रेट मोड के अलावा एक्सरसाइज मोड भी है। 

Fitbit Sense

फिटबिट सेंस (Fitbit Sense) एक अमेरिकी फिटनेस बैंड है, जिसकी कीमत 34,999 रुपये है। इस बैंड को बनाने में कंपनी ने नवीनतम सेंसर और सॉफ्टवेयर तकनीक का इस्तेमाल किया है। जो कोरोना वायरस से जुड़े लक्षण को लेकर भी सूचना दे सकता है। कंपनी का ऐसा दावा है कि इस बैंड में सांस लेने की गति और हार्ट रेट के बीच अंतर का पता चलता है, जिससे कोरोना वायरस की जानकारी मिल जाती है। इसके साथ तनाव का स्तर भी इससे पता चल जाता है। यह दुनिया का पहला ऐसा फिटनेस बैंड है, जो Electrodermal एक्टिविटी (EDA) सेंसर के साथ आता है। इससे शरीर के पसीने के बारे में पता चल जाता है। 

Samsung Galaxy Watch 3

सैमसंग गैलेक्सी वॉच 3 (Samsung Galaxy Watch 3) को कई वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 41mm वेरिएंट की बात करें तो यह मायस्टिक ब्रोंज और मायस्टिक सिल्वर कलर में मिलता है, जिसमें WiFi सपोर्ट है। इसकी कीमत 29,990 रुपये है। इसके 4G वेरिएंट की कीमत 34,490 रुपये है। इसमें 360x360 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 1.2 इंच का सर्कुलर सुपर AMOLED डिस्प्ले है। वहीं इसका 45mm वेरिएंट मायस्टिक सिल्वर और मायस्टिक ब्लैक कलर में उपलब्ध है। जिसकी कीमत 32,990 रुपये है। इसके 4G वेरिएंट की कीमत 38,990 रुपये है। इसका डिस्प्ले साइज 1.4 इंच का है। जिसकी सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास DX है।

Mi Watch Revolve

एमआई वॉच रिवॉल्व (Mi Watch Revolve) सर्कुलर डायल के साथ आती है। इसमें हार्ट रेट वेरिएबिलिटी ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस लेवल मॉनिटरिंग, दायीं ओर दो फिज़िकल बटन जैसे फीचर हैं। स्टेनलेस स्टील के साथ 46mm साइज की कीमत 10,999 रुपये है। क्रोम सिल्वर और मिडनाइट ब्लैक कलर जैसे विकल्पों में मिलने वाली इस वॉच में 454x454 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 1.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास, पीक ब्राइटनेस 450 nits भी हैं। इसमें शियोमी वियर ऐप का इस्तेमाल हो सकता है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 बीएलई, WiFi, GPS और ग्लोनास दिया गया है। इसमें 420mAh की बैटरी मिलती है। ये फुल चार्ज के बाद दो हफ्ते तक चल सकती है। इसके साथ ही इसमें PPG हार्ट रेट सेंसर, थ्री-एक्सिस एक्सीलेरेशन सेंसर, जायरोस्कोप, जियो मैग्नेटिक सेंसर, बैरासेप्टर और एम्बिएंट लाइट सेंसर मिलता है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.