Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Android 13 Update: अब कोई नहीं कर पाएगा मोबाइल बैंक फ्रॉड, यहां जानें पूरी डिटेल

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Thu, 12 May 2022 11:38 AM (IST)

    गूगल (Google) की तरफ से एंड्राइड 13 (Android 13) अपडेट जारी कर दिया गया है। नए अपडेट में कई सारे सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स सपोर्ट मिलेंगे। साथ ही कुछ डिवाइस कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट दिए जाएंगे। आइए जानेत हैं इसके बारे में विस्तार से...

    Hero Image
    Photo Credit - Google Android 13 Update

     नई दिल्ली, टेक डेस्क। Android 13 Update: गूगल (Google) की तरफ से एंड्राइड 13 (Android 13) अपडेट जारी किया जा रहा है। एंड्रॉइड 13 अपडेट में कई नए फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने Google I/O 2022 इवेंट में ऐलान किया कि एंड्रॉइड 13 अपडेट में सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर पर फोकस किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन से फीचर्स का मिलेगा अपडेट 

    1. एंड्रॉइड 13 में एंड टू एंड एन्क्रिप्शन मोबाइल एंड्रॉइड सिस्टम में दिया जाएगा। इस साल के आखिरी तक एंड्राइड 13 में इमर्जेंसी अलर्ट मिलेगा, जैसे भूकम्प के बारे में जानकारी मिलेगा। साथ ही अपने दोस्तों और घर वालों तक इमर्जेंसी अलर्ट भेज पाएंगे।
    2. एंड्रॉइड 13 अपडेट में मल्टी डिवाइस जैसे स्मार्ट टीवी, टैबलेट स्मार्टफोन और स्मार्ट वॉच सपोर्ट मिलेगा। एंड्राइड 13 नई मैटेरियल डिजाइन में आएगा। नया मीडिया कंट्रोल मिलेगा। एंड्रॉइड 13 में नया गूगल वॉलेट सपोर्ट मिलेगा। यह एक डिजिटल वॉलेट होगा, जो कि बेहद सिक्योर होगा। इसमें आपके पेमेंट कार्ड डिटेल मौजूद रहेगी। एंड्राइड 13 अपडेट में फ्लाइट टिकट, वैक्सीन कार्ड, क्रेडिट कार्ड मौजूद रहेगी। साथ ही डिजिटल ड्राइवर लाइसेंस सपोर्ट दिया जाएगा। एंड्राइड 13 में टैप टू पे फीचर सपोर्ट मिलेगा।
    3. गूगल एंड्रॉइड की तरफ से 20 से ज्यादा ऑप्टिमाइज्ड गूगल टैबलेट ऐप को जारी किया जाएगा। गूगल एंड्राइड 13 डिवाइस में फोन, लैपटॉप, टीवी, टैबलेट, हेडफोन और स्मार्टवॉच में आसा कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके लिए matter को लॉन्च किया गया है। इसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता है। बिना मोबाइल के कंप्यूटिंग का लुत्फ देगा।
    4. Android 13 अपडेट में अपने नए फोटो पिकर टूल सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इसमें ऐप्स को नोटिफिकेशन भेजने से पहले यूजर्स की अनुमति लेनी होगी। Android 13 यूजर्स अपने फोन के लुक और फील को प्री-मेड कलर वेरिएंट के साथ कस्टमाइज़ कर पाएंगे।
    5. एंड्रॉइड 13 टैबलेट के लिए बेहतर मल्टीटास्किंग एक्सपीरिएंस मिलेगा। इसमें अपडेटेड टास्कबार और सिंगल टैबलेट व्यू को स्प्लिट स्क्रीन स्विच ऑप्शन मिलेगा। एंड्राइड 13 अपडेट में ऐप लाइब्रेरी में किसी भी दूसरे ऐप को अपनी स्क्रीन पर ड्रैग और ड्रॉप कर पाएंगे।