Move to Jagran APP

एप्पल इवेंट: हर साल के Invites में दिखी खास झलक, कंपनी ने इशारों में बताया दीवानों को क्या मिलेगा खास

म इस पोस्ट में एप्पल के कुछ पुराने इवेंट्स के इनविटेशन की डिटेल्स लाए हैं| इसमें यह देखा जा सकता है की किस तरह एप्पल हिंट्स को छुपाता है और उसमे कंपनी ने अगले इवेंट के बारे में क्या बताता है

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Thu, 23 Mar 2017 06:38 PM (IST)Updated: Fri, 24 Mar 2017 10:00 AM (IST)
एप्पल इवेंट: हर साल के Invites में दिखी खास झलक, कंपनी ने इशारों में बताया दीवानों को क्या मिलेगा खास
एप्पल इवेंट: हर साल के Invites में दिखी खास झलक, कंपनी ने इशारों में बताया दीवानों को क्या मिलेगा खास

 नई दिल्ली| एप्पल किन प्रोडक्ट्स पर काम कर रहा है यह तो वो किसी को भी पता नहीं चलने देता, पर वो अपने चाहने वालों को हमेशा एक छोटी सी झलक जरूर दिखाता है की वो क्या लेकर आने वाला है। शब्दों की पहेली और इमेज से खेलना यह सब एप्पल की हिस्ट्री में शुमार है। अगली घोषणा के लिए इनवाइट पर ही एप्पल अपने आने वाले प्रोडक्ट के बारे में केवल हिंट देता है|
हम इस पोस्ट में एप्पल के कुछ पुराने इवेंट्स के इनविटेशन की डिटेल्स लाए हैं| इसमें यह देखा जा सकता है की किस तरह एप्पल हिंट्स को छुपाता है और उसमे कंपनी ने अगले इवेंट के बारे में क्या बताता है|

loksabha election banner

आइफोन


Macworld 2007, पहला आईफोन

WWDC 2008, iPhone 3G
Macworld 2007: ऐसे तो एप्पल के मैकवर्ल्ड 2007 इनविटेशन में कुछ खास हिंट नहीं थी, पर उसमे बोल्ड शब्दों में लिखा था की सब कुछ बदलने वाला है, और ऐसा ही हुआ| एप्पल ने अपना पहला आईफोन लांच किया|

WWDC 2008: एप्पल को ज़्यादातर साफ़ तौर पर हिंट देते हुए नहीं देखा गया, पर एप्पल ने डेवलपर्स को एक रास्ता और दिखा दिया था- आइओएस। इस साल आइफोन 3जी के साथ एप स्टोर लाया गया था।



WWDC 2009, आईफोन 3GS

WWDC 2010, आईफोन 4

WWDC 2009: शायद ये एप्पल की ओर से डेवलपर्स को मात्र एक साधारण सा मेसेज था या एप्पल अपने नए आने वाले फ़ोन आईफोन 3GS लाने की तैयारी कर रहा था।
WWDC 2010: इस इवेंट का मुख्य फोकस आईफोन 4 था। इसी के साथ इवेंट पर एप्पल ने एक और बड़ी घोषणा की थी, वो थी iOS 4 की रिलीज़ की तारीख।



October 2011, iPhone 4S

सितम्बर 2012, आईफोन 5
अक्टूबर 2011: उस समय इन अफवाहों ने जोर पकड़ा हुआ था की एप्पल दो फ़ोन लेकर आएगा। लेकिन 1 लिखे हुई एप्पल की इस इमेज ने यह साफ़ कर दिया था की एक ही फ़ोन आने वाला है| वह फ़ोन था आईफोन 4S
सितम्बर 2012: इस इवेंट में एप्पल ने बहुत साफ़ हिंट दी थी। 2012 साल का इवेंट सिर्फ आईफोन डिजाईन अपडेट ही नहीं लेकर आने वाला था, वह अपना नया आईफोन 5 पेश करने वाला था।



सितम्बर 2013, आईफोन 5S + आईफोन 5C

WWDC 2013, iOS 7 preview

सितम्बर 2013: रंगीन गोलों के साथ मध्य में सीवर रिंग की इमेज का निष्कर्ष आईफोन 5S का होम बटन था|

WWDC 2013: ब्राइट रंग, फ्लैट लेयर्स और झुकाव? WWDC 2013 का लोगो फर्स्ट इम्प्रैशन में यह बता रहा था की iOS 7 में क्या आने वाला है।
iPad


जनवरी 2010, पहला iPad

मार्च 2011, iPad 2
जनवरी 2010:
इस इमेज में एप्पल के प्रोडक्ट के बारे में कोई जानकारी साफ़ नहीं हो पा रही थी। हालांकि यह एक नए प्रोडक्ट की ओर इशारा कर रहा था। इस बार एप्पल iPad लेकर आया था।
मार्च 2011: इस साल यह साफ़ था की एप्पल नए एप्पल iPad को पेश करने वाला था। हालांकि इसकी तारीख मात्र एक संयोग था, पर एप्पल ने iPad 2 की पेशकश की थी।



मार्च 2012, 3rd generation iPad

अक्टूबर 2012, पहला iPad mini
मार्च 2012: एप्पल इस बार iPad के लिए नया रेटिना डिस्प्ले लेकर आने वाला था।
अक्टूबर 2012: इस समय छोटे iPad आने की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया था और एप्पल कुछ ‘छोटा’ ही लेकर आया था। इस इवेंट में एप्पल के पास दिखने के लिए बहुत कुछ था, लेकिन शो का स्टार iPad mini रहा।



अक्टूबर 2013, iPad Air + रेटिना डिस्प्ले के साथ iPad mini
अक्टूबर 2013: जैसा की एप्पल के इस इनविटे में दिखा की एप्पल स्मार्ट कवर को लाने का इशारा कर रहा है। लेकिन इस इवेंट में इसके अलावा भी बहुत कुछ था। अधिकतर लोगों के लिए इस इवेंट की सबसे बड़ी खबर MacBook Pros, रेटिना डिस्प्ले के साथ iPad Air और iPad mini था।

MacBook


Macworld 2008, पहला MacBook Air

अक्टूबर 2008, first unibody MacBooks
Macworld 2008: यह बताए बिना की एप्पल किस बारे में बात कर रहा है, कंपनी ने बहुत चालाकी से अपने नए ओरिजिनल MacBook Air से लोगों को परिचित करवाया।
अक्टूबर 2008: इस बार एप्पल ने अपने इनविटेशन में सीधा-सीधा बता दिया था की वो क्या लेकर आने वाला है। लेकिन जहां सभी को नयी MacBooks की उम्मीद की थी, वहीं कम्पनी के लैपटॉप्स में यूनीफाइड डिजाईन इवेंट में खास था।


अक्टूबर 2010, 2nd generation MacBook Air

WWDC 2012, MacBook Pro with Retina Display
October 2010: एप्पल ने यह तो साफ़ कर दिया था की OS X Lion आने वाला है। पर इसी के साथ एक सीक्रेट भी था। एप्पल ने इस इवेंट में MacBook Air को एक नए डिजाईन में पेश किया था।

WWDC 2012: कभी-कभी ऐसा लगता है की एप्पल को रंगों का इस्तेमाल करना बेहद पसंद है। WWDC 2012 के लोगो में जहां स्क्वायर एप इचोंस लग रहे थे, वहां साल की बड़ी खबर रेटिना डिस्प्ले के साथ first MacBook Pro था।
अब ये देखना है की साल 2107 के अपने इवेंट में एप्पल क्या खास लाता है और किस तरह उसकी उसे पेश करता है।

यह भी पढ़े,

जानें मोटो जी5 प्लस के टॉप बेस्ट 5 फीचर

शाओमी Redmi Note 4 बनाम ओप्पो F1s, बढ़िया कीमत और फीचर्स के साथ जानें कौन सा फोन है बेहतर

Moto G5 Plus बनाम Samsung Galaxy A5 2017 बनाम Xiaomi Redmi Note 4, जानिए कौन सा फोन है आपके लिए बेहतर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.