Move to Jagran APP

दुनिया के टॉप ब्रैंड में एप्पल सबसे ऊपर, फेसबुक ने लगाई लंबी छलांग

यहां जानें गूगल के टॉप ब्रैंड्स की लिस्ट में कौन सी कंपनी की हुई कितनी ग्रोथ और कौन रहा किस स्थान पर

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Thu, 28 Sep 2017 03:22 PM (IST)Updated: Thu, 28 Sep 2017 04:00 PM (IST)
दुनिया के टॉप ब्रैंड में एप्पल सबसे ऊपर, फेसबुक ने लगाई लंबी छलांग
दुनिया के टॉप ब्रैंड में एप्पल सबसे ऊपर, फेसबुक ने लगाई लंबी छलांग

नई दिल्ली (जेएनएन)। टेक्नोलॉजी क्षेत्र की वार्षिक इंटरब्रैंड ने एक बेस्ट ग्लोबल ब्रैंड्स रिपोर्ट पेश की है जिसमें कहा गया है कि टॉप 10 ब्रैंड्स में आधी से ज्यादा टेक्नोलॉजी फर्म शामिल हैं। इसमें पहले स्थान पर अमेरिका कि टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल है। कंपनी की ब्रैंड वैल्यू 3 फीसद बढ़कर करीब 18140 करोड़ डॉलर तक पहुंच गई है। वहीं, अगर सबसे ज्यादा ग्रोथ की बात करें तो फेसबुक की वैल्यू 48 फीसद बढ़कर 4810 करोड़ डॉलर हो गई है। 

loksabha election banner

दूसरे स्थान पर रहा गूगल:

इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर गूगल रहा। पिछले साल के मुकाबले इसकी ब्रैंड वैल्यू 6 फीसद बढ़कर 14170 करोड़ डॉलर हो गई है। वहीं, तीसरे स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट है। इसकी ब्रैंड वैल्यू पिछले साल के मुकाबले 10 फीसद बढ़कर 7990 करोड़ डॉलर हो गई है। इस लिस्ट में अन्य नाम कोका-कोला, अमेजन, सैमसंग, टोयोटा, फेसबुक, मसर्डिज बेंज और आईबीएम के हैं। यह पहली बार है जब फेसबुक का नाम टॉप 10 ब्रैंड्स में शामिल हुआ है।

रिपोर्ट की मानें तो अमेजन की ब्रैंड वैल्यू में 29 फीसद, एडोब की 19 फीसद, एडिडास की 17 फीसद और स्टारबक्स की 16 फीसद बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट में 100 ब्रैंड्स के नाम दिए गए हैं जिनकी कुल ब्रैंड वैल्यू साल 2016 के मुकाबले 4.2 फीसद बढ़कर 187170 करोड़ डॉलर हो गई है। आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स, सेल्सफोर्स और फरारी भी टॉप 100 ब्रैंड्स में शामिल हैं। इनमें सबसे ज्यादा ब्रैंड वैल्यू नेटफ्लिक्स की है। इसकी वैल्यू 36,335 करोड़ की है। वहीं, सेल्सफोर्स की ब्रैंड वैल्यू 33,930 करोड़ और फरारी की 31,655 करोड़ है। नेटफ्लिक्स 78 नंबर पर है। तो सेल्सफोर्स 84 और फरारी 88 नंबर पर है।

यह भी पढ़ें:

सैमसंग शॉप एनिवर्सिरी कार्निवल, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 4000 रुपये तक का डिस्काउंट

300 रुपये से कम कीमत में आते हैं बड़े काम के ये तीन स्मार्टफोन गैजेट्स

आईफोन नहीं अब एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल कर रहे हैं बिल गेट्स
 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.