Move to Jagran APP

भारत का बेस्ट डिस्प्ले फोन Realme GT Neo 2 आज देगा दस्तक, जानिए क्या होगा खास

Realme GT Neo 2 और Realme Buds Air 2 की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Realme की ऑफिशियल वेबसाइट से होगी। Realme GT Neo 2 में इंडस्ट्री लीडिंग फीचर्स दिये जाएंगे। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे बेस्ट डिस्प्ले फोन होगा।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 13 Oct 2021 07:59 AM (IST)Updated: Wed, 13 Oct 2021 07:59 AM (IST)
भारत का बेस्ट डिस्प्ले फोन Realme GT Neo 2 आज देगा दस्तक, जानिए क्या होगा खास
यह Realme GT Neo 2 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन आज यानी 13 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होने जा रहा है। साथ ही Realme Buds Air 2 इयरबड्स की भी लॉन्चिंग होगी। यह दोनों प्रोडक्ट दोपहर 12.30 बजे भारतीय मार्केट में दस्तक देंगे। साथ ही इन दोनों प्रोडक्ट की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Realme की ऑफिशियल वेबसाइट से होगी। Realme GT Neo 2 में इंडस्ट्री लीडिंग फीचर्स दिये जाएंगे। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे बेस्ट डिस्प्ले फोन होगा। आइए जानते हैं क्या है खास- 

loksabha election banner

संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

Realme GT Neo 2 स्मर्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह भारत का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें 600Hz टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। साथ ही 1300 nits पीक ब्राइटनेस का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 15 फीसदी कम बैटरी की खपत होगी। फोन तीन कलर ऑप्शन Neo Green, Geo Blue और Noe Black में आएगा। Realme GT Neo 2 में Snapdragon 870 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह अपने सेगमेंट का बेस्ट स्मार्टफोन होगा। जिसकी क्लॉक स्पीड 3.2GHz A77 Prime Core सबसे ज्यादा होगी। फोन एंड्राइड 11 आधारित होगा, जिसे एंड्राइड 12 का अपग्रेड मिलेगा। फोन में Stainless Steel Vapour Cooling plus टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

कैमरा और बैटरी 

Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन मल्टी लेयर कूलिंग सिस्टम के साथ आएगा। Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो सिंगल चार्ज में 33 घंटों के कॉलिंग टाइम के साथ आएगी। फोन में 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका मेन कैमरा 64MP का होगा। इसके अलावा 8MP लेंस और 2MP कैमरा दिया गया है। फोन ड्यूल सिम कनेक्टिविटी के साथ आएगा। फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.