Move to Jagran APP

Infinix InBook X1 लैपटॉप 8 दिसंबर को भारत में देगा दस्तक, यहां जानें स्पेसिफिकेशन्स

Infinix InBook X1 Launch यह एक लाइटवेट और स्लिम लैपटॉप होगा। इसका वजन 1.48 किग्रा होगा। जबकि थिकनेस 16.3mm होगा। लैपटॉप लाइटवेट फुल मेटल बॉडी में आएगा। Infinix Inbook X1 लैपटॉप के तीन मॉडल को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Tue, 30 Nov 2021 03:32 PM (IST)Updated: Tue, 30 Nov 2021 03:32 PM (IST)
Infinix InBook X1 लैपटॉप 8 दिसंबर को भारत में देगा दस्तक, यहां जानें स्पेसिफिकेशन्स
यह Infinix लैपटॉप की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Infinix InBook X1 लैपटॉप भारत में 8 दिसंबर को लॉन्च होगा। अपकमिंग लैपटॉप की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से होगी। लैपटॉप में कुछ इंडस्ट्री लीडिंग फीचर्स मिलेंगे। यह एक अफोर्डेबल लैपटॉप होगा। जिसे खासतौर पर कंज्यूमर सेंट्रिक लैपटॉप होगा। मतलब इसे ऑफिशियल इस्तेमाल के हिसाब से नहीं डिजाइन किया गया है। दरअसल बीते कुछ वर्षों भारत में ऑनलाइन क्लासेस की डिमांड बढ़ी है, जिसे लेकर Infinix की तरफ से नाय Infinix In Book X1 लैपटॉप लॉन्च किया जा रहा है।

loksabha election banner

स्पेसिफिकेशन्स

Infinix InBook X1 लैपटॉप में 14 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले मिलेगी। स्क्रीन का पीक ब्राइटनेस 300 nits होगा। जबकि फोन 100 फीसदी कलर Gamut के साथ आएगा। लैपटॉप में 180 डिग्री व्यूइंग एंगल दिया गया है। यह अपनी तरह का पहले लैपटॉप होगा, जो 55W हाई कैपेसिटी बैटरी के साथ आएगा। इसमें 15 घंटों का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा। साथ ही 65W मल्टी यूटीलिटी PD 3.0 टाइप-सी चार्जर दिया जाएगा। यह 55 मिनट में 70 फीसदी तक चार्ज हो जाएगा। लैपटॉप तन वाइब्रेंट कलर ऑप्शन nobel Red, Star Fall Grey और Aurora Green में आएगा। लैपटॉप को 10th जनरेशन intel i3, i5 और i7 के साथ आएगा। यह एक लाइटवेट और स्लिम लैपटॉप होगा। इसका वजन 1.48 किग्रा होगा। जबकि थिकनेस 16.3mm होगा। लैपटॉप लाइटवेट फुल मेटल बॉडी में आएगा। Infinix Inbook X1 लैपटॉप के तीन मॉडल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी की तरफ से अपकमिंग Infinix Inbook X1 लैपटॉप की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी का दावा है कि Infinix InBook x1 लैपटॉप में दमदार रैम और स्टोरेज सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही स्टोरेज के एक्सपैंड करने का ऑप्शन मिलेगा। वहीं लैपटॉप में कुछ कमाल के सिक्योरिटी फीचर्स दिये जा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- 

पराग अग्रवाल समेत भारतीय मूल के 10 सीईओ, जो संभालते हैं दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों की कमान

Elon Musk की Starlink ने भारत में ब्रॉडबैंड सेवा की प्री-बुकिंग पर लगाई रोक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.