Move to Jagran APP

Bhim एप के नए अपडेट में आया बिल पेमेंट का विकल्प, Android और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध

भीम एप में जोड़ा गया यह नया फीचर

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Thu, 31 May 2018 02:00 PM (IST)Updated: Fri, 01 Jun 2018 03:42 PM (IST)
Bhim एप के नए अपडेट में आया बिल पेमेंट का विकल्प, Android और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध
Bhim एप के नए अपडेट में आया बिल पेमेंट का विकल्प, Android और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। भीम भारत सरकार की डिजिटल पेमेंट एप है। इसे भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए पेश किया गया था। भीम से UPI आधारित पेमेंट्स की जा सकती हैं। हालांकि, एप को अब बिल पेमेंट सपोर्ट के लिए अपडेट कर दिया गया है। भारत बिल पेमेंट सिस्टम द्वारा पॉवर्ड इस एप को ऑल-इन-वन बनाने का प्रयास किया गया है।

loksabha election banner

इस अपडेट को एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है। अपडेट करने के बाद, एप में ट्रांसफर मनी सेक्शन के बिलकुल नीचे 'बिल पे' नाम से नया सेक्शन जुड़ जाएगा। पहला टैब माय बिल्स का है जहां जोड़े गए बिलर्स दिखेंगे। अभी के लिए, भीम एप टाटा डोकोमो, बीएसएनएल, आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन का पोस्टपेड मोबाइल बिल पेमेंट सपोर्ट करती है। इसके जरिए बिजली का बिल भी भरा जा सकता है। इसमें मुख्य सेवा प्रदाता जुड़े हुए है। इसके अलावा, ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर्स जैसे की कनेक्ट ब्रॉडबैंड, हैथवे, ACT फाइबर्नेट और तिकोना उपलब्ध है। लेकिन इसमें एमटीएनएल, बीएसएनएल और एयरटेल जैसे नाम नहीं है। इसके अलावा एमटीएनएल, बीएसएनएल और टाटा डोकोमो लनलाइन बिल भरने की सुविधा भी इसमें उपलब्ध है। कुछ राज्यों में इसमें पानी की बिल भरने की भी सुविधा है।

अभी के लिए ऐसा लगता है की भीम एप पायलट फेज में है। ऐसा इसलिए क्योंकि बिल पेमेंट विकल्प आने के बाद भी यूजर्स के पास बिल पेमेंट के बहुत विकल्प उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसके बावजूद भीम एप सीधे बैंक अकाउंट से पेमेंट करने का आसान तरीका उपलब्ध करवा रहा है। भीम एप की टक्कर में गूगल तेज एप भी मौजूद है। इससे DTH, बिजली, मोबाइल और इंटरनेट बिल्स भरे जा सकते है। हाल ही में , सैमसंग ने सैमसंग पे एप भी अपडेट की है। इस अपडेट में बिल पेमेंट लाया गया था।

यह भी पढ़ें: 

Online Sale: पेटीएम मॉल पर सस्ते लैपटॉप्स खरीदने का मौका, अमेजन दे रहा यह ऑफर

BSNL लैंडलाइन से कर सकेंगे चैटिंग, वीडियो कॉल्स और बहुत कुछ, पढ़ें आपको क्या होगा फायदा

15000 की रेंज में आपकी पहली पसंद हो सकते हैं 5000 mAh बैटरी से लैस ये 5 एंड्रॉयड फोन

शाओमी से लेकर एप्पल तक, इन स्मार्टफोन्स का 2018 में है बेसब्री से इंतजार, पढ़ें लिस्ट

आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 रिव्यू: रेडमी नोट सीरीज के एकाधिकार को तोड़ने की कोशिश


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.