Move to Jagran APP

बेस्ट स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और लैपटॉप खरीदने का है प्लान, तो जानें कौन-सा डिवाइस आपके बजट में बैठेगा फिट

आज हम आपको कुछ ऐसी ही डिवाइस (टेलीविजन, स्मार्टफोन, लैपटॉप) के बारे में बताएंगे, जो आपके रोजमर्रा की जिंदगी में और आपके बजट में बिल्कुल फिट बैठते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Thu, 16 Feb 2017 09:27 AM (IST)Updated: Sat, 18 Feb 2017 03:00 PM (IST)
बेस्ट स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और लैपटॉप खरीदने का है प्लान, तो जानें कौन-सा डिवाइस आपके बजट में बैठेगा फिट
बेस्ट स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और लैपटॉप खरीदने का है प्लान, तो जानें कौन-सा डिवाइस आपके बजट में बैठेगा फिट

नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर दिन कोई न कोई बदलाव होता ही रहता है। हर रोज कोई न कोई नया गैजेट भी लॉन्च किया जाता है। लेकिन नया डिवाइस लेने के कुछ समय बाद ही वो गैजेट हमें पुराना लगने लगता है। क्योंकि उससे बेहतर गैजेट बाजार में उपलब्ध होते हैं। हालांकि, यह बिल्कुल भी जरुरी नहीं कि बेहतर गैजेट्स आपके बजट में आएं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी ही डिवाइस (टेलीविजन, स्मार्टफोन, लैपटॉप) के बारे में बताएंगे, जो आपके रोजमर्रा की जिंदगी में और आपके बजट में बिल्कुल फिट बैठते हैं। साथ ही यह सभी बेहतरीन टेक्नोलॉजी से भी लैस हैं।

loksabha election banner

बजट 1 लाख रुपये- टेलीविजन: इस प्राइस सेगमेंट में 40 या 42 इंच का 4k स्मार्ट टीवी लेना सही रहेगा। कई कंपनियां 50,000 रुपये तक शानदार टीवी दे रही हैं। बीपीएल और सैनसुई दोनों 43 इंच की 4k स्मार्ट टीवी का ऑफर दे रही है, जिसकी कीमत करीब 40,000 रुपये हैं। इसके अलावा टीसीएल 55 इंच 4k टीवी 50,000 रुपये में खरीदा जा सकता है।

स्मार्टफोन: 15,000 रुपये तक की रेंज में आप हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 या हॉनर 6एक्स में कोई एक फोन खरीद सकते हैं। ये दोनों ही फोन्स दमदार स्पेसिफिकेशन्स और शानदार परफॉर्मेंस से लैस हैं। अगर आप कॉम्पैक डिवाइस खरीदना चाहते हैं, तो आप Zenfone 3 Max और Oppo A57 में से किसी को खरीद सकते हैं।

लैपटॉप: 40,000 रुपये की रेंज तक आपको बेहतरीन फीचर्स वाला लैपटॉप मिल सकता है। जैसे लेनोवो G50, आसुस A555 या HP-15 नोटबुक। सभी में इंटेल कोर i3 प्रोसेसर, 1टीबी की हार्ड ड्राइव और 2जीबी का ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है।

बजट 3 लाख रुपये- टेलीविजन: एलईईको का Super3 X65 65 इंच 4k स्मार्ट टीवी की कीमत करीब 1 लाख रुपय है। यह वैल्यू फॉर मनी टीवी है। इसमें स्टाइलिश बेस स्टैंड, वाइ-फाइ और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अगर आप इससे ज्यादा का टीवी खरीदना चाहते हैं, तो सैमसंग कर्व्ड 4k स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं। इसकी कीमत करीब 1.75 लाख रुपये है।

स्मार्टफोन: जब बजट 3 लाख है तो क्यों न आईफोन ही लिया जाए। आप 256 जीबी का एप्पल iPhone 7 प्लस खरीद सकते हैं, इसकी कीमत 92,000 रुपये है। इसके अलावा आप गूगल पिक्सल XL खरीद सकते हैं, इसकी कीमत 80,000 के कम है।

लैपटॉप: लैपटॉप के लिए आप एप्पल मैक बुक एयर 13 की तरफ जा सकते हैं। इसकी कीमत 96,900 रुपये है। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट सरफेस 4 की कीमत 96,890 रुपये है। दोनों की डिवाइसेज में 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। अगर आप ज्यादा बड़ी स्क्रीन वाली डिवाइस खरीदना चाहते हैं, तो आप HP Envy x360 और आसुस GL552 की तरह भी देख सकते हैं।

यह भी पढ़े,

अब सिम कार्ड की तरह मिलेगा पेन कार्ड, स्मार्टफोन से जमा कर पाएंगे इनकम टैक्स रिटर्न

ISRO ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, एक साथ अंतरिक्ष में भेजे 104 सैटेलाइट

Nokia 3310 की नए अवतार में होगी वापसी, Nokia 3 और 5 भी हो सकते हैं लॉन्च


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.