Move to Jagran APP

Google Chrome में आया एक बड़ा सिक्योरिटी थ्रेट, कंपनी ने जारी किया अलर्ट; जानिए कैसे रहें सुरक्षित

Google ने यूजर्स को एक नए सिक्योरिटी खतरे के बारे में चेतावनी दी जो 2 बिलियन से ज्यादा Chrome यूजर्स को जोखिम में डाल सकता है। Google ने हाल ही में नए 94.0.4606.54 अपडेट का खुलासा किया है जिसे उपलब्ध होने में कुछ दिन/सप्ताह लगेंगे।

By Mohini KediaEdited By: Published: Tue, 28 Sep 2021 02:13 PM (IST)Updated: Tue, 28 Sep 2021 02:13 PM (IST)
Google Chrome में आया एक बड़ा सिक्योरिटी थ्रेट, कंपनी ने जारी किया अलर्ट; जानिए कैसे रहें सुरक्षित
यह Jagran की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google Chrome latest version Update: Google Chrome दुनिया का सबसे लोकप्रिय ब्राउज़र है, इसलिए सिक्योरिटी परपज के लिए इसे अपडेट रखना जरूरी है। Google ने हाल ही में नए 94.0.4606.54 अपडेट का खुलासा किया है, जिसे उपलब्ध होने में कुछ दिन/सप्ताह लगेंगे। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप सुरक्षित हैं, आपके डिवाइस के लिए नया वर्जन उपलब्ध होने पर Chrome अपने आप अपडेट हो जाता है। हालांकि, कई बार आप अपडेट को मैन्युअल रूप से अपडेट करना या जांचना चाहते हैं।

loksabha election banner

लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, Google ने यूजर्स को एक नए सिक्योरिटी खतरे के बारे में चेतावनी दी जो 2 बिलियन से ज्यादा Chrome यूजर्स को जोखिम में डाल सकता है। जोखिम में महत्वपूर्ण 'उपयोग-बाद-मुक्त' कमजोरियां शामिल हैं, जिसके वजह एक प्रोग्राम क्रश हो गया। ऐसे में नया अपडेट उपलब्ध होते ही अपने Google Chrome को अपडेट करना अनिवार्य हो जाता है।

Google Chrome Browser को कैसे अपडेट करें

स्टेप 1: गूगल क्रोम ब्राउजर खोलें।

स्टेप 2: टॉप राइट साइड में उपलब्ध 3 डॉट्स पर क्लिक करें।

स्टेप 3: एक ड्रॉप-डाउन मेनू खुल जाएगा।

स्टेप 4: अगली स्क्रीन के बाईं ओर सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 5 : सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे नीचे अबाउट क्रोम लिखे पर क्लिक करना है।

स्टेप 6: जैसे ही आप अबाउट क्रोम पर क्लिक करेंगे, आपको Google Chrome ब्राउजर अपडेट होना शुरू हो जाएगा।

स्टेप 7: Google Chrome Browser Update के बाद आपको RELAUNCH पर क्लिक करना है।

स्टेप 8: आपका ब्राउज़र बंद हो जाएगा और फिर से खुल जाएगा; अब गूगल क्रोम ब्राउजर अपडेट हो गया है।

Android पर Google Chrome को कैसे अपडेट करें

अपने Android डिवाइस पर Google Play खोलें।

ऊपर बाईं ओर हैमबर्गर आइकन पर टैप करें।

माई ऐप्स और गेम्स पर टैप करें।

अपडेट जांचें और देखें कि क्या Google क्रोम यहां सूचीबद्ध है।

अगर ऐसा है, तो अपडेट पर टैप करें

चेक करें आपका Google क्रोम ब्राउज़र सुरक्षित है या नहीं

सेटिंग्स में जाओ।

मदद पर क्लिक करें।

Google क्रोम के बारे में पर जाएं।

Google क्रोम वर्जन 94.0.4606.61 और उसके आगे वाले वर्जन सुरक्षित हैं।

अगर आपके पास यह वर्जन नहीं है, तो आप कुछ नहीं कर सकते, प्रतीक्षा करें, या आप मशीन को बंद कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.