Move to Jagran APP

Xiaomi 11T pro की पहली सेल 19 जनवरी को होगी शुरू, जानिए इसके फीचर्स और कीमत

Xiaomi 11T Pro 5G बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। इस फोन के भारत में लॉन्च होते ही इसकी सेल भी शुरू हो जाएगी। यह फोन भारत के पहले यूरोप में लॉन्च हो चुका है। तो आइए आपको बताते हैं इस फोन से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी।

By Sarveshwar PathakEdited By: Published: Sat, 15 Jan 2022 05:01 PM (IST)Updated: Mon, 17 Jan 2022 08:04 AM (IST)
Xiaomi 11T pro की पहली सेल 19 जनवरी को होगी शुरू, जानिए इसके फीचर्स और कीमत
Xiaomi 11T pro की पहली सेल 19 जनवरी को होगी शुरू

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय बाजार में Xiaomi के फोन की खूब डिमांड रहती है। कम बजट में अच्छे फीचर्स के मिलने कारण इंडिया में लोग इसे पसंद करते हैं। ऐसे में 2022 की शुरूआत में शाओमी भारत में अपने अगले मिड-रेंज स्मार्टफोन Xiaomi 11T Pro 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस शाओमी स्मार्टफोन की भारत में लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। इस लेटेस्ट मोबाइल फोन को 19 जनवरी दोपहर 12 बजे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा, जिसके बाद इसकी सेल स्टार्ट हो जाएगी।

loksabha election banner

अमेजन पर बिक्री
Xiaomi 11T Pro 5G को कंपनी हाइपरचार्ज टेक्नोलॉजी के साथ ला रही है, जिसकी मदद से यूजर को फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का साथ मिलेगा। इसके बिक्री के लिए अमेजन पर अलग से एक पेज तैयार किया गया है। भारत में लॉन्चिंग के बाद इस स्मार्टफोन को अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें 120 हर्ट्ज ट्रू 10 बिट एमोलेड डिस्प्ले के अलावा स्पीड व मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसको पिछले साल यूरोप में लॉन्च किया गया था।

स्पेसिफिकेशन

वहीं इस फोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस हैंडसेट के यूरोपियन वेरिएंट में 10 बिट 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। साथ ही स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 888 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम है। फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे, 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है।

कीमत

यूरोप में इस हैंडसेट के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट को EUR 649 (लगभग 54,500 रुपये) में लॉन्च किया गया था। वहीं, इस फोन के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 699 (लगभग 58,700 रुपये) तो वहीं टॉप मॉडल में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज है और इस मॉडल की कीमत EUR 749 (लगभग 62,900 रुपये) है। वैसे तो भारत में इसकी अनुमानित कीमत की बात करें तो लगभग 60 हजार के आस-पास होने वाली है, लेकिन सेल शुरू होने के बाद ही इसकी कीमत का खुलासा हो पाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.