Move to Jagran APP

Honor View 20 में होगा 48 मेगापिक्सल का इन-स्क्रीन सेल्फी कैमरा, जानें खास बातें

फोन के डिस्प्ले में ही सेल्फी कैमरा को फिट किया जाएगा

By Harshit HarshEdited By: Published: Tue, 11 Dec 2018 10:58 AM (IST)Updated: Wed, 12 Dec 2018 09:30 AM (IST)
Honor View 20 में होगा 48 मेगापिक्सल का इन-स्क्रीन सेल्फी कैमरा, जानें खास बातें
Honor View 20 में होगा 48 मेगापिक्सल का इन-स्क्रीन सेल्फी कैमरा, जानें खास बातें

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei का सब-ब्रांड Honor अगले साल 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन Honor View 20 लॉन्च करेगा। इस बात की जानकारी हॉनर के आर्टोलॉजी इवेंट में इस फोन को शोकेस किया गया। इस फोन में आपको फुल व्यू डिस्प्ले का एक्सपीरियंस मिलेगा। फोन के डिस्प्ले में ही सेल्फी कैमरा को फिट किया जाएगा। इस तरह की तकनीक वाला यह पहला स्मार्टफोन होगा।

loksabha election banner

आपको बता दें कि Honor चीन का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड है। कंपनी के प्रोडक्ट जनरल मैनेजर Xiong के मुताबिक नया ब्रांड होने के बावजूद कंपनी ने ओवरसीज मार्केट में 150 फीसद की ग्रोथ दर्ज की है। यह दुनिया का पहला इन-स्क्रीन कैमरा डिजाइन है। इस इनोवेशन की मदद से डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 100 फीसद तक हो जाएगा। इस तरह से यूजर्स को फुल व्यू डिस्प्ले का आनंद मिलेगा। साथ ही इस डिवाइस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड कम्प्यूटिंग पावर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें हुआवे का लेटेस्ट किरीन 980 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर की मदद से इमेज का मल्टी फ्रेम प्रोसेसिंग किया जाएगा जो यूजर्स को इसके 48 मेगापिक्सल वाले कैमरे से एआई हाई डिफिनिशन (एचडी) इमेज देने में मदद करेगा।

ऑनर के अलवा शाओमी भी अगले साल जनवरी में अपना 48 मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। Xiaomi के प्रेसिडेंड Lin Bin ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म Weibo के माध्यम से इस 48MP कैमरा वाले स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी है। लिन बिन के पोस्ट के मुताबिक इस 48MP कैमरा वाले स्मार्टफोन में ड्यूल टोन LED फ्लैश दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन के बगल में वॉल्यूम रॉकर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन को अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है। शाओमी के अलावा दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी भी अपना 48MP कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है।

यह भी पढ़ें:

Nokia 8.1 Review: 2019 के लिए बना यह स्मार्टफोन है पावर पैक्ड

Amazon से इस व्यक्ति ने खरीदा OnePlus 6T, मिल गए 600 और गिफ्ट्स

Samsung Galaxy A8s हुआ लॉन्च, Infinity-O डिस्प्ले समेत तीन रियर कैमरा है खासियत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.