Move to Jagran APP

Huawei P20 Pro और P20 Lite आज भारत में होंगे लॉन्च, Zenfone Max Pro M1 की 3 मई से बिक्री शुरू

हुवावे अपना प्रीमियम स्मार्टफोन P20 Pro और P20 Lite को आज भारत में लॉन्च करेगा। फोन की लॉन्चिंग नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में होगी।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Tue, 24 Apr 2018 11:23 AM (IST)Updated: Tue, 24 Apr 2018 12:00 PM (IST)
Huawei P20 Pro और  P20 Lite आज भारत में होंगे लॉन्च, Zenfone Max Pro M1 की 3 मई से बिक्री शुरू
Huawei P20 Pro और P20 Lite आज भारत में होंगे लॉन्च, Zenfone Max Pro M1 की 3 मई से बिक्री शुरू

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हुवावे अपना प्रीमियम स्मार्टफोन P20 Pro और P20 Lite को आज भारत में लॉन्च करेगा। फोन की लॉन्चिंग नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में होगी। माना जा रहा है कि हुवावे P20 भारत में नहीं लॉन्च होगा, इसका कारण टीजर से इसका गायब होना है। बात करें P20 Pro और P20 Lite की तो इन स्मार्टफोन्स को इसी साल मार्च महीने में पेश किया गया था। फोन की अमेजन के साथ एक्सक्लूसिव साझेदारी है। फोन को यूजर आज अमेजन पर जा कर खरीद सकेंगे। हुवावे पी20 प्रो की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 899 यूरो (करीब 72,300 रुपये) है।

loksabha election banner

हुवावे P20 Pro: फीचर्स

P20 प्रो में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है। फोन फुल विजन अल्ट्रा थिन बेजल्स के साथ आता है। फोन में किरिन 970 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगा है। डिवाइस EMUI 8.1 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। P20 प्रो ट्रिपल लेंस सिस्टम के साथ आता है।फोन के रियर कैमरा में 40 मेगापिक्सल RGB सेंसर, 20 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फोन में लॉन्ग रेंज फोटोग्राफी के लिए नया Leica 3x टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इससे 5x तक हाइब्रिड जूम किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक कैमरे का सेंसर लो लाइट फोटोज को ISO 102400 तक ले सकता है। P20 प्रो में 960fps सुपर स्लो मोशन वीडियो बनाई जा सकती है। सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल दिया गया है। फोन में 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। P20 प्रो में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। हुवावे P20 प्रो की भारत में संभावित कीमत करीब 72,315 रुपये होगी।

हुवावे P20 Lite: फीचर्स

फोन में 5.84 इंच का फुल एचडी फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसमें हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरा की बात करें तो इसमें 16MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित EMUI 8.0 पर चलने वाले इस फोन में 3000 mAh की बैटरी दी गई है। यह NFC और फेस रिकग्निशन फीचर को सपोर्ट करता है।

आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 की 3 मई से शुरू होगी भारत में बिक्री

आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यून 2160×1080पिक्सल है। फोन का अस्पेक्ट रेशियो 18:9। फोन 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पॉवर देने के लिए ऑक्टा-कोर सीपीयू के साथ क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoCका चिपसेट लगा है। फोन में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है। बैटरी परफॉर्मेंस की बात करें तो जेनफोन मैक्स प्रो M1 में ताकतवर बैटरी दी गई है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी लगी है। आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 के 3जीबी रैम वैरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि, 4 जीबी रैम वाले डिवाइस की कीमत 12,999 रुपये।

यह भी पढ़ें:

इन तरीकों से गुमनाम होकर करें अनलिमिटेड कॉलिंग, नहीं दिखेगा किसी को आपका असली नंबर

Chat App को जल्द लॉन्च कर सकता है गूगल, Whatsapp और iMessage को मिलेगी कड़ी टक्कर

Redmi Y2 vs Vivo Y71 vs Samsung Galaxy J6: जानें आपके लिए कौन सा फोन बेहतर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.