Move to Jagran APP

इन टॉप 5 गैजेट्स को 2017 में किया गया सबसे ज्यादा पसंद, लिस्ट पर डालें एक नजर

इस रिपोर्ट में हम साल 2017 के कुछ खास गैजेट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसमें अलग-अलग कैटगरी के डिवाइस को शामिल किया गया है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Published: Fri, 08 Sep 2017 12:27 PM (IST)Updated: Sun, 10 Sep 2017 03:00 PM (IST)
इन टॉप 5 गैजेट्स को 2017 में किया गया सबसे ज्यादा पसंद, लिस्ट पर डालें एक नजर
इन टॉप 5 गैजेट्स को 2017 में किया गया सबसे ज्यादा पसंद, लिस्ट पर डालें एक नजर

नई दिल्ली (जेएनएन)। टेक्नोलॉजी के बाजार में हर रोज नए-नए डिवाइस लॉन्च किए जा रहे हैं। स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप, हेडफोन, टीवी, कैमरा आदि कई चीजें हैं जिन्हें बाजार में हाई-टेकनोलॉजी के साथ पेश किया गया है। साथ ही, कंपनियां एक ही डिवाइस के कई मॉडल बाजार में उपलब्ध करा रही हैं। ऐसे में यूजर्स के लिए सबसे बेहतर को चुनना काफी मुश्किल हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम यहां 2017 के बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट दे रहें है जिसमें अलग-अलग कैटगरी के डिवाइस को शामिल किया गया है।

loksabha election banner

बेस्ट फोन
सैमसंग गैलेक्सी S8

कीमत : 57,900 रुपये

फीचर्स 

  • डिस्प्ले : 5.8 इंच
  • रेजोल्यूशन : 1440 x 2960
  • रैम : 4 जीबी
  • स्टोरेज : 64 जीबी
  • बैटरी : 3000 एमएएच
  • कैमरा : 12 एमपी रियर/ 8एमपी फ्रंट
  • ओएस : एंड्रॉयड 7

सैमसंग गैलक्सी S8 स्मार्टफोन को कुछ ही महीनों पहले बाजार में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन की खासियत की अगर बात करें तो, यह फोन सभी बेंचमार्क मार्किंग टेस्ट को पास कर बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल हुआ है। फोन में मौजूद बेजल लेस इंफिनिटी डिस्प्ले, कैमरा और इसकी बैटरी लाइफ काफी बेहतरीन हैं। यह प्रीमियम कीमत के साथ आने वाला एक प्रीमियम स्मार्टफोन है। वहीं इसकी खामी पर गौर करें तो, इसके Bixby का सिर्फ बोल्टवेयर होना और इसका परेशान करने वाला बायोमेट्रिक्स यूजर्स को थोड़ा निराश कर सकता है।

बेस्ट लैपटॉप
डेल XPS 13

कीमत : 92,500 रुपये

फीचर्स

  • सीपीयू : इंटेल कोर i3 - i7
  • ग्राफिक्स : इंटेल HD ग्राफिक्स 620
  • स्क्रीन : 13.3 इंच FHD (1920 x 1080) - क्यूएचडी + (3200 x 1800)
  • स्टोरेज : 128 जीबी - 512 जीबी एसएसडी

डेल XPS 13 अच्छे फीचर्स के कारण सबसे अच्छे लैपटॉप और बेस्ट अल्ट्राबुक में शामिल है। यह काफी हल्का और पतला है। इसके साथ ही, यह 7 घंटे का बैटरी लाइफ देता है। लेकिन अगर इसकी खामी की बात करें तो, लैपटॉप में दिए गए वेबकैम की पोजिशन अच्छी नहीं है।

बेस्ट टीवी
सैमसंग Q9F QLED

फीचर्स:

  • स्क्रीन साइज : 65 इंच
  • ट्यूनर : फ्रीव्यू HD
  • पैनल टेक्नोलॉजी : LCD के साथ हॉरिजोन्टल एज LED लाइट, लोकल डिमिंग और सैमसंग की नई QLED क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी
  • स्मार्ट टीवी: हां, सैमसंग का ईडन इंटरफेस
  • घुमावदार : नहीं
  • 3D : नहीं
  • इनपुट: 4 एचडीएमआई, 3 यूएसबी, ट्यूनर इनपुट, ईथरनेट पोर्ट, ऑप्टिकल डिजिटल ऑडियो आउटपुट, PCMCIA स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ

इस टीवी का कलर लेवल बेमिसाल है। साथ ही, इसमें अल्ट्रा हाई ब्राइटनेस दी गई है। टीवी में वॉयस कंट्रोल शामिल है जो वास्तव में काम करता है। वहीं, इसकी सबसे बड़ी कमी है कि इसके बैकलाइट में कभी-कभी धुंधलापन आ जाता है।

बेस्ट गेम कंसोल
PS4 प्रो

कीमत : 36,999 रुपये

फीचर्स:

  • जीपीयू : 4.20 TFLOPS, AMD Radeon ™ आधारित ग्राफिक्स इंजन
  • रैम : GDDR5 8 जीबी, 1 जीबी DDR3
  • कम्युनिकेशन : यूएसबी 3.1, एचडीएमआई 2.0a, ईथरनेट, ऑप्टिकल ऑडियो और प्लेस्टेशन कैमरा पोर्ट, ड्यूल-बैंड 802.11ac वायरलेस, ब्लूटूथ 4.0
  • स्टोरेज : 1TB

यह सोनी का पहला 4K HDR कंसोल है। साथ ही, यह HDR टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इसकी प्रोसेसिंग स्पीड काफी बेहतर है। यह स्मूथ और काफी तेज काम करता है। वहीं, इसमें 1TB हार्ड ड्राइव को शामिल किया गया है। लेकिन इसकी कमी पर ध्यान दें तो, इसमें आप 4K ब्लू-रे प्लेयर को नहीं चला सकते हैं।

बेस्ट फिटनेस ट्रैकर
Moov Now

कीमत : 5990 रुपये

फीचर्स:

  • वाटरप्रुफ : हां
  • एक्टिविटी ट्रैकिंग : हां
  • जीपीएस : हां
  • बैटरी लाइफ : 6 महीने
  • कम्पैटबिलटी : एंड्रॉयड / आईओएस

इसमें एक अच्छी बैटरी लाइफ दी गई है। साथ ही इसकी कीमत भी आपके बजट में हो सकती है। इसकी बैटरी लाइफ काफी अच्छी है जो 6 महीने की है। लेकिन इसमें काफी कम फीचर्स को ही शामिल किया गया है। वहीं, इसकी सबसे बड़ी कमी यह है कि इस फिटनेस ट्रैकर में स्क्रीन, हार्टरेट मॉनिटर, जीपीएस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स को शामिल नहीं किया गया है।

* यह खबर टेकरडार के इनपुट पर आधारित है|

यह भी पढ़ें:

टेलिकॉम कंपनियों ने पेश किये यूजर्स और छोटे व्यापारियों के लिए खास ऑफर

भारत में एप्पल के विस्तार की राह में रोड़ा बनेगी ट्राई की यह मोबाइल एप्लीकेशन!

एप्पल ने एंटी स्पैम आईफोन एप को मंजूरी देने से किया इनकार: रिपोर्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.