Move to Jagran APP

कंप्यूटिंग डिवाइसेज खरीदने का है सही समय, इन चीजों पर मिल रहे खास ऑफर्स

राउटर हो या कंप्यूटर, लैपटॉप हो या टैबलेट कंप्यूटिंग डिवाइसेज पर ऑनलाइन मिल रहे हैं कई ऑफर्स

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Fri, 22 Sep 2017 05:37 PM (IST)Updated: Sat, 23 Sep 2017 01:48 PM (IST)
कंप्यूटिंग डिवाइसेज खरीदने का है सही समय, इन चीजों पर मिल रहे खास ऑफर्स
कंप्यूटिंग डिवाइसेज खरीदने का है सही समय, इन चीजों पर मिल रहे खास ऑफर्स

नई दिल्ली। ऑनलाइन चल रही फेस्टिव सेल में कंप्यूटर डिवाइसेज पर कई अच्छी डील्स मिल रही हैं। इसके चलते यह कहा जा सकता है की अगर आप कंप्यूटिंग डील्स का इंतजार कर रहे थे तो यह खरीद का सही समय है। आइए जानें कुछ टॉप डील्स के बारे में:

loksabha election banner

Dell Vostro 3468 14-inch लैपटॉप:

Dell के इस लैपटॉप की कीमत ऑनलाइन 35,925 दी गई है। 5935 रुपये के डिस्काउंट के बाद यह आपको अमेजन पर 29,900 रुपये में मिल रहा है। इस प्रोडक्ट पर 1426 रुपये की नो कॉस्ट ईएमआई भी उपलब्ध है।

खास फीचर्स:

  • 2.4GHz इंटेल i3 - 7100U 7th Gen प्रोसेसर
  • 4GB DDR4 रैम
  • 1TB 5400rpm Serial ATA हार्ड ड्राइव
  • 14-इंच स्क्रीन, इंटेल HD ग्राफिक्स
  • विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम

Mi राउटर:

Mi राउटर की कीमत ऑनलाइन 1199 रुपये दी गई है। 300 रुपये के डिस्काउंट के बाद यह आपको फ्लिपकार्ट पर 899 रुपये में मिल रहा है। इस प्रोडक्ट को बजाज फिनसर्व कार्ड होल्डर्स नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

खास फीचर्स:

  • स्मार्ट एप कंट्रोल
  • 4 एक्सटर्नल एंटेना
  • टाइप: वायरलेस
  • 300 Mbps स्पीड
  • फ्रीक्वेंसी: 2.4 GHz

एप्पल 9.7 इंच iPad:

एप्पल आईपैड की कीमत ऑनलाइन 28900 दी गई है। 8000 रुपये के डिस्काउंट के बाद यह आपको अमेजन पर 20,900 रुपये में मिल रहा है। इस प्रोडक्ट पर 994 रुपये की नो कॉस्ट ईएमआई भी उपलब्ध है।

खास फीचर्स:

  • 8MP प्राइमरी कैमरा और 1.2MP फ्रंट फेसिंग कैमरा
  • 9.7-इंच (24.64 सेन्टीमीटर्स) LED बैकलिट डिस्प्ले, IPS टेक्नोलॉजी
  • IOS v10 ऑपरेटिंग सिस्टम
  • A9 चिप
  • 64-बिट, M9 Co -प्रोसेसर
  • 32GB इंटरनल मैमोरी
  • 32.4-watt लिथियम-पॉलीमर बैटरी

इसके अलावा भी ऑनलाइन कई कंप्यूटिंग डील्स उपलब्ध है। यह सही समय है जब आप अपनी नई डिवाइस प्लान कर लें।

यह भी पढ़ें:

फेसबुक, इंस्टाग्राम हैक करके फोन पर फिरौती मांग रहा सायबर जालसाज

जल्द ही फेसबुक से वीडियो हो जाएंगे ऑटोमैटिक डाउनलोड, जानें इस फीचर के बारे में

अब यूट्यूब पर देखें HDR क्वालिटी की वीडियोज, जारी हुआ नया फीचर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.