Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google ने एंड्रायड यूजर्स को दिया क्रोम पर नया अपडेट, अब ऑफलाइन सेव कर पाएंगे कंटेंट

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Tue, 09 May 2017 06:29 PM (IST)

    कंपनी ने एंड्रायड पर क्रोम के लेटेस्ट वर्जन के डाउनलोड फीचर्स में सुधार और बदलाव किए हैं

    Hero Image
    Google ने एंड्रायड यूजर्स को दिया क्रोम पर नया अपडेट, अब ऑफलाइन सेव कर पाएंगे कंटेंट

    नई दिल्ली(जेएनएन)। गूगल ने अपने एंड्रायड यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया है। इस फीचर के जरिये स्मार्टफोन में वेब ब्राउसिंग को और भी आसान बनाने की कोशिश की गई है। अब यूजर्स बिना इंटनरेट के भी कंटेंट को पढ़ सकेंगे और उसे सेव रख सकेंगे। कंपनी ने एंड्रायड पर क्रोम के लेटेस्ट वर्जन के डाउनलोड फीचर्स में सुधार और बदलाव किए हैं। जिसमें पूरे वेबपेज को ऑफलाइन सेव करने की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही यूजर्स बिना इंटनरेट के अपने सेव रखे कंटेंट को एक्सेस कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले वेब, पेज और वीडियो को देखने के लिए उसे क्रोम के मेन्यू में जाकर सेव करना होता था। जिसके बाद उसे देखने के लिए कंटेंट को डाउनलोड करना होता था। लेकिन अब ऐसा करने की जरुरत नहीं होगी। अब आपको किसी भी लिंक पर थोड़ी देर तक प्रेस होगा जिसके बाद डाउनलोड लिंक का ऑप्शन दिखेगा।

    इसके अलावा क्रोम के ऑफलाइन पेज पर 'डाउनलोड पेज लेटर' नाम से एक नया ऑप्शन भी दिया है। जिसे सिलेक्ट करने पर फोन इंटरनेट कनेक्शन में आते ही अपने आप कंटेंट को डाउनलोड कर लेगा। साथ ही जो आर्टिकल आप डाउनलोड कर चुके हैं वो आपको न्यू ऑफलाइन बैज में दिखेगा। इसे आप न्यू टैप में देख सकेंगे। गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया है कि इसके लिए आपको क्रोम के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करना होगा।

    यह भी पढ़ें:

    एचटीसी U Play की कीमत में हुई 10000 रुपये की कटौती, 4 जीबी रैम और 16 एमपी कैमरा है खासियत

    Oukitel K10000 Pro स्मार्टफोन जून में हो सकता है पेश, 10000mAh बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर से होगा लैस

    भारतीय मोबाइल बाजार पर नोकिया की पैनी नजर, सफलता का पैमाना होगी कंपनी का रणनीति