Move to Jagran APP

मोबाइल इंटरनेट स्पीड में गिरी भारत की रैकिंग, इन छोटे-छोटे देशों से रहा पीछे, जानिए क्या रही रैकिंग

मोबाइल इंटरनेट की औसत डाउनलोडिंग स्पीड के मालमे में UAE और साउथ कोरिया ने कतर को पीछे छोड़ दिया है। ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में सिंगापुर दुनिया में 247.54MB औसत डाउनलोडिंग के साथ सबसे आगे है। इसके बाद 229.45Mbps स्पीड के साथ हांगकांग का आता है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Tue, 23 Feb 2021 08:50 PM (IST)Updated: Wed, 24 Feb 2021 07:49 AM (IST)
मोबाइल इंटरनेट स्पीड में गिरी भारत की रैकिंग, इन छोटे-छोटे देशों से रहा पीछे, जानिए क्या रही रैकिंग
यह दैनिक जागरण की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत दुनिया के तमाम छोटे-छोटे देशों से पिछड़ गया है। मोबाइल इंटरनेट स्पीड में भारत को जनवरी माह में दुनिया में 131 रैकिंग मिली है। इसमें दिसंबर 2020 के मुकाबले दो पायदान की गिरावट दर्ज की गई है। Ookla के ग्लोबल स्पीडटेस्ट् इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 के आखिरी माह में भारत मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में 129वें पायदान पर था। हालांकि फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की स्पीड के मामले भारत की रैकिंग में जनवरी माह में कुछ सुधार देखने को मिला है। ब्रॉडबैंड स्पीड में भारत को जनवरी 2021 में 65वां स्थान मिला है।

loksabha election banner

भारत की ब्रॉडबैंड स्पीड 

भारत की औसत ब्रॉडबैंड डाउनलोडिंग स्पीड 54.73Mbps रही, जो दिसंबर के मुकाबले 1.5 फीसदी बढ़कर 53.90Mbps हो गई है। वही अपलोडिंग स्पीड के मामले में 1.1 फीसदी की बढोतरी दर्ज की गई है, जो दिसंबर के 50.75Mbps के मुकाबले जनवरी में 2021 में 51.33Mbps हो गई है।

 दुनियाभर में मोबाइल इंटरनेट स्पीड में गिरावट दर्ज

दुनियाभर में मोबाइल की औसत डाउनलोडिंग स्पीड एक फीसदी गिरकर जनवरी 2021 में 46.74Mbps हो गई, जो दिसंबर में 47.20Mbps थी। वहीं औसत मोबाइल अपलोडिंग स्पीड 1.42 फीसदी गिरकर 12.49Mbps हो गई, जो दिसंबर में 12.67Mbps थी

भारत की मोबाइल इंटरनेट स्पीड 

भारत में औसत मोबाइल इंटरनेट डाउनलोडिंग स्पीड जनवरी 2021 में 3.8 फीसदी गिरकर 12.41Mbps रह गई है, जो कि दिसंबर 2020 में 12.91Mbps थी। वहीं दिसंबर 2020 की  4.97Mbps स्पीड के मुकाबले औसत अपलोडिंग स्पीड 4.76Mbps रही। इसमें करीब 4.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। 

मोबाइल इंटरनेट स्पी में UAE सबसे आगे

मोबाइल इंटरनेट की औसत डाउनलोडिंग स्पीड के मालमे में UAE और साउथ कोरिया ने कतर को पीछे छोड़ दिया है। इनकी औसत डाउनलोडिंग स्पीड 183.03Mbps और 171.26Mbps रही। इस लिस्ट में 149.68Mbps डाउनलोडिंग स्पीड के साथ चीन चौथे पायदान पर रहा। जबकि दिसंबर में चीन की की औसत मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड 155.89Mbps थी। 

ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में सिंगापुर सबसे आगे 

ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में सिंगापुर दुनिया में 247.54MB औसत डाउनलोडिंग के साथ सबसे आगे है। इसके बाद 229.45Mbps स्पीड के साथ हांगकांग का आता है। जबकि 220.59Mbps के साथ थाईलैंड दुनिया में तीसरे पायदान पर है। दुनियाभर में जनवरी माह में ब्रॉडबैंड स्पीड मामली बढ़कर 96.98Mbps हो गई है, जो दिसंबर 2020 में 96.43Mbps थी। वही औसत अपलोडिंग ब्रॉडबैंड स्पीड ग्लोबली 51.28Mbps से गिरकर 52.31Mbps रह गई है। इसमें दो अकों का नुकसान हुआ है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.