Move to Jagran APP

CamScanner पर हुआ मालवेयर अटैक, तुरंत करें डिलीट, डिवाइस को हो सकता है नुकसान

CamScanner Google Play Store पर पॉपुलर डॉक्यूमेंट स्कैनिंग ऐप में कुछ परेशानी मिली है

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Wed, 28 Aug 2019 07:45 PM (IST)Updated: Thu, 29 Aug 2019 02:21 PM (IST)
CamScanner पर हुआ मालवेयर अटैक, तुरंत करें डिलीट, डिवाइस को हो सकता है नुकसान
CamScanner पर हुआ मालवेयर अटैक, तुरंत करें डिलीट, डिवाइस को हो सकता है नुकसान

नई दिल्ली, टेक डेस्क। CamScanner Google Play Store: क्या आपने भी अपने स्मार्टफोन में डाक्यूमेंट्स स्कैन करने के लिए CamScanner ऐप डाउनलोड की थी? अगर हां, तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है। एंड्रॉइड यूजर्स को जब-तब मालवेयर ऐप्स की परेशानी सेगुजरना पड़ता है। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है। Kaspersky Lab के अनुसार, Google Play Store पर पॉपुलर डॉक्यूमेंट स्कैनिंग ऐप Camscanner में कुछ परेशानी मिली है। इस ऐप में कुछ खतरनाक बदलाव हुए हैं, जो यूजर की सहमति के बिना फोन में एड पुश कर रहे हैं और ऐप डाउनलोड करा रहे हैं।

prime article banner

Camscanner में एक तरह का ट्रोजन ड्रॉपर पाया गया है। इसकी मदद से हैकर्स यूजर के स्मार्टफोन को टारगेट कर मालवेयर से स्मार्टफोन को नुकसान पंहुचा सकते हैं। Camscanner में पाए गए इस मालवेयर ने कई यूजर्स को प्रभावित किया होगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह एक पॉपुलर ऐप है और कई लोगों ने इसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड किया होगा। Google Play Store से इस ऐप को कुछ समय के लिए हटा दिया गया था। इसके पीछे की वजह यही थी की मालवेयर के साथ यह ऐप यूजर्स के स्मार्टफोन को नुकसान पहुंचा सकती थी। हालांकि, Google Play Store पर इसका Paid वर्जन मौजूद है। 

CamScanner ऐप को Google Play Store से 100 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.6 दी गई है। इस ऐप को कई लोगों द्वारा डाक्यूमेंट्स को स्कैन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। KasperSky ने इस मामले में बताया है की CamScanner वैसे एक अच्छी ऐप हैं और इस ऐप का यूजर्स के स्मार्टफोन या डाटा को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। यह ऐप विज्ञापन और इन-ऐप पर्चासे का जरिये पिआसा कमेटी है, लेकिन अब इसमें मालवेयर अटैक हुई है। इसलिए अब इस ऐप में Malicious मॉड्यूल की लाइब्रेरी मौजूद है।

CamScanner में मौजूद इस मॉड्यूल को ट्रोजन ड्रॉपर ओएस नेक्रोइन बताया जा रहा है। आसान शब्दों में समझाया जाए, तो इस मालवेयर से ऐप के अंदर ही दूसरा कम्पोनेनेट चलाया जा सकता है और यह डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है। क्या है इसका हल? आपके स्मार्टफोन में अगर CamScanner है, तो इससे आपकी डिवाइस भी खतरे में है। इस ऐप को अगर चाहे, तो कुछ समय के लिए हटा लें और यह परेशानी ठीक होने के बाद फिर डाउनलोड कर लें। इस ऐप में परेषानी है है, लेकिन इसके वर्जन में दिक्कत है। कंपनी जल्द ही इसका नया अपडेट जारी कर के जानकारी जरूर देगी। इसके साथ मोबाईल में एंटी वायरस स्कैन कर लें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.