Move to Jagran APP

Call of Duty Black Ops: Cold War का टीजर हुआ जारी, 26 अगस्त को होगा लॉन्च

Call of Duty Black Ops अपने नए गेम को 26 अगस्त को पेश करेगी। इससे जुड़ा एक टीजर भी सामने आया है

By Renu YadavEdited By: Published: Fri, 21 Aug 2020 07:24 AM (IST)Updated: Fri, 21 Aug 2020 07:24 AM (IST)
Call of Duty Black Ops: Cold War का टीजर हुआ जारी, 26 अगस्त को होगा लॉन्च
Call of Duty Black Ops: Cold War का टीजर हुआ जारी, 26 अगस्त को होगा लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी Activision अपने बहुचर्चित Call of Duty Black Ops: Cold War गेम से 26 अगस्त के दिन पर्दा उठाने वाली है। कंपनी ने इस गेम से जुड़ा Know Your History नामक टीजर वीडियो यूट्यूब पर जारी कर दिया है। इस वीडियो टीजर में गेम के बैकग्राउंड को दर्शाया गया है। इसके अलावा इसमें KGB के पक्षत्यागी Yuri Bezmenov की क्लिप भी दिखाई गई है, जिसमें उसने अमेरिका को चेतावनी दी थी। वहीं, यह गेम शीत युद्ध की सत्य घटनाओं पर आधारित है। बता दें कि Call of Duty यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है और अपने अपकमिंग गेम Cold War को लेकर चर्चा में भी है। 

loksabha election banner

Call of Duty Black Ops: Cold War का टीजर

आपको बता दें कि गेम कंपनी Activision ने कॉल ऑफ ड्यूटी: वॉरजोन में ईस्टर एग के जरिए पहली बार इस गेम को टीज किया था। अब कंपनी ने इस गेम का आधिकारिक टीजर जारी कर दिया है, हालांकि इसमें गेम से जुड़ी अधिक जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है। वहीं, इस टीजर में बताया गया है कि यह गेम शीत युद्ध की सत्य घटनाओं से प्रेरित है। 

Treyarch और Raven ने तैयार किया गेम

Call of Duty Black Ops: Cold War गेम को Treyarch और Raven सॉफ्टवेयर द्वारा तैयार किया गया है। इस गेम को इस साल के अंत तक लॉन्च करने की उम्मीद है। वहीं,  डेवलपर्स ने भी इस गेम को कई बार कॉल ऑफ ड्यूटी: वॉरजोन में भी टीज किया है। 

Black Ops फ्रैंचाइजी का होगा हिस्सा

कॉल ऑफ ड्यूटी: कोल्ड वॉर गेम Black Ops फ्रैंचाइजी का हिस्सा होगा, जिसको 2008 में Call of Duty: World at War के साथ पेश किया गया था। बता दें कि तब से लेकर अब तक इस सीरीज के चार गेम लॉन्च हो चुके हैं, जिनमें नवीनतम कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल है।

(Written By- Ajay Verma)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.