Move to Jagran APP

इस महीने पेश हुए ये 5 स्मार्टफोन्स हैं खास, कीमत 15000 रुपये से भी कम

यहां कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 15000 रुपये से कम है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Published: Thu, 06 Jul 2017 12:06 PM (IST)Updated: Sun, 09 Jul 2017 02:54 PM (IST)
इस महीने पेश हुए ये 5 स्मार्टफोन्स हैं खास, कीमत 15000 रुपये से भी कम
इस महीने पेश हुए ये 5 स्मार्टफोन्स हैं खास, कीमत 15000 रुपये से भी कम

नई दिल्ली (जेएनएन)। आप जब कोई नया फोन लेना चाहते हैं तो आपकी कोशिश यही होती है कि बजट में सबसे बेहतर फोन लें। वैसे तो हर रोज कई फोन लॉन्च होते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही हैं, जो अपने फीचर और परफॉर्मेंस की वजह से उपभोक्ता के बीच अपनी पहचान बनाने में सफल होते हैं। या यूं कहें कि अपनी श्रेणी मे श्रेष्ठ होते हैं। आगे हमने ऐसे ही 5 स्मार्टफोन की जानकारी दी है जो बजट के अनुसार बेहद शानदार कहे जा सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 15000 रुपये से कम है।

loksabha election banner

Nokia 3
कीमत: 9,499

फीचर्स: इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक 6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर देने के लिए फोन में 2650 एमएएच की बैटरी दी गई है।

नोकिया 3

Xiaomi Redmi Note 4
कीमत: 10,999 रुपये

फीचर्स: शाओमी रेड्मी नोट 4 स्मार्टफोन 3 वेरिएंट में भारत में उपलब्ध है। यह फोन 2 GB रैम, 3 GB रैम और 4 GB रैम में उपलब्ध है। इनकी कीमत 9,999 रुपये से लेकर 12,999 रुपये तक है। फोन में 5.5 इंच डिस्प्ले मौजूद है। इसके अलावा यह फोन एंड्रायड 6.0 पर काम करता है। इसमें स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा कोर 2.0GHz प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 32 GB/ 64 GB स्टोरेज मौजूद है। फोन में 13 MP रियर और 5 MP सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। इसके अलावा फोन में 4100 mAh की बैटरी दी गई है।

Motorola Moto G5
कीमत: 10,999 रुपये

फीचर्स: इस फोन में 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले और 1.4 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। फोन 2 जीबी और 3 जीबी रैम व 16 या 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज में मिलेगा। इसके अलावा स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) सपोर्ट भी होगा। मोटो जी5 में 2800 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कैमरे की बात करें तो मोटो जी5 में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

मोटोरोला मोटो जी5

Lenovo K6 Power 4GB RAM
कीमत: 9999 रुपये

फीचर्स: इसमें 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। इस फोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी 48 घंटे का टॉकटाइम और 649 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा कर रही है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3/4 GB रैम से लैस है। इसमें 32 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फ्लिपकार्ट पर यह 9,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

Lenovo Z2 Plus 64GB (Zuk Z2)
कीमत: 13,499 रुपये

फीचर्स: लेनोवो जेड2 प्लस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल-एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। हैंडसेट 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है। इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है। एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। और दूसरे में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। यह फोन 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, स्लो मोशन, टाइम लैप्स फीचर से लैस है। इसकी बैटरी 3500 एमएएच की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.