Move to Jagran APP

Rs 350 में फेस डाटा कलेक्ट कर रहा Google, Pixel 4 में ला सकता है नई टेक्नोलॉजी

Google अपनी अगली जनरेशन के Pixels फोन्स- Google Pixel 4 और Google Pixel 4 XL को इस साल अक्टूबर में लेकर आने वाला है।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Wed, 24 Jul 2019 01:48 PM (IST)Updated: Wed, 24 Jul 2019 01:55 PM (IST)
Rs 350 में फेस डाटा कलेक्ट कर रहा Google, Pixel 4 में ला सकता है नई टेक्नोलॉजी
Rs 350 में फेस डाटा कलेक्ट कर रहा Google, Pixel 4 में ला सकता है नई टेक्नोलॉजी

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google अपनी अगली जनरेशन के Pixels फोन्स- Google Pixel 4 और Google Pixel 4 XL को इस साल अक्टूबर में लेकर आने वाला है। इनके आधिकारिक लॉन्च से पहले फोन की डिटेल्स को लेकर काफी लक्स सामने आई हैं। कंपनी ने जो इमेज शेयर की थी, उसके आधार अब कई फीचर्स है, जो अब पहले से पता लग चुके हैं। जैसे की- फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, Soli रडार चिप, ड्यूल फ्रंट कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। यह भी अनुमान है की Pixel 4 और Pixel 4 XL फेस आईडी - फेस रिकग्निशन जैसी टेक्नोलॉजी के साथ आ सकते हैं

loksabha election banner

अब, एक नई रिपोर्ट के अनुसार, Google अपनी AI इंटेलिजेंस को बेहतर करने के लिए लोगों को उनके फेस डाटा के लिए $5 यानि की करीब Rs 350 दे रहा है। ZDNet की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल के कर्मचारी लोगों से फेस डाटा कलेक्ट कर रहे हैं। इसके बदले में Amazon या Starbuck के Rs 350 के गिफ्ट कार्ड्स दे रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है की Google के दो कर्मचारियों ने George, एक इंजीनियर को पार्क में बैठे हुए न्यू यॉर्क में फेस डाटा कलेक्ट करने के लिए पूछा। कंपनी ऐसा, फोन अनलॉकिंग के लिए फेस रिकग्निशन को बेहतर करने के लिए कर रही है।

Samsung Galaxy Note 9 स्मार्टफोन यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो आप Amazon पर जा सकते हैं। यहां आपको कई ऑफर्स भी मिल सकते हैं। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Samsung Galaxy S10 सीरीज आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। यह सीरीज यूजर्स को काफी पसंद भी आ रही है। अगर आपके फोन का बजट ज्यादा है तो इस Galaxy S10 सीरीज को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां 

गूगल के इंजीनियर्स ने उसे वेवर पर साइन-इन करने के लिए कहा और फिर उसे फोन दे दिया। फोन से 5 मिनट बात करने के लिए उसे $5 के Amazon या Starbucks के गिफ्टकार्ड ऑफर किये गए। एक रेड्डिट यूजर के साथ भी यही हुआ। उसके अनुसार, जो डिवाइस उसे दी गई थी, वो काफी भारी थी। उसमे बॉटम बेजल्स नहीं थे, उसमे दो फ्रंट फेसिंग कैमरा, एक स्पीकर और टॉप बेजल में वर्टीकल सेंसर्स दिए गए थे। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल की टीम अन्य शहरों में भी फेस डाटा कलेक्ट कर रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.