क्या Facebook और Instagram नहीं रहे सुरक्षित! नफरती और हिंसक पोस्ट में हुआ 82 फीसदी का इजाफा
31 मई को जारी रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक (Facebook) ने अप्रैल में 53200 ऐसी पोस्ट की पहचान की है जिसमें खराब भाषा का इस्तेमाल किया गया था। अभद्र भाषा के मार्च में पाए गए 38600 मामलों के मुकाबले में अप्रैल 2022 में 82 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।