Move to Jagran APP

आवाज से कंट्रोल होने वाले ये टॉप 5 टीवी आपको आएंगे बेहद पसंद

इस पोस्ट में हम आपको 5 ऐसे ही टेलिविजन की जानकारी दे रहे हैं जो वॉयस कंट्रोल फीचर के साथ आते हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Thu, 04 Jul 2019 11:49 AM (IST)Updated: Fri, 05 Jul 2019 08:16 AM (IST)
आवाज से कंट्रोल होने वाले ये टॉप 5 टीवी आपको आएंगे बेहद पसंद
आवाज से कंट्रोल होने वाले ये टॉप 5 टीवी आपको आएंगे बेहद पसंद

नई दिल्ली, टेक डेस्क। समय के साथ-साथ तकनीक और भी एडवांस हो गई है। स्मार्टफोन से लेकर टेलिविजन तक में की नए फीचर्स पेश किए जा रहे हैं। इसी क्रम में वॉयस कंट्रेल भी पेश किया गया है। यह एक नया ट्रेंड बन रहा है। टलिविजन सेक्टर में यह काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। यूजर्स अपने टीवी को वॉयस कंट्रोल से भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसका सीधा मतलब है कि टीवी को आवाज के जरिए कमांड देकर कंट्रोल किया जा सकता है। इस पोस्ट में हम आपको 5 ऐसे ही टेलिविजन की जानकारी दे रहे हैं जो वॉयस कंट्रोल फीचर के साथ आते हैं।

loksabha election banner

Samsung RU7470 43 इंच 4K स्मार्ट TV: इसकी कीमत 56,400 रुपये है। यह 43 इंच वाला QLED TV है। इसमें Bixby, गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसे आवाज के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स टीवी को बंद और चालू कर सकते हैं। साथ ही वॉल्यूम अप-डाउन करने के लिए भी उन्हें रिमोट की जरूरत नहीं है। सैमसंग का यह टेलिविजन AirPlay 2 को भी सपोर्ट करता है और इसमें बिल्ट-इन UHD प्रोसेसर दिया गया है।

Vu का 49 इंच वाला 4K LED एंड्रॉयड TV: इसकी कीमत 42,400 रुपये है। यह 49 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फीचर बिल्ट-इन गूगल वॉयस सर्च के साथ आता है। इस फीचर से गूगल असिस्टेंट के जरिए टेलिविजन को कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें 4K LED पैनल, 20 W स्पीकर्स, ड्यूल बैंड वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें गूगल प्ले स्टोर के जरिए 5000 से ज्यादा ऐप्स डाउनलोड की जा सकती हैं।

भारतीय टेलिविजन मार्केट में कुछ अन्य स्मार्ट टीवी विकल्प मौजूद हैं। अगर आप नया टीवी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो क्लिक करें यहां

Mi LED TV 4X Pro 55 इंच टीवी: इसकी कीमत 39,999 रुपये है। यह भारत में बेस्ट सेलर टीवी है। यह काफी स्लिम है और 4K HDR डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें दमदार स्पीकर दिए गए हैं। साथ ही बिल्ट-इन गूगल वॉयस सर्च फीचर भी दिया गया है। यूजर्स वॉयस कंट्रोल के जरिए अपने मनपसंदीदा शोज को प्ल कर सकते हैं।

Thomson का 50 इंच वाला 4K एंड्रॉयड TV: इसकी कीमत 34,999 रुपये है। इसमें 50 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह एंड्रॉयड TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस टीवी में बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट दिया गया है। साथ ही इसमें डेडिकेटेड बटन के जरिए आप नई मूवी सर्च करने के साथ अलग-अलग चैनल नंबर में स्विच कर सकते हैं।

Mi LED TV 4A Pro 43 इंच टीवी: इसमें फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड बेस्ट पैचवॉल UI पर काम करता है। यह स्मार्ट टीवी 64 बिट एम्लॉजिक क्वॉडकोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें DTS-HD ऑडियो के साथ 20W के स्पीकर दिए गए हैं। टीवी में बिल्ट-इन क्रोमकॉस्ट भी मौजूद है। साथ ही इसमें गूगल वॉयस सर्च और 7 लाख घंटे का कंटेंट दिया गया है।

Mi LED TV 4 Pro को Amazon से खरीदने के लिए यूजर्स इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। यह कई खास फीचर्स के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें:

Realme X Spiderman Edition भारत में हुआ लॉन्च, जानें क्या आएगा स्पेशल गिफ्ट बॉक्स में

15 एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स पर भारी पड़ेगा बजट रेंज में लॉन्च होने वाला Xiaomi Redmi 7A

Galaxy Fold को लॉन्च कर शर्मिंदा हुए Samsung के CEO, जानें क्यों 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.