Move to Jagran APP

Jagran HiTech Awards 2020: प्रीमियम फोन ऑफ द ईयर के ये हैं दमदार दावेदार

लीडिंग डिजिटल मीडिया jagran.com 30 नवंबर 2020 को Jagran HiTech Awards 2020 का आयोजन कर रहा है। इसका प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर FUN88 और को-स्पॉन्सर Amazon है। ये पुरस्कार मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के क्षेत्र में दिया जाएगा। इसमें कुल 32 श्रेणियां हैं।

By Ajay VermaEdited By: Published: Thu, 26 Nov 2020 09:02 PM (IST)Updated: Thu, 26 Nov 2020 09:02 PM (IST)
Jagran HiTech Awards 2020: प्रीमियम फोन ऑफ द ईयर के ये हैं दमदार दावेदार
Jagran HiTech Awards 2020 की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली। लीडिंग डिजिटल मीडिया jagran.com 30 नवंबर, 2020 को 'Jagran HiTech Awards 2020' का आयोजन कर रहा है। इसका प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर FUN88 और को-स्पॉन्सर Amazon है। ये पुरस्कार मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के क्षेत्र में दिया जाएगा। इसमें कुल 32 श्रेणियां हैं, जिसमें 13 मोबाइल फोन और 19 ऑटोमोबाइल की श्रेणियां शामिल हैं। तो चलिए अब जानते हैं कि प्रीमियम फोन ऑफ द ईयर के दावेदार कौन हैं।

loksabha election banner

Samsung Note 20 Ultra

सैमसंग नोट 20 अल्ट्रा (Samsung Note 20 Ultra) को 12GB तक रैम वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। इसमें 6.9 इंच का WQHD डिस्पले है। यह एक तरह का डायनामिक एमोलेड डिस्पले है। इस फोन के साथ Exynos 990 और स्नैपड्रैगन 865 प्लस प्रोसेसर मिलता है। इसमें 12GB रैम और 512GB की स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। जिसमें से एक 108MP का है। दूसरा कैमरा 12MP का है जबकि तीसरा कैमरा 12MP का है। ये स्मार्टफोन सेल्फी के लिए काफी बेहतर माना जाता है, क्योंकि इसमें 10MP का लेंस आता है। फोन वीडियोग्राफी के लिए बेहतर है क्योंकि इसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और 50X स्पेस जूम की सुविधा मिलती है। Samsung Note 20 Ultra स्मार्टफोन के साथ 5G, 4G LTE, WiFi 6, ब्लूटूथ 5.0, NFC और USB टाइप-सी पोर्ट मिलता है। इसके साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसकी बैटरी लाइफ भी अच्छी है, स्मार्टफोन की बैटरी 4500mAh की है।

OnePlus 8 Pro

वनप्लस 8 प्रो (OnePlus 8 Pro) में 6.78 इंच का QHD प्लस डिस्प्ले है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया जाता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें क्वाड कैमरा सेटअप सपोर्ट के साथ चार कैमरा मिलते हैं। पहला कैमरा 48MP का प्राइमरी सेंसर है। दूसरा 8MP का टेलीफोटो लेंस, तीसरा 48MP का tertiary सेंसर और चौथा 5MP का कलर फिल्टर सेंसर है। फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। इसकी बैटरी की बात करें तो 4,510mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिहाज से 5G, 4G LTE, WiFi, ब्लूटूथ, GPS और USB पोर्ट टाइप-सी की सुविधा मिलती है।  

iPhone 12 Pro

 आईफोन 12 प्रो (iPhone 12 Pro) स्मार्टफोन में 128GB स्टोरेज मिलती है। यह फोन डुअल-सिम पर चलता है, जिसके साथ सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले आता है। इस साल लॉन्च हुईं iPhone की सीरीज 5G सपोर्ट के साथ आई है। हालांकि, भारत में इस सेवा की शुरुआत अभी नहीं हुई है, ऐसे में इसका लाभ यहां नहीं उठाया जा सकता। इस स्मार्टफोन की 6.1 इंच स्क्रीन है। iPhone 12 Pro में 12MP रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें f/1.6 अपर्चर के साथ वाइड एंगल लेंस, f/2.4 अपर्चर के साथ अल्ट्रा-वाइड लेंस, f/2.0 अपर्चर के साथ टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। नाइट फोटोग्राफी या कम रोशनी में बेहतर तस्वीर लेने के लिए नाइट-मोड पोर्ट्रेट्स फीचर मिलता है। साथ ही इसमें ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) के लिए LiDAR स्कैनर भी मिलता है। फोन 4x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है। इसके साथ 17 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक और मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग (15W तक) और वायरलेस चार्जिंग (7.5W तक) का सपोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy Fold 2

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 2 (Samsung Galaxy Fold 2) के साथ बड़ा फ्लेक्सिबल डिस्पले और अल्ट्रा थिन ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में वायरलेस पावर शेयर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इस फोन में 7.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन के मुड़ने के बाद सुपर AMOLED इनफिनिटी फ्लैक्स डिस्प्ले मिलता है। इसमें 12GB रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 865 प्लस प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज को मेमोरी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसका मेन कैमरा 12MP का है। दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस है और तीसरा 12MP का टेलीफोटो लेंस है। स्मार्टफोन में 4k वीडियो और स्लो मोशन वीडियो (960fps) रिकॉर्ड किया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन में विशेष रूप से 10MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 4500mAh की बैटरी मिलती है और कनेक्टिविटी के लिहाज से 5G, 4G LTE, WiFi, ब्लूटूथ, GPS और USB पोर्ट टाइप-सी की सुविधा भी मिलती है।  

Moto Razr 5G

मोटो रेजर 5जी (Moto Razr 5G) में 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर है। इसमें फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले है, जो 6.2 इंच का है। स्मार्टफोन की बॉडी मेटल, ग्लास और 7000 सीरी एल्यूमीनियम से बनाई गई है। डुअल सिम सपोर्ट वाले इस फोन में My UX ओएस है। वहीं फोल्ड होने के बाद 2.7 इंच का दूसरा OLED डिस्प्ले मिलेगा। इसमें स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर भी मौजूद है। फोन के साथ एड्रिनो 620 GPU, 8GB रैम और 256GB की स्टोरेज मिलती है। कैमरे पर आएं तो इसमें मेन कैमरा 48MP का है, जिसका अपर्चर f/1.7 है। इसके साथ लेजर ऑटोफोकस टेक्नोलॉजी सपोर्ट मिलता है। सेल्फी के लिए फोन इसलिए अच्छा है, क्योंकि इसमें डबल सेल्फी कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 2800mAh की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.