Move to Jagran APP

अलर्ट! फोन से तुरंत डिलीट करें ये फेक Cryptocurrency एंड्रॉइड ऐप्स, चोरी हो सकती है बैंक में जमा राशि

Google Play Store से 8 मैलिशियस ऐप को हटा दिया गया है। ये फर्जी क्रिप्टोकरेंसी ऐप हैं जो यूजर्स का निजी डेटा चुराने के साथ-साथ उनके बैंक अकाउंट खाली कर रहे थे। इनमें Bitcoin से लेकर MineBit Pro तक शामिल है।

By Ajay VermaEdited By: Published: Mon, 23 Aug 2021 09:17 AM (IST)Updated: Mon, 23 Aug 2021 09:17 AM (IST)
अलर्ट! फोन से तुरंत डिलीट करें ये फेक Cryptocurrency एंड्रॉइड ऐप्स, चोरी हो सकती है बैंक में जमा राशि
Smartphone की प्रतिकात्मक फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल (Google) ने प्ले-स्टोर (Google Play Store) से 8 मैलिशियस ऐप को हटाया दिया है। इनमें BitFunds, Bitcoin और MineBit Pro जैसे मोबाइल ऐप शामिल है। कंपनी का कहना है कि इन मोबाइल ऐप के जरिए हैकर्स यूजर्स का निजी डेटा चुराने के साथ-साथ उनके बैंक अकाउंट खाली कर रहे थे। बता दें कि कंपनी ने इन 8 मैलिशियस ऐप से पहले लोकेशन डेटा ऐप SafeGraph पर प्रतिबंध लगाया था। इस ऐप पर यूजर्स के लोकेशन डेटा को कोविड मैपिंग के लिए बेचने का आरोप लगा था।

loksabha election banner

रिसर्च फर्म ट्रेंड माइक्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स इन मैलिशियस मोबाइल ऐप के जरिए यूजर्स को विज्ञापन दिखाकर और सब्सक्रिप्शन सर्विस समेत अन्य चार्ज लेकर चूना लगा रहे थे। अब इन मोबाइल ऐप को गूगल-प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। साथ ही यूजर्स से भी अनुरोध किया गया है कि यदि ये ऐप उनके डिवाइस में मौजूद हैं, तो तुरंत इन्हें डिलीट कर दें।

ये हैं Google Play Store से हटाए गए 8 मोबाइल ऐप

  • BitFunds – Crypto Cloud Mining
  • Bitcoin Miner – Cloud Mining
  • Bitcoin (BTC) – Pool Mining Cloud Wallet
  • Crypto Holic – Bitcoin Cloud Mining
  • Daily Bitcoin Rewards – Cloud Based Mining System
  • Bitcoin 2021
  • MineBit Pro - Crypto Cloud Mining & btc miner
  • Ethereum (ETH) - Pool Mining Cloud

अब भी उपलब्ध है 120 से अधिक क्रिप्टोकरंसी माइनिंग ऐप

रिसर्च फर्म ट्रेंड माइक्रो का दावा है कि गूगल प्ले-स्टोर पर अब भी 120 से अधिक फर्जी क्रिप्टोकरंसी ऐप मौजूद हैं। ये सभी ऐप यूजर्स को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसे मोबाइल ऐप ने जुलाई 2020 से जुलाई 2021 तक करीब 4,500 से अधिक यूजर्स का निजी डेटा चोरी किया है।

इन 8 मोबाइल ऐप और लोकेशन ट्रैकिंग ऐप से पहले इस भारतीय ऐप पर लगा बैन

गूगल ने जून में Bolo Indya मोबाइल ऐप को बैन किया था। इस मोबाइल ऐप पर कॉपीराइट के उल्लंघन का आरोप लगा था। इस मामले में म्यूजिक कंपनी T-Series की तरफ से शिकायत दर्ज की गई। कंपनी का कहना था कि अधिकतर कंपनियों ने टी-सीरीज के साथ विवाद सुलझा लिया है, लेकिन Bolo Indya ने अभी तक समझौता नहीं किया। हमने उन्हें कई कानूनी नोटिस भेजे थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.