Move to Jagran APP

Google I/O 2019: एंड्रॉइड Q, Stadia और Google Pixel 3a समेत ये होंगी जरूरी घोषणाएं

Google I/O 2019 इस दौरान एंड्रॉइड Q अपडेट कंपनी की पहली क्लाउड गेमिंग सर्विस Stadia नए हार्डवेयर समेत कई अन्य प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जा सकते हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Wed, 17 Apr 2019 05:59 PM (IST)Updated: Wed, 17 Apr 2019 05:59 PM (IST)
Google I/O 2019: एंड्रॉइड Q, Stadia और Google Pixel 3a समेत ये होंगी जरूरी घोषणाएं
Google I/O 2019: एंड्रॉइड Q, Stadia और Google Pixel 3a समेत ये होंगी जरूरी घोषणाएं

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। जनवरी 2019 में Google के CEO सुंदर पिचाई ने कंपनी की वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2019 की तारीख और जगह की घोषणा ट्विटर पर की थी। उन्होंने बताया था कि यह कॉन्फ्रेंस कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू के Shoreline Amphitheater में 7 मई से लेकर 9 मई तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान एंड्रॉइड Q अपडेट, कंपनी की पहली क्लाउड गेमिंग सर्विस Stadia, नए हार्डवेयर समेत कई अन्य प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जा सकते हैं।

loksabha election banner

Android Q: Google ने इसका पहला बीटा वर्जन पहले ही अपडेट कर दिया है। इसे मार्च से पिक्सल फोन्स में उपलब्ध करा दिया गया है। इसके बाद दूसरा वर्जन अप्रैल में पेश कर दिया गया है। अब इस कॉन्फ्रेंस में एंड्रॉइड Q को रोलआउट कर दिया जाएगा। इसमें सभी मौजूदा फीचर्स समेत कई नए फीचर्स भी मौजूद होंगे। साथ ही इस लेटेस्ट अपडेट के बीटा वर्जन को पिक्सल स्मार्टफोन्स के अलावा भी अन्य स्मार्टफोन्स में रोलआउट किया जाएगा।

Stadia: Google ने गेम डेवलपर्स 2019 में पहली क्लाउड गेमिंग सर्विस Stadia को लॉन्च किया गया था। इसके बारे में कॉन्फ्रेंस में कई अन्य जानकारी मिलने की उम्मीद है। Google Stadia एक गेम स्ट्रीमिंग सर्विस होगी। यह यूजर्स को किसी भी डिवाइस पर जो इंटरनेट से कनेक्ट हो, AAA गेम्स खेलने में मदद करेंगे। इन डिवाइसेज में स्मार्टफोन, टैबलेट, पीसी और टीवी शामिल हैं। Stadia के जरिए 60FPS में 4K रेजोल्यूशन पर गेम खेलेने जा सकेंगे।

Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

नए हार्डवेयर किए जाएंगे पेश: कंपनी इस दौरान Google Pixel 3a और Google Pixel 3a XL स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है। Pixel 3a और Pixel 3a XL स्मार्टफोन्स टू-टोन ग्लास बॉडी के साथ पेश किए जाएंगे। इसमें 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो का डिस्प्ले मौजूद होगा। Pixel 3a में 5.6 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले होगा। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2220×1080 होगा। वहीं, Pixel 3a XL में 6 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले होगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2160×1080 है। इन दोनों फोन्स में 12.2 एमपी का सिंगल रियर कैमरा मौजूद होगा। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। फोन्स में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई होगी।

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो Pixel सीरीज के हैंडसेट अच्छा विकल्प हैं। अगर आप Pixel 4 सीरीज के लॉन्च का इंतजार नहीं करना चाहते और Google Pixel 3 XL या Google Pixel 3खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इन लिंक्स पर क्लिक करें।

प्रोडक्ट अपडेट: Google हमेशा से ही अपनी सर्विसेज को नए अपडेट्स देता रहा है। इस बार भी कंपनी Google Assistant, Duplex, Chrome और Chrome OS में कुछ नया अपडेट जारी कर सकती है।

कहां देखें I/O 2019 डेवलपर कॉन्फ्रेंस:

हर वर्ष की तरह Google इस वर्ष भी I/O 2019 की लाइव स्ट्रीमिंग डेवलपर वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर करेगी। अगर आप इस कॉन्फेरंस की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो events.google.com/io/ पर जा सकते हैं और यूट्यूब पर Youtube.com/GoogleDevelopers पर जाकर देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें:

फास्ट चार्जिंग और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ Samsung Galaxy A70 हुआ लॉन्च, जानें कीमत

TikTok Ban in India: क्या आप भी बनाते हैं TikTok, जानें Google ने क्यों किया इसे Block

Poco F2 के बाद ASUS Zenfone 6Z स्नैपड्रैगन 855 को साथ होगा लॉन्च! 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.