सोशल मीडिया का करते हैं इस्तेमाल, तो हो जाएं सावधान, हुआ ये चौकाने वाला खुलासा

साल 2021 में 95000 से ज्यादा लोग फ्रॉड का शिकार हुये हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुए फ्रॉड के चलते यूजर्स को साल 2021 में करीब 5775 करोड़ रुपये का नुकसान होने की सूचना है। यह अमेरिका में साल 2021 में हुए कुल फ्रॉड का 25 फीसदी है।