Move to Jagran APP

BSNL ने अपने प्रीपेड प्लान में ऐड की मल्टी-रिचार्ज सुविधा, जानें यूजर्स को कैसे मिलेगा बेनेफिट

BSNL ने 99 रुपये 319 रुपये और 666 रुपये की कीमत वाली अपनी तीन प्रीपेड प्लान में एक मल्टी-रिचार्ज सुविधा जोड़ी है। मल्टीपल-रिचार्ज सुविधा यूजर्स को अपनी प्रीपेड प्लान के लिए एडवांस पेमेंट करने में सक्षम बनाती है ताकि वे हर महीने रिचार्ज कराने के झंझट से नहीं गुजरना पड़ेगा।

By Mohini KediaEdited By: Published: Wed, 20 Oct 2021 03:02 PM (IST)Updated: Wed, 20 Oct 2021 03:02 PM (IST)
BSNL ने अपने प्रीपेड प्लान में ऐड की मल्टी-रिचार्ज सुविधा, जानें यूजर्स को कैसे मिलेगा बेनेफिट
ये BSNL की ऑफिशियल फाइल फोटो है|

नई दिल्ली, टेक डेस्क| सरकारी टेल्को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 99 रुपये, 319 रुपये और 666 रुपये की कीमत वाली अपनी तीन प्रीपेड प्लान में एक मल्टी-रिचार्ज सुविधा जोड़ी है। मल्टीपल-रिचार्ज सुविधा यूजर्स को अपनी प्रीपेड प्लान के लिए एडवांस पेमेंट करने में सक्षम बनाती है ताकि वे हर महीने रिचार्ज कराने के झंझट से नहीं गुजरना पड़ेगा। मल्टीपल रिचार्ज सुविधा प्लान वाउचर (PVs) और एक ही डिनोमिनेशन के स्पेशल टैरिफ वाउचर (STVs) के लिए काम करती है।

loksabha election banner

BSNL का 99 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

99 रुपये का प्रीपेड प्लान 22 दिनों की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉल देता है। 319 रुपये का प्रीपेड प्लान 75 दिनों की वैलिडिटी और अनलिमिटेड डोमेस्टिक वॉयस कॉल देता है, BSNL 666 रुपये 120 दिनों की वैधता अवधि के साथ आता है। यह प्लान BSNL ट्यून और Zing ऐप के साथ MTNL क्षेत्रों सहित प्रति दिन 100 SMS के साथ 2GB दैनिक डेटा देता है।

यह सुविधा एक ग्राहक को एक ही डिनोमिनेशन के अधिकतम दो एडवांस रिचार्ज बैक टू बैक जोड़ने की अनुमति देती है। जैसे ही उनका नया प्लान एक्टिव होगा, ग्राहकों को मैसेज के साथ नोटिफाई किया जाएगा। PVs और STVs के लिए मल्टीपल रिचार्ज सुविधा वर्तमान में 97 रुपये, 98 रुपये, 99 रुपये, 118 रुपये, 153, 187 रुपये, 198 रुपये, 199 रुपये, 247 रुपये, 319 रुपये, 399 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 599 रुपये, 666 रुपये, 997 रुपये और 999 रुपये से शुरू होती है। ।

यूजर्स को ब्रॉडबैंड प्लान की इतनी ही राशि का सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा। इसके अलावा, उनके पास वार्षिक, दो साल और तीन साल सहित तीन पेमेंट ऑप्शन होंगे, जिसमें अगर यूजर 12 महीने के लिए भुगतान करते हैं, तो उन्हें 13 महीने के लिए सेवा मिलेगी, अगर वे 24 महीने के लिए भुगतान करते हैं, तो उन्हें 27 महीने के लिए सेवा मिलेगी और अगर वे 36 महीने के लिए भुगतान करते हैं उन्हें 40 महीने की सेवा मिलेगी।

BSNL ने दो नए फाइबर टू द होम (FTTH) ब्रॉडबैंड प्लान भी लॉन्च किए हैं जो Sony Liv Premium, ZEE5 Premium, VooT Select और Yupp TV Live जैसे OTT प्लेटफॉर्म के एक्सेस के साथ आएंगे। इन प्लान की कीमत 1000 रुपये से कम है और यह अंडमान और निकोबार सर्किल को छोड़कर भारत के सभी सर्किलों में उपलब्ध हैं। ग्राहक इन प्लान के साथ बिना किसी अतिरिक्त लागत के Yupp TV की मुफ्त सदस्यता का लाभ उठा सकते हैं। इनकी कीमत 749 रुपये और 949 रुपये है और ये 100GB और 200GB डेटा के साथ 100 Mbps और 150 Mbps की स्पीड देते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.