Move to Jagran APP

13 इंच डिस्प्ले, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज से लैस हैं ये 5 लैपटॉप, जानें कीमत

2017 में कौन-से लैपटॉप्स को यूजर का अच्छा रिस्पांस मिला, पढ़ें यहां

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Thu, 14 Dec 2017 05:43 PM (IST)Updated: Mon, 18 Dec 2017 01:19 PM (IST)
13 इंच डिस्प्ले, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज से लैस हैं ये 5 लैपटॉप, जानें कीमत
13 इंच डिस्प्ले, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज से लैस हैं ये 5 लैपटॉप, जानें कीमत

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। गैजेट मॉर्केट में तरह तरह की कंपनियों के लैपटॉप अलग अलग खूबियों के साथ मौजूद होते हैं। कुछ में अच्छा की-बोर्ड मिलता है, तो कुछ में हाई प्रोसेसर और बेहतरीन फीचर्स लोगों को आकर्षित करते हैं। ऐसे में लैपटॉप का चुनाव करना आसान नहीं रह जाता है। अगर आप एक बेहतर लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं जो ज्यादा रैम और हाई प्रोसेसर से लैस हो तो यह खबर आपके काम की है क्योंकि हम ऐसे ही लैपटॉप के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं।

loksabha election banner

Lenovo Yoga Book

कीमत : 53,889 रुपये

फीचर्स :

  • सीपीयू : इंटेल एटम X5-Z8550
  • ग्राफिक्स : इंटेल एटम
  • रैम : 4 जीबी
  • स्क्रीन : 10.1 इंच का फुल एचडी IPS टचस्क्रीन
  • स्टोरेज : 64 जीबी SSD, 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं

खूबियां: लेनोवो का यह लैपटॉप बेहद पतले और हल्के वजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसे एक बेहतरीन डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। अगर कम कीमत में एक बेहतर फीचर्स से लैस लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो इस लैपटॉप को अपनी लिस्ट में जरुर शामिल करें। कंपनी ने अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे दो विकल्पों में पेश किया है। यूजर्स इसे विंडो 10 या एंड्रॉयड 6.0 में खरीद सकते हैं। इसमें दिया गया की-बोर्ड और कैपासिटीव टच-कीबोर्ड दोनों ही काफी अच्छा काम करते हैं। कम कीमत में आने वाला यह लैपटॉप काफी अच्छा विकल्प है।

खामियां: लेनोवो योगा बुक के खामी पर गौर करे तो इसमें शामिल इंटेल एटम सीपीयू आपको सुपर प्रोसेसिंग की सुविधा नहीं देता है।

Microsoft Surface Pro 4

कीमत : 77,390 रुपये

फीचर्स :

  • सीपीयू : इंटेल कोर m3-i7
  • ग्राफिक्स : इंटेल एचडी ग्राफिक्स 615 - आईरिस प्लस ग्राफिक्स 640
  • रैम : 4 जीबी-16 जीबी
  • स्क्रीन : 12.3 इंच, (2736x1824) पिक्सेलसेंस डिस्प्ले
  • स्टोरेज : 128 जीबी – 1TB SSD

खूबियां: माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो 4 एक बेहतर लैपटॉप है। जिसमें विंडोज 10 का पूरा वर्जन काम करता है। इसमें 4 GB रैम और 16 GB स्टोरेज मौजूद है। इसके अलावा सर्फेस प्रो 4 लैपटॉप 12.3 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए 802.11 सी वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1 जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। वही, इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसकी शानदार परफॉर्मेंस यूजर्स को काम करने का बेहतर अनुभव देता है। साथ ही, इसकी बैटरी लाइफ भी अच्छी है।

खामियां: इस लैपटॉप के साथ यूजर्स को की-बोर्ड नहीं मिलेगा। इसके लिए यूजर्स को अलग से पैसे चुकाने होंगे।

Asus Zenbook UX310UQ

कीमत : 1,01,411 रुपये

फीचर्स:

  • सीपीयू : इंटेल कोर i3-i5
  • ग्राफिक्स : इंटेल एचडी ग्राफिक्स 620
  • रैम : 8 जीबी
  • स्क्रीन : 13.3 इंच तक QHD + (3200x1800)
  • स्टोरेज : 256 जीबी SSD

खूबियां: आसुस जेनबुक UX310UQ लैपटॉप भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसमें एक बेहतरीन स्क्रीन दी गई है जो 13.3 इंच के डिस्प्ले के साथ आती है। इसके अलावा, यह एल्युमीनियम बॉडी का बना हुआ है जो दिखने में काफी क्लासी लुक देता है। यह लैपटॉप आपके रोजमर्रा के काम के लिए काफी अच्छा है। इसकी परफॉर्मेंस भी काफी फास्ट है।

खामियां: लैपटॉप की इतनी खूबियों के बावजूद इसकी कमजोर बैटरी लाइफ यूजर्स को निराश कर सकती है।

Dell XPS 13 (2017)

कीमत : 1,14,990 रुपये

फीचर्स:

  • सीपीयू : इंटेल कोर i3-i7
  • ग्राफिक्स : इंटेल एचडी ग्राफिक्स 620 - आईरिस प्लस ग्राफिक्स 640
  • रैम : 4 जीबी-16 जीबी
  • स्क्रीन : 13.3 इंच एफएचडी (1920x1080) - QHD+ (3200x1800)
  • स्टोरेज : 128 जीबी – 1TB SSD

खूबियां: अगर आप स्लिम, लाइट, पावरफुल और एक प्रभावशाली लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो डेल का यह फ्लैगशिप लैपटॉप XPS 13 (2017) आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इसकी परफॉर्मेंस काफी फास्ट है। साथ ही, इसमें दिया गया 13.3 इंच का डिस्प्ले, जो कि ‘इंफिनिटी एज’ के साथ आता है, इसे और भी खास बनाता है। डेल के XPS 13 (2017) लैपटॉप में इंटेल के दो लेटेस्ट प्रोसेसर कैबी लेक कोर i7 और कोर i5 को शामिल किया गया है। साथ ही यह मल्टीयूज USB-C पोर्ट, स्टैंडर्ड USB 3.0 और एसडी स्लॉट के साथ आता है। बैटरी लाइफ की अगर बात करे तो इसकी बैटरी लंबे समय तक चलती है

खामियां: लैपटॉप में मौजूद वेबकैम की पोजीशन आपको परेशान कर सकती है।

Apple Macbook Pro with touchbar

कीमत : 1,32,999 रुपये

फीचर्स :

  • सीपीयू : ड्यूल-कोर इंटेल कोर i5-i7
  • ग्राफिक्स : इंटेल आईरिस प्लस ग्राफिक्स 640-650
  • रैम : 8 जीबी - 16 जीबी
  • स्क्रीन : 13.3 इंच (2560x1600) IPS
  • स्टोरेज : 256 जीबी - 1TB पीसीआईई 3.0 SSD

खूबियां : टचबार के साथ आने वाला एप्पल मैकबुक प्रो कंपनी का अभी तक का एक बेस्ट लैपटॉप है। इसकी फास्ट परफॉर्मेंस आपको लैपटॉप पर काम करने का एक बेहतर अनुभव देता है। इसमें 13.3 इंच का डिस्प्ले मौजूद है। एप्पल मैक बुक प्रो में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है। साथ ही इसका क्लासिक डिजाइन यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसके की-बोर्ड के ऊपर एक पतला OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका इस्तेमाल आप कई चीजों के लिए कर सकते हैं। साथ ही, इसमें आपको टच आईडी की सुविधा दी गई है ताकि आप इसे फिंगरप्रिंट के जरिए लॉग इन कर सकें।

खामियां : लैपटॉप में मौजूद फीचर्स को देखते हुए इसकी कीमत ज्यादा है। साथ ही, लैपटॉप की बैटरी लाइफ यूजर्स को काफी निराश कर सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.