Move to Jagran APP

क्या Facebook और Instagram नहीं रहे सुरक्षित! नफरती और हिंसक पोस्ट में हुआ 82 फीसदी का इजाफा

31 मई को जारी रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक (Facebook) ने अप्रैल में 53200 ऐसी पोस्ट की पहचान की है जिसमें खराब भाषा का इस्तेमाल किया गया था। अभद्र भाषा के मार्च में पाए गए 38600 मामलों के मुकाबले में अप्रैल 2022 में 82 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Thu, 02 Jun 2022 01:14 PM (IST)Updated: Fri, 03 Jun 2022 08:09 AM (IST)
क्या Facebook और Instagram नहीं रहे सुरक्षित! नफरती और हिंसक पोस्ट में हुआ 82 फीसदी का इजाफा
Photo Credit - Social Media Facebook File photo

नई दिल्ली, पीटीआई। Facebook hate speech : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) प्लेटफॉर्म पर नफरती और हिंसक पोस्ट में इजाफा दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2022 के दौरान फेसबुक पर हेट स्पीच और हिंसक पोस्ट के मामले में 82 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। जबकि इंस्टाग्राम (Instagram) पर हिंसक पोस्ट में 86 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या फेसबुल और इंस्टाग्राम इस्तेमाल के लिए नहीं है सुरक्षित? 

loksabha election banner

हेट स्पीच के बढ़े मामले 

31 मई को जारी रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक (Facebook) ने अप्रैल में 53,200 ऐसी पोस्ट की पहचान की है, जिसमें खराब भाषा का इस्तेमाल किया गया था। अभद्र भाषा के मार्च में पाए गए 38,600 मामलों के मुकाबले में अप्रैल 2022 में 82 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वही, रिपोर्ट की मानें, तो इंस्टाग्राम (Instagram) पर मार्च में 41,300 की नफरती और हिंसक कंटेंट की मौजूदगी मिली थी, जो कि अप्रैल 2022 में 77,000 हिंसा और भड़काऊ मामलों की सामग्री में इजाफा हुआ है।

फेसबुक यूजर्स की संख्या में हो रही गिरावट 

पिछले कुछ वक्त से फेसबुक (Facebook) के यूजर्स की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसकी वजह से कंपनी को रेवेन्यू के मोर्च पर भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में फेसबुक (Facebook) के डेली एक्टिव ग्लोबल यूजर्स की संख्या 1.930 अरब से घटकर 1.929 अरब रह गई है। बता दें कि यह पहला मामला है, जब फेसबुक के ग्लोबल यूजर्स की संख्या में कमी आई है। वहीं दिसंबर तिमाही में मेटा (Meta) ने 10.3 अरब डॉलर की कमाई दर्ज की थी। हालांकि कंपनी की बिक्री साल भर पूर्व के 28.1 अरब डॉलर से बढ़कर 33.67 अरब डॉलर हो गई है।

ये भी पढ़ें 

WhatsApp ने एक माह में 16 लाख भारतीयों अकाउंट किए बैन, बताई ये वजह

खुशखबरी! सिंगल ऐप में मिलेगा Google Meet और Google Duo का मजा, जानें डिटेल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.