Move to Jagran APP

Father's Day 2020: इस खास मौके पर गिफ्ट करें 15,000 रुपये से कम कीमत वाले ये 5 स्मार्टफोन

Fathers Day के मौके पर आप अपने पिता को नया स्मार्टफोन गिफ्ट करके इसे बेहद खास बना सकते हैं। बाजार में आपको बजट रेंज में कई बेहतरीन स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे

By Renu YadavEdited By: Published: Sat, 20 Jun 2020 03:00 PM (IST)Updated: Sat, 20 Jun 2020 03:00 PM (IST)
Father's Day 2020: इस खास मौके पर गिफ्ट करें 15,000 रुपये से कम कीमत वाले ये 5 स्मार्टफोन
Father's Day 2020: इस खास मौके पर गिफ्ट करें 15,000 रुपये से कम कीमत वाले ये 5 स्मार्टफोन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Father's Day हर किसी के लिए काफी खास दिन होता है, एक ऐसा दिन जिसे आप अपने पिता के लिए यादगार बना सकते हैं। क्योंकि साल में एक बार आपको ऐसा मौका मिलता है जब आप अपने पिता के प्रति आभार प्रकट कर सकते हैं। इस साल Father's Day कल यानि 21 जून को पड़ रहा है और अब तक आपने इसकी तैयारी भी कर ली होगी। लेकिन अगर आपने अभी तक अपने पिता के लिए कोई गिफ्ट सिलेक्ट नहीं किया है तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। इस Father's Day के मौके पर आप अपने पिता को नए फीचर्स से लैस एक नया स्मार्टफोन दे सकते हैं। यहां हम आपको 15,000 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट दे रहे हैं।

loksabha election banner

Motorola One Vision

इस स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 14,999 रुपये है। इसमें आपको 21:9 सिनेमाविजन डिस्प्ले और इन-स्क्रीन कैमरा मिलेगा। साथ ही इसमें फोटोग्राफी के लिए 48MP का AI क्वाड रियर कैमेरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की खासियत में इसमें दिया गया इमर्सिव बेजेल लेस डिस्प्ले और पंच होल कटआउट है। (इसे भी पढ़ें: Motorola One Action vs Motorola One Vision: कैमरा और परफॉर्मेंस के मामले में इनमें से कौन है बेस्ट?)

Redmi Note 9 Pro

Redmi Note 9 Pro में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है और अगर आपके पिता को फोटोग्राफी का शौक है तो उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें 48MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें दो स्टोरेज वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। 

Samsung Galaxy M21

गिफ्ट करने के लिए Samsung Galaxy M21 एक अच्छा विकल्प है क्योंकि इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि यूजर्स को लंबा बैकअप प्रदान करने में सक्षम हे। इसके अलावा फोन में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरा 20MP का है। इस स्मार्टफोन की कीमत में कंपनी ने हाल ही में इजाफा किया गया है लेकिन बावजूद इसके आप फोन के 4GB + 64GB मॉडल को 14,499 रुपये में खरीद सकते हैं। 

Realme 6

इस स्मार्टफोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा। यह MediaTek MT6785 Helio G90T चिपसेट पर काम करता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसमें पावर बैकअप के लिए 4300mAh की बैटरी दी गई है। फोन के 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है।  

Vivo Z1 Pro

15,000 रुपये के बजट में Vivo Z1 Pro भी एक अच्छा ​विकल्प हो सकता है। इसके 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,990 रुपये है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 16MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरा 32MP का है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 712 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 5000mAh की बैटरी उपलब्ध है।

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.