Move to Jagran APP

Jagran HiTech Awards 2020: कैमरा फोन ऑफ द ईयर के ये हैं दमदार दावेदार

ये पुरस्कार मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के क्षेत्र में दिया जाएगा। इस पुरस्कार समारोह की सबसे खास बात ये है कि यहां मोबाइल और मोबिलिटी के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें कुल 32 श्रेणियां हैं जिसमें 13 मोबाइल फोन और 19 ऑटोमोबाइल की श्रेणियां शामिल हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Thu, 26 Nov 2020 09:31 PM (IST)Updated: Thu, 26 Nov 2020 09:31 PM (IST)
Jagran HiTech Awards 2020: कैमरा फोन ऑफ द ईयर के ये हैं दमदार दावेदार
यह दैनिक जागरण की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली। लीडिंग डिजिटल मीडिया jagran.com 30 नवंबर, 2020 को 'Jagran HiTech Awards 2020' का आयोजन कर रहा है। इसका प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर FUN88 और को-स्पॉन्सर Amazon है। ये पुरस्कार मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के क्षेत्र में दिया जाएगा। इस पुरस्कार समारोह की सबसे खास बात ये है कि यहां मोबाइल और मोबिलिटी के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें कुल 32 श्रेणियां हैं, जिसमें 13 मोबाइल फोन और 19 ऑटोमोबाइल की श्रेणियां शामिल हैं। 

loksabha election banner

Google Pixel 4A

 

गूगल पिक्सल 4ए (Google Pixel 4A) के रियर में 12MP का कैमरा मिलता है। जिसके साथ HDR+, ड्यूल एक्सपोजर कंट्रोल्स, टॉप शॉट और पोर्ट्रेट मोड जैसे फीचर्स हैं। गूगल पिक्सल 4ए की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें स्ट्रीट फोटोग्राफी कैपेबिलिटी के साथ नाइट साइट और फ्यूज्ड वीडियो स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसके साथ ही फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर मिलता है। स्मार्टफोन में अपर्चर की बात करें तो यह f/2.0 का है। वहीं इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।   

OnePlus 8 Pro

वनप्लस 8प्रो (OnePlus 8 Pro) स्मार्टफोन में 48MP का प्राइमेरी कैमरा सेंसर मिलता है। जो सोनी IMX 689 कैमरा सेंसर है। इस स्मार्टफोन का दूसरा इमेज सेंसर 48MP सोनी IMX 586 अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। इसका तीसरा कैमरा सेंसर 8MP का हाइब्रिड जूम कैमरा लेंस है। वहीं इस स्मार्टफोन में 30X डिजिटल जूम के साथ-साथ OIS सपोर्ट भी मिलता है। इसमें क्वाड कैमरा सेटअप सपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है।

Samsung Note 20 Ultra

सैमसंग नोट 20 अल्ट्रा (Samsung Note 20 Ultra) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ मिलता है। 12MP का सेकेंडरी सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ मिलता है। इसमें 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 50x स्पेस जूम सपोर्ट है। तीसरे कैमरे की बात करें तो वह एक लेजर ऑटोफोकस मॉड्यूल है। Samsung के नोट 20 अल्ट्रा में 10 मेगापिक्सर का सेल्फी कैमरा भी है। इसके कैमरे की खासियत ये है कि इसमें फ्लैश LED लाइट मौजूद है।  

Vivo X50 Pro

वीवो एक्स50 प्रो (Vivo X50 Pro) स्मार्टफोन को खासतौर पर फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए लाया गया है। इसमें गिंबल कैमरा है। जिसके साथ 60X जूम है। इसमें वीवो एक्स50 के जैसा ही कैमरा सेटअप भी मिलता है। साथ में 48MP वाले लेंस को कस्टमाइज किया गया है। फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा है। वहीं पीछे की ओर क्वाड कैमरा सेटअप है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर f/1.6 अपर्चर के साथ मिलता है। 13MP का पोर्ट्रेट कैमरा f/2.46 अपर्चर के साथ मिलता है। वहीं 8MP का टेलीफोटो शूटर f/3.4 अपर्चर के साथ मिलता है। इसमें 8MP का मैक्रो कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ मिलता है।

OPPO Reno 4 Pro

ओप्पो रेनो 4 प्रो (OPPO Reno 4 Pro) में चार रियर कैमरे मिलते हैं। इसमें f/1.7 अपर्चर के साथ पहला लेंस 48MP का Sony IMX 586 सेंसर है। दूसरा लेंस 8MP का अल्ट्रा वाइड है। इसमें तीसरा लेंस 2MP का मैक्रो लेंस हैं और चौथा लेंस 2MP का मोनो लेंस है। सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इस लेंस के साथ अल्ट्रा नाइट सेल्फी मोड भी आता है, जिससे रात के समय अच्छी सेल्फी ली जा सकती है। वीडियोग्राफी के लिए भी ये स्मार्टफोन काफी अच्छा माना जाता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.