Move to Jagran APP

प्रीमियम कैटेगरी में Huawei जल्द लॉन्च करेगा नया Tab, ये हो सकती हैं खासियतें

Huawei के नए टैबलेट में Harman Kardon क्वाड स्पीकर इनबिल्ट होने की उम्मीद है। साथ ही यह प्रीमियम डिजाइन और बड़े डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। फोटो साभार Huawei

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 28 Feb 2020 01:54 PM (IST)Updated: Fri, 28 Feb 2020 01:54 PM (IST)
प्रीमियम कैटेगरी में Huawei जल्द लॉन्च करेगा नया Tab, ये हो सकती हैं खासियतें
प्रीमियम कैटेगरी में Huawei जल्द लॉन्च करेगा नया Tab, ये हो सकती हैं खासियतें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी Huawei प्रीमियम कैटेगरी के तहत नया टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस टैबलेट को मार्च के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। इस टैबलेट में Harman Kardon क्वाड स्पीकर इनबिल्ट होने की उम्मीद है। साथ ही यह प्रीमियम डिजाइन और बड़े डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत 20,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक होने की उम्मीद है। कंपनी इसे फ्लैगशिप किलर के तौर पर पेश करने पर विचार कर रही है।

loksabha election banner

जैसा कि हमने आपको बताया इस टैबलेट में Harman Kardon क्वाड स्पीकर इनबिल्ट होगा। Harman Kardon ब्रांड प्रोफेशनल थिएटर साउंड क्वालिटी उपलब्ध कराता है। यह स्पीकर बेहतर ऑडियो-विजुअल एक्सपीरियंस उपलब्ध करा सकता है। साथ ही कंपनी इस टैबलेट में Omni-directional साउंड तकनीक का भी इस्तेमाल कर सकती है। इसके अलावा टैबलेट में दमदार रैम और बड़ा डिस्प्ले भी दिया जा सकता है। वहीं, इसे स्टाइलस के साथ पेश किया जा सकता है। इस कीमत में इसकी टक्कर Samsung के Tablets से हो सकती है।

15,000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट की बात करें तो पिछले महीने Lenovo Tab M10 REL टैब लॉन्च किया गया था। यह टैब एंड्राइड ओएस पर काम करता है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत 13,990 रुपये रखी गई है। इस टैब के साथ एक साल की वारंटी भी दी जा रही है। इसके फीचर्स की बात करें तो Lenovo Tab M10 REL में 10.1 इंच का फुल एचडी एलसीडी बैकलिट मल्टी टच आईपीएस डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है। यह 70 फीसद कलर गैमुट, 320 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है।

यह टैब 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ आता है। साथ ही यह एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart कई ऑफर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.