Move to Jagran APP

9 कैमरा, फोल्डिंग तकनीक समेत हवा से होगी चार्जिंग, जानें फ्यूचर स्मार्टफोन्स के दिलचस्प फीचर्स

इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे तकनीकों के बारे में बताने जा रहे है जो अगर भविष्य में स्मार्टफोन्स में दी जाती हैं तो मार्केट में उछाल आ सकता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Tue, 03 Jul 2018 04:05 PM (IST)Updated: Wed, 04 Jul 2018 11:29 AM (IST)
9 कैमरा, फोल्डिंग तकनीक समेत हवा से होगी चार्जिंग, जानें फ्यूचर स्मार्टफोन्स के दिलचस्प फीचर्स
9 कैमरा, फोल्डिंग तकनीक समेत हवा से होगी चार्जिंग, जानें फ्यूचर स्मार्टफोन्स के दिलचस्प फीचर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। पिछले दस वर्षों में कंपनियां स्मार्टफोन्स को हाइपर-प्रोगेसिव तकनीक से लैस फीचर्स के साथ पेश कर रहीं हैं। चिपसेट में सुधार से लेकर बेहतर कैमरा क्वालिटी और सॉफ्टवेयर तक स्मार्टफोन्स में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। ये बदलाव यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय भी हुए हैं। वहीं, अगर डिजाइन की बात की जाए तो पिछले 5 वर्षों में इसमें ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिला है। इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे तकनीकों के बारे में बताने जा रहे है जो अगर भविष्य में स्मार्टफोन्स में दी जाती हैं तो मार्केट में उछाल आ सकता है। इससे पहले जानते हैं कि आखिर क्यों स्मार्टफोन मार्केट ने गिरावट दर्ज की है।

loksabha election banner

स्मार्टफोन मार्केट में गिरावट:

लगातार हो रही तकनीकी प्रगति के बावजूद भी स्मार्टफोन मार्केट ने वैश्विक तौर पर गिरावट दर्ज की है। आपको बता दें कि साल 2017 के अंत में स्मार्टफोन बाजार ने पिछले दस वर्षों में पहली बार नकरात्मक वृद्धि दर्ज की है। इसका सीधा मतलब यह है कि ज्यादातर यूजर्स अपना पुराना फोन ही इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि तकनीक के हिसाब से उन्हें वहीं ठीक लगता है। इसका एक मतलब यह भी हो सकता है कि साल दर साल तकनीक के मामले में स्मार्टफोन्स में कम इनोवेशन की जा रही हैं। ऐसे में यूजर्स को नया फोन लेने की कोई वजह नजर नहीं आ रही है।

अगर देखा जाए तो बेहतर हार्डवेयर नया फोन खरीदने का एक वाजिब कारण हो सकता है। इस तरह के हार्डवेयर उन चीनी टेक कंपनियों के प्रोटोटाइप्स में पाए जा सकते हैं जिनमें फोल्डेबल फोन, ज्यादा कैमरा से लैस स्मार्टफोन शामिल हों।

अब बात करते हैं उन तकनीकों के बारे में जो भविष्य में स्मार्टफोन मार्केट में उछाल ला सकती हैं।

डिस्प्ले इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर:

यह तकनीक नई नहीं है क्योंकि मार्केट में कई ऐसे फोन्स उपलब्ध हैं जो इस तकनीक से लैस हैं। लेकिन ये सेंसर तेज काम नहीं करते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इनकी जगह क्वालकॉम अल्ट्रासोनिक सेंसर ज्यादा काम कर पाए। लेकिन बड़े स्मार्टफोन निर्माता इस तकनीक को फिलहाल इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। अगर सैमसंग इस तकनीक को इस्तेमाल करता है तो यूजर्स के बीच यह जल्द ही लोकप्रिय हो सकती है।

फोल्डिंग फोन्स और डिस्प्ले:

फोल्डेबल फोन्स और डिस्प्ले के बारे में इससे पहले भी कई बार सुना गया है। खबरों के मुताबिक, सैमसंग इस तरह का फोन लॉन्च कर सकता है लेकिन इसे अभी तक मार्केट में देखा नहीं गया है। फोल्डेबल फोन्स दिखने में आकर्षक लग सकते हैं लेकिन यह जल्दी टूट भी सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सैमसंग इस तरह के फोन को Galaxy X नाम से लॉन्च कर सकती है।

मल्टीपल कैमरा लेंस:

इस साल हमने देखा कि हुआवे ने 3 लेंस के साथ P20 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है। DxOMark के मुताबिक, इस समय कैमरा के हिसाब से इससे ज्यादा बेहतर फोन मौजूद नहीं है। लेकिन अगर आप चीन में देखें तो वहां के लोग बेहतर इमेज क्वालिटी के लिए एक साथ कई कैमरा सेंसर लगा रहे हैं। लाइट नाम की एक कंपनी ने एक कैमरा में 16 लेंस एक साथ लगाए हैं जिससे 52 मेगापिक्सल की फोटो ली जा सकती है। इस कंपनी ने एक फोन का प्रोटोटाइप तैयार किया है जिसके रियर कैमरा में 9 लेंस लगाए गए हैं। यह 64 मेगापिक्सल की फोटो खींचने में सक्षम है। फॉक्सकॉन कंपनी मल्टी-लेंस सेटअप को अगले साल पेश कर सकती है। अगर इस तरह का सेटअप फोन में आता है तो यह फोन सस्ता नहीं होगा। बल्कि इसकी कीमत 1000 डॉलर यानी करीब 68,000 रुपये के करीब होने की उम्मीद है।

फोटो साभार: लाइट प्रोटोटाइप

ओवर द एयर चार्ज होने वाली बैटरी:

2018 में लॉन्च होने वाले फोन्स में भी बैटरी की पहले जैसी दिक्कत देखने को मिल रही है। यह परेशानी तब सही हो सकती है जब स्मार्टफोन्स को ओवर द एयर चार्ज किया जा सके। फिलहाल यह तकनीक कब आएगी और कौन लाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें:

Reliance Jio Offer: अब आधी कीमत में खरीदें JioFi, जानें एयरटेल के ऑफर्स

एप्पल ईवेंट में लॉन्च के लिए तैयार 3 आईफोन! 40000 हो सकती है बजट iPhone X की कीमत

Nex S बनाम Galaxy S9 Plus बनाम P20 Pro: जानें कौन सा फोन है आपके लिए Best Buy


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.