Move to Jagran APP

1 दिसंबर को भारत में आएगी Infinix Hot 20 series, 9000 रुपये से कम कीमत में मिलेगी 6000mAh की बैटरी

Infinix भारत में अपने नए स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल होंगे। ये स्मार्टफोन्स 6000mAh की बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स के साथ आने वाले हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Thu, 24 Nov 2022 06:03 PM (IST)Updated: Thu, 24 Nov 2022 06:04 PM (IST)
1 दिसंबर को भारत में आएगी Infinix Hot 20 series, 9000 रुपये से कम कीमत में मिलेगी 6000mAh की बैटरी
Infinix to launch its next 5G smartphone series

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Infinix ने भारत में 5G-सक्षम बजट अनुकूल स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना की घोषणा की है। कंपनी 01 दिसंबर, 2022 को भारत में अपनी Infinix Hot 20 5G सीरीज की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- Infinix Hot 20 Play और Infinix Hot 20 5G शामिल हैं। Infinix का दावा है कि उसका आगामी 5G स्मार्टफोन सही सेटिंग्स के तहत 1.2Gbps की टॉप स्पीड दे सकता है।

loksabha election banner

इतनी हो सकती है कीमत

कंपनी ने किसी फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि इस सीरीज का Infinix Hot 20 Play 9,000 रुपये के प्राइज सैगमेंट में पेश किया जाएगा। वहीं Infinix Hot 20 5G की कीमत 12,000 रुपये से कम रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Old Phones: फेंकने जा रहे हैं पुराना फोन तो जरा रुकिए! बड़ा काम आ सकता है आपका ये 'खजाना'

Infinix Hot 20 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

Hot 20 सीरीज के स्मार्टफोन में 6.6 इंच FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट दिया जाएगा। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर के साथ 4GB तक रैम और 3GB वर्चुअल रैम दिया जाएगा । बता दें कि यह स्मार्टफोन Android 12 पर चलता है। Hot 20 सीरीज में क्वाड LED के साथ 13MP डुअल कैमरा और फ्लैश के साथ 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा, Infinix Hot 20 5G सीरीज़ में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी होगी। Infinix के इस स्मार्टफोन के तीन कलर ऑप्शन में आने की बात कही गई है।

बता दें कि Infinix ने हाल ही में चीन के Transsion Group द्वारा नवीनतम 4G स्मार्टफोन के रूप में भारत में अपना Infinix Note 12 Pro लॉन्च किया। यह स्मार्टफोन वाटर ड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आता है और इसमें 108 MP सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

Infinix Note 12 Pro में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है। यह स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है,जिसमें DTS सराउंड साउंड वाले स्पीकर हैं। इसके अलावा, यह 33W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है।

यह भी पढ़ें- स्मार्टवॉच से खींचे बेहतरीन फोटो, ऐसे कंट्रोल करें अपने स्मार्टफोन का कैमरा, यहां जानें तरीका


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.