Move to Jagran APP

Fitbit फिटनेस के मामले में दे रहा Samsung और Apple को टक्कर, लॉन्च किया सबसे सस्ता ट्रैकर

Fitbit की इस नई रेंज की टक्कर दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung और अमेरिका की कंपनी Apple से होगी

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Fri, 08 Mar 2019 05:31 PM (IST)Updated: Sat, 09 Mar 2019 04:22 PM (IST)
Fitbit फिटनेस के मामले में दे रहा Samsung और Apple को टक्कर, लॉन्च किया सबसे सस्ता ट्रैकर
Fitbit फिटनेस के मामले में दे रहा Samsung और Apple को टक्कर, लॉन्च किया सबसे सस्ता ट्रैकर

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Fitbit कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती स्मार्टवॉट लॉन्च की है। इसका नाम Fitbit Versa Lite स्मार्टवॉच है। इसके कीमत 160 डॉलर यानी करीब 11,119 रुपये से शुरू होकर 200 डॉलर यानी करीब 13,989 रुपये तक है। इसमें वर्कआउट ट्रैकिंग और हार्ट रेट जैसे फीचर्स तो दिए गए हैं लेकिन म्यूजिक को सीधे वॉच में स्टोर करने की क्षमता नहीं दी गई है। Fitbit की इस नई रेंज की टक्कर दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung और अमेरिका की कंपनी Apple से होगी।

loksabha election banner

Samsung और Apple ने अपनी स्मार्टवॉच में नए फीचर्स किए पेश:

Fitbit, Samsung और Apple के बीच मार्केट में प्रतियोगिता बढ़ गई है। इसी क्रम में Samsung और Apple ने Fitbit के मुख्य फोकस हेल्थ ट्रैकिंग को अपनी स्मार्टवॉच में एड किया है। Apple Watch में इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम फीचर को पिछले वर्ष शामिल किया गया था। वहीं, Samsung ने इस वर्ष अपनी Galaxy Active Watch में ब्लड प्रेशर सेंसर एड किया गया है।

Fitbit लाया किफायती ट्रैकर:

Fitbit ने यूजर्स के बजट को ध्यान में रखते हुए दो कम कीमत वाले ट्रैकर भी लॉन्च किए हैं। कंपनी ने 100 डॉलर यानी करीब 6,999 रुपये है। यह हार्ट रेट ट्रैक करने में सक्षम है। वहीं, 70 डॉलर यानी करीब 4,893 रुपये में उपलब्ध है। आपको बता दें कि Apple सस्ते ट्रैकर नहीं बनाती है। इसकी स्मार्टवॉच और ट्रैकर 279 डॉलर यानी करीब 19,505 रुपये से शुरू होते हैं। वहीं, Samsung के ट्रैकर और वॉचेज 200 डॉलर यानी करीब 13,989 रुपये से शुरू होते हैं।

कंपनी ने बताई Fitbit नई रेंज की भारतीय कीमत:

Fitbit की नई रेंज को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कंपनी ने बताया है कि Fitbit Inspire और Ace 2 की कीमत 6,999 रुपये होगी। वहीं, Inspire HR की कीमत 8,999 रुपये होगी। वहीं, Fitbit Versa Lite की कीमत 15,999 रुपये होगी।

फीचर्सयह स्मार्टवॉच उन लोगों के लिए है जो अपनी डेली एक्टिविटी, स्लीप पैटर्न और हार्ट रेट को डेली मॉनिटर करना चाहते हैं। इसके अलावा इसमें काउटिंग फ्लोर जैसी एक्टिविटी को भी ट्रैक किया जा सकता है। इसके अलावा Fitbit Ace 2 को खासतौर से बच्चों के लिए तैयार किया गया है। यह वॉटर रेसिस्टेंट हैं। इसे वॉटरमेलन/टील और नाइट स्काई/निओन कलर में लॉन्च किया गया है। वहीं, Fitbit Inspire और Inspire HR की बात करें तो ये कंपनी की मौजूदा Zip, Flex 2, High और High HR को रिप्लेस करेगी। Inspire HR से यूजर्स हार्ट रेट मॉनिटर कर सकते हैं। इन्हें ऐप के जरिए भी कनेक्ट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

Redmi Note 7 मिनटों में हुआ 'सोल्ड आउट', Redmi Note 7 Pro की सेल अगले हफ्ते

DishTV ने निकाला 'मेरा अपना पैक', मिलेंगे अनलिमिटेड फ्री टू एयर चैनल्स

Women's Day 2019: Whatsapp ने जोड़े 5 खास स्टीकर पैक्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.