Move to Jagran APP

खरीदने जा रहे हैं नई स्मार्टवॉच, बैटरी से लेकर डिस्प्ले तक ध्यान रखें ये जरूरी बातें

अगर आप नई स्मार्टवॉच खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। इसके कुछ महत्वपूर्ण पहलू जैसे- बैटरी डिस्प्ले और कीमत आपके लिए काम आ सकते हैं। बता दें कि सैमसंग और एप्पल जैसे बड़े ब्रांड्स भी स्मार्टवॉच पेश करते हैं। (जागरण फोटो)

By Jagran NewsEdited By: Ankita PandeyPublished: Wed, 01 Feb 2023 10:54 AM (IST)Updated: Wed, 01 Feb 2023 10:54 AM (IST)
खरीदने जा रहे हैं नई स्मार्टवॉच, बैटरी से लेकर डिस्प्ले तक ध्यान रखें ये जरूरी बातें
Keep these thing in mind While buying a Smartphone

नई दिल्ली, ब्रह्मानंद मिश्र। कुछ गैजेट्स हमारे दैनिक जीवन का अनिवार्य हिस्सा बन चुके हैं, इसमें एक खास है-स्मार्टवाच। स्मार्टवाच की खरीदारी हम समय देखने के लिए ही नहीं, बल्कि सेहत की निगरानी और खुद को लगातार अपडेट रखने के लिए भी करते हैं। स्मार्टवाच युवा पीढ़ी को इसलिए भी आकर्षित करती है, क्योंकि यह स्मार्ट रिमाइंडर मशीन के रूपमें भी काम करती है। बाजार में हर रेंज की स्मार्टवाच उपलब्ध हैं, लेकिन अपनी पसंद की स्मार्टवाच चुनने से पहले हमें कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए...

loksabha election banner

बैटरी

कलाई के इस स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ अच्छी होनी चाहिए। स्मार्टवाच में जिस तरह जीपीएस, सेलुलर सपोर्ट, रेगुलर हर्ट रेट ट्रैकिंग और कई तरह के बायोमैट्रिक बायोसेंसर जैसे फीचर्स आ रहे हैं। ऐसे में बैटरी लाइफ बेहतर होनी चाहिए, ताकि बार-बार चार्जिंग की चिंता से मुक्त रह सकें। ऐसे वैरिएंट को चुनें, जिसका सपोर्ट कम से कम दो से तीन दिनों का हो।

कंपेटिबिलटी

अगर आप एंड्रायड स्मार्टफोन प्रयोग कर रहे हैं, तो एंड्रायड स्मार्टवाच ही खरीदें। ऐसी स्मार्टवाच न खरीद लें, जो आपके फोन को सपोर्ट ही न करें। उदाहरण के तौर पर, एपल वाच केवल बेहतर आइफोन्स के साथ ही काम करती है। सैमसंग, गूगल या अन्य एंड्रायड स्मार्टफोन के साथ काम करने वाली स्मार्टवाच को पहले कन्फर्म करें, फिर उसे खरीदें।

डिस्प्ले

स्मार्टवाच का डिस्प्ले बेहतर होना चाहिए, क्योंकि जानकारी इसके जरिये ही मिलती है। ऐसे में जरूरी है कि ऐसी स्मार्टवाच खरीदें, जो इनडोर के साथ-साथ आउटडोर, खासकर धूप में भी बेहतर दिखे। साथ ही, अच्छी क्वालिटी का प्रोटेक्टिव ग्लास और रिस्पांसिव टच सिस्टम होना चाहिए। अगर टच रिस्पांस सही नहीं होगा, तो आपका अनुभव खराब हो सकता है।

यह भी पढ़ें - Budget 2023:बजट के हर पल पर रहेगी आपकी नजर, इन तरीकों से देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग

फीचर

अगर आप फिटनेस को लेकर सतर्क हैं, तो ऐसी स्मार्टवाच खरीदें, जिसमें हार्ट रेट सेंसर और जीपीएस की सुविधा हो। अच्छी स्मार्टवाच में ईसीजी और बाडी टेंपरेचर फंक्शन की सुविधा होती है। साथ ही, काल एक्सेप्ट व रिजेक्ट करने और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर होते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी वाच 5

यह एंड्रायड वीयर ओएस 3.5, वन यूआइ वाच 4.5 के साथ आती है। इसमें ईक्सीनोस डब्ल्यू920 (5एनएम) चिपसेट है। बायोसेंसर की सुविधा वाली इस स्मार्टवाच की कीमत लगभग 30000 रुपये है।

फिटबिट वरसा 4

एमओएलईडी डिस्प्ले वाली इस स्मार्टवाच में काल असेप्ट और रिजेक्ट करने, वोल्यूम एडजस्ट करने और टेक्स्ट पढ़ने जैसे फीचर्स हैं। साथ ही इसमें हर्ट रेट, एसपीओ2 और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स हैं। इसकी बैटरी लाइफ बेहतर है, इसे आप 20000 रुपये में खरीद सकते हैं।

गार्मिन वेनूएसक्यू 2

एमओएलईडी डिस्प्ले और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली इस स्मार्टवाच में जीपीएस के साथ-साथ लगभग सभी हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स हैं। इसे लगभग 28000 रुपये में खरीद सकते हैं।

एपल वाच एसई

एपल की यह स्मार्टवाच रेटिना एलटीपीओ एमओएलईडी डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें डेली एक्टिविटी ट्रैकिंग के लगभग सभी फीचर्स उपलब्ध हैं। हालांकि, इसमें ईसीजी फीचर नहीं है। इसे आप 29990 रुपये में खरीद सकते हैं।

BUDGET 2023 LIVE Updates: संसद पहुंचीं निर्मला सीतारमण, थोड़ी देर में पेश होगा देश का आम बजट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.