Move to Jagran APP

खरीदना चाहते हैं लैपटॉप को इन विकल्पों पर डालें एक नजर, कीमत 25000 रुपये से शुरू

हम आपके लिए Dell, Acer, HP के कुछ लैपटॉप्स की लिस्ट लाए हैं जिनकी कीमत 25,000 रुपये से 50,000 रुपये तक है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Tue, 20 Nov 2018 10:09 AM (IST)Updated: Sun, 02 Dec 2018 10:00 PM (IST)
खरीदना चाहते हैं लैपटॉप को इन विकल्पों पर डालें एक नजर, कीमत 25000 रुपये से शुरू
खरीदना चाहते हैं लैपटॉप को इन विकल्पों पर डालें एक नजर, कीमत 25000 रुपये से शुरू

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। लैपटॉप एक ऐसा गैजेट है जिसे या तो लोग खरीदने के बारे में सोच रहे होंगे या फिर अपग्रेड करने पर विचार कर रहे होंगे। देखा जाए तो मार्केट में लैपटॉप्स की कोई कमी नहीं है। लेकिन लोगों के लिए सबसे बड़ी दिक्कत कीमत होती है। इस परेशानी को दूर करने के लिए हम आपके लिए Dell, Acer, HP के कुछ लैपटॉप्स की लिस्ट लाए हैं जिनकी कीमत 25,000 रुपये से 50,000 रुपये तक है।

loksabha election banner

LENOVO 320S-14IKB:

इसकी कीमत 43,292 रुपये है। यह 7वीं जनरेशन इंटेल कोर i3 प्रोसेसर से लैस है। यह विंडोज 10 पर काम करता है। इसमें 14 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1366x768 है। इसमें 4 जीबी DDR4 रैम दी गई है। साथ ही इसमें 1 टीबी 7MM 5400RPM स्टोरेज उपलब्ध है।

DELL VOSTRO 3000:

इसकी कीमत 30,550 रुपये है। यह 8वीं जनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 1 टीबी हार्ड ड्राइव स्टोरेज उपलब्ध है। यह विंडोज 10 पर काम करता है। इसमें 14 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें MS office Home और Student 2016 प्रीलोडेड है।

HP 15-BS658TX:

इसकी कीमत 38,890 रुपये है। यह 2 गीगाहर्ट्ज 6वीं जनरेशन इंटेल कोर i3 प्रोसेसर और 8 जीबी DDR4-2133 SD रैम से लैस है। यह फ्री डॉस 2.0 पर काम करता है। इसमें 1 टीबी स्टोरेज उपलब्ध है। इसमें 15.6 इंच का फुल एचडी एसवीए एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है।

ACER ASPIRE A515-51G:

इसकी कीमत 41,988 रुपये है। यह 3.10 गीगाहर्ट्ज 7वीं जनरेशन इंटेल कोर i5-7200U प्रोसेसर से लैस है। यह विंडोज 10 पर काम करता है। इसमें 15.6 इंच का एचडी एलईडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1366x768 है। इसमें 4 जीबी DDR4 रैम दी गई है। साथ ही इसमें 1 टीबी स्टोरेज उपलब्ध है।

HP NOTEBOOK 15Q-BU004TU:

इसकी कीमत 25,990 रुपये है। यह 6वीं जनरेशन इंटेल कोर i3 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 1 टीबी हार्ड ड्राइव स्टोरेज उपलब्ध है। यह लैपटॉप डॉस आधारित है। इसमें 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 1 टीबी 5400rpm स्टोरेज उपलब्ध है।

LENOVO IDEAPAD 330S:

इसकी कीमत 35,990 रुपये है। यह 8वीं जनरेशन इंटेल कोर i3-8130U प्रोसेसर और 4 जीबी DDR4- रैम से लैस है। यह विंडोज 10 पर काम करता है। इसमें 1 टीबी हार्ड-ड्राइव 5400 RPM स्टोरेज उपलब्ध है। इसमें 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें इंटेल एचडी ग्राफिक्स इंटीग्रेटेड है।

ASUS VIVOBOOK X507UA:

इसकी कीमत 28,990 रुपये है। यह विंडोज 10 पर काम करता है। इसमें लेटेस्ट इंटेल प्रीमियम प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 75.4 फीसद है। बेहतर अनुभव के लिए इसमें नैनो-एज डिस्प्ले मौजूद है। इसमें 4 जीबी रैम औऱ 1 टीबी स्टोरेज मौजूद है।

यह भी पढ़ें:

Vodafone के इन प्रीपेड प्लान्स पर मिल रहा है 100 फीसद का कैशबैक

OnePlus 6T Thunder Purple रिव्यू: इसका प्रीमियम कलर है आकर्षक

iPhone यूजर्स नहीं कर सकेंगे WhatsApp sticker ऐप्स का इस्तेमाल, जानें वजह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.