Move to Jagran APP

आइडिया ने अपने निरवाना प्लान्स किए अपडेट, मिल रहा 125 जीबी डाटा समेत अनलिमिटेड कॉलिंग

अनलिमिटेड कॉलिंग और ज्यादा डाटा के अलावा इन प्लान्स में मिल रहे बेनिफिट्स के अलावा यूजर्स को कई अन्य फायदे भी दिए जाएंगे

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Fri, 14 Sep 2018 02:36 PM (IST)Updated: Sat, 15 Sep 2018 09:01 AM (IST)
आइडिया ने अपने निरवाना प्लान्स किए अपडेट, मिल रहा 125 जीबी डाटा समेत अनलिमिटेड कॉलिंग
आइडिया ने अपने निरवाना प्लान्स किए अपडेट, मिल रहा 125 जीबी डाटा समेत अनलिमिटेड कॉलिंग

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। आइडिया सेल्यूलर ने अपने निरवाना पोस्टपेड प्लान्स को अपडेट किया है। इसके तहत समान कीमत में ज्यादा डाटा दिया जा रहा है। पहले कंपनी 7 निरवाना प्लान ऑफर कर रही थी जिनकी कीमत 399, 499, 999, 1299, 1599, 1999 और 2999 रुपये थी। अब कंपनी ने 1599, 1999 और 2999 रुपये के प्लान को रीमूव कर दिया है जिसके बाद केवल 4 प्लान ही यूजर्स एक्टिवेट करा सकते हैं। इन प्लान्स में मिल रहे बेनिफिट्स के अलावा यूजर्स को कई अन्य फायदे भी दिए जाएंगे। 

loksabha election banner

पढ़ें आइडिया निरवाना पोस्टपेड प्लान्स की डिटेल:

399 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स: इसके तहत यूजर्स को 40 जीबी 2G/3G/4G डाटा दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स समेत 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे। साथ ही नेशनल रोमिंग वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। कॉलिंग के लिए कोई FUP लिमिट नहीं दी गई है। यूजर्स 200 जीबी तक डाटा कैरी फॉरवर्ड कर पाएंगे। इस प्लान की कीमत पहले 389 रुपये थी। साथ ही इसमें 20 जीबी डाटा ही दिया जाता था।

499 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स: इस प्लान में 75 जीबी डाटा समेत अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। इस प्लान में केवल 40 जीबी डाटा दिया जाता था। इसमें नेशनल रोमिंग वॉयस कॉलिंग भी दी जा रही है। इसमें यूजर्स 200 जीबी तक डाटा कैरी फॉरवर्ड कर पाएंगे।

999 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स: इस प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे। साथ ही नेशनल रोमिंग वॉयस कॉलिंग भी दी जा रही है। डाटा की बात करें तो यूजर्स को 100 जीबी डाटा भी दिया जा रहा है। यूजर्स 200 जीबी तक डाटा कैरी फॉरवर्ड कर पाएंगे।

1299 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स: इस प्लान में 125 जीबी डाटा समेत अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे। यूजर्स इसमें भी 200 जीबी तक डाटा कैरी फॉरवर्ड कर पाएंगे। साथ ही नेशनल रोमिंग वॉयस कॉलिंग भी दी जा रही है। इसके अलावा इस प्लान में अमेरिका, कनाडा, चीन, हॉन्ग-कॉन्ग, सिंगापुर, मलेशिया और थाइलैंड में कॉल करने के लिए 100 मिनट भी दिए जाएंगे।

आइडिया फोन सिक्योर और मेंबरशिप भी करा रहा उपलब्ध:

कॉलिंग, डाटा और एसएमएस के अलावा कंपनी कई अन्य ऑफर भी दे रही है। आइडिया अपने यूजर्स को फोन सिक्योर सब्सक्रिप्शन दे रही है। यह ऑफर 499 रुपये के प्लान या उससे ऊपर के प्लान के साथ उपलब्ध है। आइडिया फोन सिक्योर के तहत कंपनी यूजर्स को एंटी-थेफ्ट, एंटीवायरस और डैमेज प्रोटेक्शन उपलब्ध करा रही हा। इस वैधता 4 महीने की होगी।

आइडिया सेलेक्ट मेंबरशिप की बात करें तो कंपनी यह यूजर्श को आइडिया स्टोर्स और कॉल सेंटर पर उपलब्ध कराई जाएगी। यूजर्स को My Idea App के जरिए कई एक्सक्लूसिव डील्स और प्रमोशन के ऑफर्स दिए जाएंगे। यह ऑफर 499 रुपये के प्लान या उससे ऊपर के प्लान के साथ उपलब्ध है।

Jio Bhamashah Yojana की डिटेल्स:

रिलायंस जियो ने राजस्थान सरकार के साथ साझेदारी कर एक स्कीम पेश की है। इसके तहत कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा बेनिफिट्स उपलब्ध करा रही है। इसकी कीमत 95 रुपये है। इस प्लान का नाम Jio Bhamashah Yojana है। इस टैरिफ प्लान का लाभ Bhamashah कार्ड नंबर वाले लोग ही उठा सकते हैं। इस ऑफर को लेने से पहले यूजर को JioPhone खरीदना होगा।

इस खबर की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://www.jagran.com/technology/tech-news-reliance-jiophone-with-unlimited-calling-and-data-available-at-effective-price-of-rs-95-in-rajasthan-18424909.html

यह भी पढ़ें:

Airtel ने लॉन्च किया 97 रुपये का कॉम्बो प्लान, मिलेगा फ्री कॉलिंग और डाटा का लाभ

वॉट्सऐप ने नया फीचर किया जारी, कोई नहीं देख पाएगा आपकी निजी फोटोज और वीडियोज

AMOLED बनाम LCD: जानें दोनों में से कौन सा डिस्प्ले है बेहतर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.