Move to Jagran APP

Flipkart Smartphone Year End सेल शुरू, iPhone 12 समेत इन प्रीमियम फोन्स को सस्ते में खरीदने का है मौका

Flipkart ने 2021 की आखिरी Smartphone Year End सेल आयोजित की है। इस सेल में लगभग सभी स्मार्टफोन्स पर तगड़ी छूट और आकर्षक ऑफर दिए जाएंगे। इसके अलावा स्मार्टफोन्स पर सस्ती ईएमआई और 15000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा।

By Ajay VermaEdited By: Published: Sun, 26 Dec 2021 09:06 AM (IST)Updated: Sun, 26 Dec 2021 05:15 PM (IST)
Flipkart Smartphone Year End सेल शुरू, iPhone 12 समेत इन प्रीमियम फोन्स को सस्ते में खरीदने का है मौका
Flipkart सेल की फोटो कंपनी की साइट से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। फ्लिपकार्ट (Flipkart) की स्मार्टफोन ईयर एंड सेल (Smartphone Year End) आज यानी 26 दिसंबर से शुरू हो गई है, जो कि 30 दिसंबर तक चलेगी। इस सेल में आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी और रियलमी जीटी मास्टर एडिशन जैसे स्मार्टफोन्स पर आकर्षक डील और डिस्काउंट मिलेंगे। इसके साथ ही इन हैंडसेट्स पर एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई भी दी जाएगी। हम आपको इस खबर में कुछ चुनिंदा डिवाइस के बारे में बताएंगे, जिनपर बंपर ऑफर दिए जाएंगे।

loksabha election banner

MOTOROLA Edge 20 Fusion

कीमत : 20,999 रुपये

एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को मोटोरोला ऐज 20 फ्यूजन स्मार्टफोन की खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक दे रहा है। इतना ही नहीं इस फोन पर 4000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट और 728 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई मिलेगी। मोटोरोला ऐज 20 फ्यूजन में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा।

realme GT Master Edition

कीमत : 25,999 रुपये

रियलमी का रियलमी जीटी मास्टर एडिशन शानदार स्मार्टफोन है। इस फोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। साथ ही इसमें 4300एमएएच की बैटरी और क्वालकॉम का पावरफुल प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। अब इसपर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को फोन की खरीदारी करने पर 4000 रुपये का डिस्काउंट और एक्सिस बैंक की तरफ से 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन पर 4,334 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई और 15,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा।

iPhone 12 Mini

कीमत : 41,199 रुपये

आईफोन 12 मिनी में 1,409 रुपये प्रती माह की नो-कॉस्ट ईएमआई, एक्सिस बैंक की तरफ से 5 प्रतिशत का डिस्काउंट और 18 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इस फोन में 5.4 इंच की स्क्रीन और 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ए14 बायोनिक चिपसेट मिलेगी।

iPhone 12

कीमत : 54,199 रुपये

आईफोन 12 की खरीदारी करने पर एक्सिस बैंक की तरफ 5 प्रतिशत का कैशबैक और 11,701 रुपये का स्पेशल ऑफ मिलेगा। इसके साथ ही फोन पर 1,853 रुपये प्रती माह की नो-कॉस्ट ईएमआई दी जाएगी। अब फीचर्स की बात करें तो आईफोन 12 में 6.1 इंच का रेटिना डिस्प्ले है। इस फोन में ए14 बायोनिक चिपसेट और 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा फोन में दमदार बैटरी मिलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.