Move to Jagran APP

Infinix Inbook X1 जल्द भारतीय बाजार में लेगा एंट्री, मिल सकती है 55Whr की बैटरी, जानिए संभावित कीमत

Infinix Inbook X1 लैपटॉप की भारत में लॉन्चिंग का ऐलान हो गया है। लेकिन लॉन्चिंग तारीख की घोषणा नहीं की गई है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इनबुक एक्स 1 लैपटॉप में एचडी डिस्प्ले और इंटेल कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है।

By Ajay VermaEdited By: Published: Tue, 23 Nov 2021 01:15 PM (IST)Updated: Tue, 23 Nov 2021 01:15 PM (IST)
Infinix Inbook X1 जल्द भारतीय बाजार में लेगा एंट्री, मिल सकती है 55Whr की बैटरी, जानिए संभावित कीमत
अगामी लैपटॉप की यह है प्रतीकात्मक फाइल फोटो

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Infinix ने अपने शानदार लैपटॉप Infinix Inbook X1 की भारत में लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। इस लैपटॉप को जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इसमें इंटेल कोर आई3, आई5 और आई7 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा लैपटॉप में एचडी डिस्प्ले से लेकर दमदार बैटरी तक मिलेगी। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से की जा सकती है। बता दें कि इससे पहले इनफिनिक्स ने इनबुक एक्स 1 लैपटॉप को लॉन्च किया था।

loksabha election banner

Infinix के मुताबिक, अगामी इनबुक एक्स 1 लैपटॉप का वजन 1.48 किलोग्राम होगा। इसकी बॉडी में मेटल का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा लैपटॉप में 55Whr की बैटरी दी जाएगी, जिसको लेकर 13 घंटे का बैटरी बैकअप का दावा किया गया है। वहीं, लैपटॉप को Aurora Green, Noble Red और Starfall Grey कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा।

Infinix Inbook X1 लैपटॉप की संभावित स्पेसिफिकेशन

Infinix Inbook X1 लैपटॉप में 55Whr की बैटरी दी जाएगी, जो 65W चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इस लैपटॉप में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, यूएसबी 2.0 पोर्ट, एचडीएमआई, 3.5mm हेडफोन जैक और एसडी कार्ड रीडर जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा लैपटॉप में बड़ी स्क्रीन मिलने की उम्मीद है।

Infinix Inbook X1 की संभावित कीमत

कंपनी ने अभी तक Infinix Inbook X1 लैपटॉप की लॉन्चिंग तारीख और कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन लीक्स की मानें तो इस अगामी लैपटॉप की कीमत 30,000 से 40,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। इसकी माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर भी एक्टिव हो गई है।

जुलाई में लॉन्च किया था स्मार्ट टीवी

इनफिनिक्स ने जुलाई में स्मार्टफोन के अलावा स्मार्ट टीवी Infinix X1 को पेश किया था। इस टीवी में 40 इंच की स्क्रीन है, जो ब्लू लाइट रिडक्शन तकनीक से लैस है। इसका डिस्प्ले HDR 10 सपोर्ट करता है। इसके अलावा टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 24W बॉक्स स्पीकर दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.