Move to Jagran APP

बंद होने जा रही है Google की ये सर्विस, 30 सितंबर से डिलीट हो जाएगा डेटा, जानिए कैसे करें सेव

यूजर्स को Bookmark के तौर पर सुरक्षित डेटा को दूसरी जगह सेव करना होगा। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो 30 सितंबर के बाद Google का Bookmark डेटा डिलीट हो जाएगा। बता दें कि 30 सितंबर के बाद Google Bookmarks पेज का सपोर्ट बंद हो जाएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 21 Jul 2021 01:13 PM (IST)Updated: Wed, 21 Jul 2021 01:13 PM (IST)
बंद होने जा रही है Google की ये सर्विस, 30 सितंबर से डिलीट हो जाएगा डेटा, जानिए कैसे करें सेव
यह Google की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google Bookmarks service Shut down : Google ने अपनी 16 साल पुरानी Google Bookmark सर्विस को बंद करने का निर्णय लिया है। ऐसे में Google Chrome सर्विस आगामी 30 सितंबर 2021 से पूरी तरह बंद हो जाएगी। ऐसे में यूजर्स को Bookmark के तौर पर सुरक्षित डेटा को दूसरी जगह सेव करना होगा। अगर ऐसा नहीं करते हैं, तो 30 सितंबर के बाद Google का Bookmark डेटा डिलीट हो जाएगा। बता दें कि Google ने ऐलान किया है कि 30 सितंबर के बाद Google Bookmarks पेज का सपोर्ट पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। 

loksabha election banner

कैसे सेव करें bookmarks डेटा

  • Google Bookmarks का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को Google.com/bookmarks लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जहां Export Bookmarks ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह Google Bookamrks डेटा की एक कॉपी तैयार हो जाएगी, जिसे दूसरी जगह स्टोर किया जा सकेगा।

क्या रही bookmarks सर्विस बंद होने की वजह

9to5Google की रिपोर्ट के मानें, तो Google Bookmarks सर्विस उम्मीद के मुताबिक ज्यादा पॉप्युलर नहीं हो सकी। इसके चलते Google की तरफ से Google BookMarks सर्विस को बंद करने का निर्णय लिया है।  हालांकि Bookmarks सर्विस के बंद होने से Google की अन्य सर्विस जैसे Google Maps प्रभावित होगी। Google Maps यूजर्स की सेव लोकेशन भी Google Bookmarks सर्विस के बंद होने से डिलीट हो जाएंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ऐप का डेटा एक ही जगह सुरक्षित होता था। Google Maps की लोकेशन के सेव रहने से यूजर्स को लोकेशन सर्च करने में आसानी होती थी। आइए जानते हैं कि आखिर Google Maps के सेव लोकेशन के कैसे सुरक्षित करें।

कैसे सुरक्षित करें Google Maps लोकेशन

  • सबसे पहले Google Map ओपन करें।
  • इसके बाद बिजनेस, प्लेस या अपने होम लोकेशन को सर्च करें।
  • इसके बाद Save करके अपनी लिस्ट को चुनें।
  • यूजर केवल सेव प्लेस को ही ढूढ़ सकेंगे। या फिर यूजर को खुद एक लिस्ट शेयर करनी होगी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.