Move to Jagran APP

Diwali Gifts : इस दिवाली ये खास डिवाइस गिफ्ट देकर अपनों के चेहरे पर लाएं मुस्कान

इस दिवाली आप अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को ये खास डिवाइस उपहार में देकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। ये खास दिवाली गिफ्ट उनके बहुत काम आएंगे। आइए जानते हैं इन खास डिवाइस के बारे में विस्तार से।

By Ajay VermaEdited By: Published: Tue, 27 Oct 2020 03:34 PM (IST)Updated: Tue, 27 Oct 2020 03:34 PM (IST)
Diwali Gifts : इस दिवाली ये खास डिवाइस गिफ्ट देकर अपनों के चेहरे पर लाएं मुस्कान
दिवाली के गिफ्ट की ये फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दिवाली (Diwali 2020) का त्योहार आने वाला है। ऐसे में अगर आप अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को उपहार देकर दिवाली की शुभकामनाएं देने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शानदार दिवाली गिफ्ट लेकर आए हैं। खास बात यह है कि ये दिवाली गिफ्ट आपके बजट में फिट होंगे। आइए इन खास दिवाली गिफ्ट पर डालते हैं एक नजर...

loksabha election banner

levelert UV Disinfection Box

कीमत : 839 रुपये

इस दिवाली आप अपने दोस्त या परिवार के सदस्य को levelert UV Disinfection बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं। इस बॉक्स में अल्ट्रा-वॉयलेट लाइट दी गई है, जो कम-से-कम समय में 99.9 फीसदी वायरस को खत्म कर देती है। इस बॉक्स के जरिए मोबाइल, मास्क, ब्रश, गहने और वॉच को आसानी से सैनिटाइज किया जा सकता है।

Zebronics ZEB-LARK 

कीमत : 899 रुपये

Zebronics ZEB-LARK शानदार इयरफोन में से एक है। इस इयरफोन में लचीला नेकबैंड दिया गया है। इसके अलावा इस इयरफोन में दो शानदार इयरबड्स के साथ दमदार बैटरी दी गई है,   

Mi Smart Band 4

कीमत : 2,099 रुपये 

Mi Smart Band 4 में 0.95 इंच की AMOLED कलर टच इनेब्लड स्क्रीन दी गई है, जिसका रिजोल्यूशन 240 x 120 पिक्सल है। यह स्मार्ट बैंड कई तरह के नोटिफिकेशन्स जैसे कि एसएमएस, वॉट्सऐप मैसेज, फिटनेस डिटेल्स को मैनेज कर सकता है। इसके अलावा इसमें म्यूजिक प्ले-बैक कंट्रोल जैसे भी फीचर्स दिए गए हैं। अन्य फीचर की बात करें तो Mi Band 4 में हार्ट रेट मॉनिटरिंग सेंसर समेत कई ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं। 

Realme Watch

कीमत : 3,999 रुपये 

इस दिवाली आप अपने परिवार के सदस्य या फिर दोस्त को रियलमी की स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं। Realme Watch के फीचर्स की बात करें तो ये 1.4 इंच के LCD कलर टच-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 24- घंटे रियल टाइम हॉर्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है। इसके साथ ही ब्लड-ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर और कई हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम दिए गए हैं। Realme Watch 14 स्पोर्ट मोड्स को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें स्मार्ट नोटिफिकेशन, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.