नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत में सिर्फ मोबाइल इंटरनेट यूजर्स की संख्या ही नहीं बल्कि ब्रॉडबैंड यूजर्स भी बड़ी तादात में बढ़ रहे हैं। संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने संसद में बताया की- 31 मार्च 2017 को देश में 422.19 मिलियन ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स थे और इंटरनेट पेनिट्रेशन 32.86 प्रतिशत था। राज्य सभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में सिन्हा ने बताया की राष्ट्रिय टेलिकॉम पॉलिसी 2012 में पाया गया की वर्ष 2020 तक देश में 600 मिलियन ब्रॉडबैंड कनेक्शंस होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा- सरकार ने भारतनेट प्रोजेक्ट प्लान किया है जो देश में मौजूद सभी ग्राम पंचायत (लगभग 2.5 लाख) को 100mbps ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाएगा।

इस प्रोजेक्ट के पहले फेज में एक लाख ग्राम पंचायत को अंडरग्राउंड ऑप्टिकल फाइबर केबल लगा कर कनेक्ट किया जाएगा। इस कार्य को अभी अमल में लाया जा रहा है। फेज 2 को मार्च 2019 तक पूरा करना का लक्ष्य रखा गया है। फेज 2 में देश की बची हुई 1.5 लाख ग्राम पंचायत को कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी। इसमें अंडरग्राउंड फाइबर, रेडियो और सॅटॅलाइट का इस्तेमाल किया जाएगा।

सिन्हा ने कहा- ब्रॉडबैंड सेवाओं और नेटवर्क एक्सेस का लास्ट माइल वाई-फाई या किसी अन्य ब्रॉडबैंड टेक्नोलॉजी के जरिये ही देश की 2,50,000 ग्राम पंचायतों तक पहुंचाया जाएगा। 23 जुलाई 2017 तक भारतनेट प्रोजेक्ट के अंतर्गत 100,299 ग्राम पंचायतों में OFC पूरी हो गयी और उनमें से 25,426 पंचायतों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध करा दी गई है।

यह भी पढ़ें:

इंटरनेट के डोमेन नाम रजिस्ट्रेशन में आई तेजी, बढ़कर हुई 33 करोड़ के पार

एप्पल अगले आईफोन में होगा यह Surprise फीचर, जानें इसके बारे में

स्नैपडील और फ्लिपकार्ट मर्जर की बातचीत पर लगा विराम, आर्थिक हालात मजबूत करेगा स्नैपडील
 

Edited By: Shilpa Srivastava