Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 हजार रुपये वाले स्मार्टफोन हो गए और सस्ते, Flipkart Sale में मिल रहे हैं धमाकेदार ऑफर

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Wed, 18 Jan 2023 10:22 AM (IST)

    ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इन दिनों कंपनी की Big Savings Days sale चल रही है। Flipkart Big Savings Days sale 15- 20 जनवरी तक ही चलेगी। इस सेल में कम बजट में आने वाले स्मार्टफोन पर अच्छी डील ऑफर की जा रही है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Flipkart Is Offering Smart Deal On Budget Smartphone, Pic Courtesy- Flipkart

     नई दिल्ली, टेक डेस्क। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने अपनी मच अवेटेड Flipkart Big Savings Days sale अनाउंस कर दी है। इस सेल में ग्राहकों को एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन कम कीमत में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। खासकर 10,000 रुपये की कीमत में आने वाले स्मार्टफोन सेल में बंपर डिस्काउंट के बाद और सस्ते हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी अपने पुराने स्मार्टफोन के हैंग होने को लेकर परेशान हैं तो मौके पर चौका मार सकते हैं। आइए जल्दी से जान लेते हैं Flipkart Big Savings Days sale में कौन से स्मार्टफोन पर स्मार्ट डील मिल रही हैः

    इन स्मार्टफोन पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

    realme C30

    पॉपुलर कंपनी रियलमी की करें तो कम बजट में आने वाले मॉडल realme C30 को और सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस स्मार्टफोन को मात्र 5,749 रुपये में अपना बना सकते हैं। यही नहीं सेल में एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जिसके बाद आप स्मार्टफोन पर 5200 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।

    POCO C50

    इसी तरह कम बजट में आने वाले POCO C50 पर भी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को सेल में मात्र 6,249 रुपये में खरीद सकते हैं। 8,999 रुपये में आने वाले इस स्मार्टफोन को एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर में स्मार्टफोन पर 5700 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।

    REDMI 10

    रेडमी के कम बजट में आने वाले मॉडल REDMI 10 की कीमत वैसे 14,999 रुपये है, वहीं सेल में इस स्मार्टफोन को 10,000 रुपये से भी कम पर खरीदने का मौका मिल रहा है। स्मार्टफोन को मात्र 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

    बस दो दिन और मिलेगा मौका, इसके बाद महंगे हो जाएंगे मॉडल

    बता दें फ्लिपकार्ट की ये सेल फिलहाल अभी चल रही है। इसे कंपनी ने 15 जनवरी से ही शुरू कर दिया था। वहीं सेल में सस्ती कीमत पर खरीदारी करने का मौका केवल 20 जनवरी तक ही रहेगा, जिसका मतलब है कि सेल केवल दो दिन और चलेगी।

    ये भी पढ़ेंः 

    माइक्रोसॉफ्ट Azure OpenAI के जरिए शुरू करेगा ChatGPT की सर्विस, सीईओ सत्या नडेला ने दी जानकारी

    Xiaomi दे रहा है रिपब्लिक डे का तोहफा, बंपर सेल में सस्ते मिल रहे हैं ये गैजेट