Move to Jagran APP

इन 4 फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को कम कीमत में खरीदने का मौका

इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को खरीदें कम कीमत में, जानें कौन-से हैं ये फोन्स

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Thu, 21 Dec 2017 06:25 PM (IST)Updated: Fri, 22 Dec 2017 07:11 PM (IST)
इन 4 फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को कम कीमत में खरीदने का मौका
इन 4 फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को कम कीमत में खरीदने का मौका

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। ईयर एन्ड सेल्स के अलावा कुछ ऐसे भी स्मार्टफोन्स हैं जिनकी कीमत में लॉन्च से लेकर अब तक काफी फर्क आया है। अगर आपका मन कोई फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेने का है, लेकिन उतना बजट नहीं है तो आप इस लिस्ट पर नजर डाल सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत में लॉन्च से लेकर अब तक काफी फर्क आ चुका है। यानी इनकी कीमत अब कम हो गई हैं।

loksabha election banner

एलजी V20
लॉन्च प्राइज: 54999 रुपये
करंट प्राइज: लगभग 26000 रुपये

एलजी ने हाल ही में इस फोन को एलजी V30 प्लस से रिप्लेस किया है। एलजी V20 कंपनी का अच्छा हैंडसेट है।

फोन की स्पेसिफिकेशन्स: फोन में 5.7 इंच का क्यूएचडी आईपीएस डिस्पले दिया गया है। इसमें डुअल स्क्रीन दी गई है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नूगा पर काम करता है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एलजी वी20 हैंडसेट में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद है। इसमें 64जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए मौजूद है 3200 एमएएच की बैटरी।

ऑनर 6X
लॉन्च प्राइज: 12999 रुपये
करंट प्राइज: लगभग 9999 रुपये

हॉनर 6X की सफलता के बाद कंपनी 7X लेकर आई। 6X के मुक़ाबले हॉनर 7X स्क्रीन, ड्यूल कैमरा सेटअप और हार्डवेयर के मामले में काफी बेहतर है।

फोन की स्पेसिफिकेशन्स: इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर किरीन 655 प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर ईएमयूआई 4.1 की स्कीन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 एमपी + 2 एमपी का डुअल रियर कैमरा और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी क्विक चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करती है।

वीवो V5s
लॉन्च प्राइज: 18990 रुपये
करंट प्राइज: लगभग 15200 रुपये

कंपनी का यह फोन परफॉरमेंस के मामले में लेटेस्ट मॉडल V7 प्लस से भी कम नहीं है। ऐसे में इसे बेहतर विकल्प कहा जा सकता है।

फोन की स्पेसिफिकेशन्स: वीवो के इस फोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ स्क्रीन आई प्रोटेक्शन मोड के साथ आएगी। फोन की बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें 4 GB रैम के साथ 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फनटच ओएस 3.0 पर चलेगा। स्टोरेज की बात करें तो वीवो का यह वेरिएंट 64 GB इनबिल्ट मेमोरी के साथ आता है। जरुरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड के इस्तेमाल से इसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन का सबसे अहम फीचर कैमरे है। कैमरा इस फोन की अहम खासियत है। इस फोन का सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है और रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इस फोन को पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी।

एप्पल आईफोन 7
लॉन्च प्राइज: 60,000 रुपये से शुरू
करंट प्राइज: लगभग 44000 रुपये से शुरू

एप्पल के तीन नए डिवाइसेज लॉन्च के बावजूद लोगों को आईफोन 7 पसंद आ रहा है।

फोन की स्पेसिफिकेशन्स: आईफोन 7 एप्पल का लेटेस्ट आईओएस वर्जन मिल रहा है। आईफोन 7(12MP, OIS के साथ) में कैमरा सेटअप भी काफी अच्छा है।

यह थे वो फोन्स जिनके कीमत में लॉन्च से लेकर अब तक काफी फर्क आ चुका है। इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को अब लॉन्च प्राइज से काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। 

यह भी पढ़ें:

इन एवरग्रीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को कम कीमत में खरीदने का मौका

2018 में स्मार्टफोन्स में आएंगे ये 5 बड़े फीचर्स, पढ़ें एक्सपर्ट की राय

साल 2017 में इन स्मार्टफोन्स को यूजर्स ने किया बेहद पसंद, चंद सेकेंड्स में हुए थे Out of Stock


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.